
– ओमप्रकाश और अखिलेश की गलबहियां, 2022 के समर में एक ओर नये समीकरण की आगाज
मौका, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस का था, दिन बुधवार, स्थान मऊ जिले के हलधरपुर के पास ढोलवन गांव । इस गांव में सुभासपा के महापंचायत का आयोजन किया गया। गवाह के रूप में ग्रामीण नर नारी की भारी भीड़ । मंच पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के थे । और यही सुभासपा अध्यक्ष राजभर सपा से गठबंधन की औपचारिक घोषणा किया।इसके पहले दोनों नेता एक ही प्लेन से बाबतपुर पंहुंचे ।
अखिलेश संबोधन
जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि – आज पूरे मैदान में चारो तरफ पीला और हरा रंग दिख रहा है। यह देख दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोग लाल पीला हो रहे होंगे। यह ओम प्रकाश राजभर जी अच्छी तरह से जान रहे हैं। जिस तरह से बंगाल में खेल हुआ है उसी तरह प्रदेश में खदेड़ा होगा। प्रदेश में अब जो गठबंधन हुआ है उससे भाजपा का सफाया होगा। भाजपा ने जो सपने दिखाए, झूठ बोलकर जनता को बरगलाया। अब झूठ बोलने वालों की कोई सजिश दलित और पिछड़े वर्ग वालों पर सफल नहीं होगा। कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को अनाथ छोड़ दिया गया। अब मेडिकल कालेज खोले गए। उद्घाटन कर दिया गया। पर्दा हटा तो अंदर कुछ भी मौजूद नहीं। अब लखनऊ वाले दिल्ली वालों के लिए और दिल्ली वाले प्रदेश के लिए झूठ बोल रहे हैं। किसान हितों को लेकर कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दुगना करने का वादा किया था। लेकिन फसल की जगह लागत दुगनी हो गयी। खेती अब फायदे का सौदा नहीं रही है। लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है। हक मांगने पर किसानों पर मंत्री के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी। मंत्री को अभी भी हटाया नही गया, आखिर जनता को कैसे मिलेगा न्याय?
बनारस – मऊ – आजमगढ़
बुधवार 12 बजे अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। सपा कार्यकारियों के जोश के साथ सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी स्वागत किया। यहां से दोनों का हेलीकॉप्टर करीब एक बजे ढोलवन गांव पंहुंच कर एक साथ दोनों मंच पर पहुंचे थे।यहां से अखिलेश आजमगढ़ पहुचकर रात बिताएंगे ।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
डाबर इंडिया के करवा चौथ विज्ञापन पर परम्परायों का मजाक,क्यों मांगना पड़ा बिना शर्त माफी
पाकिस्तान की जीत पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाना पड़ा महंगा, केस दर्ज ,स्कूल से भी बर्खास्त
गंगा घाट के सीढ़ियों पर जल रही है शव, आखिर गंगा में कहां से आया पानी…
पढ़िए ,शस्त्र लाइसेंस बहाली पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला
मंगलवार को भाजपा के 4 नए एमएलसी लेंगे शपथ
गंगा तीसरी बार उफान पर, शव जलाने में शुरू हुई परेशानी
लखीमपुर खीरी मामले में सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को निर्देश
हिरासत में आया आरोपी थाने से फरार,जानिए क्या है पूरा मामला
PM मोदी का ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ के जबाव में प्रियंका गांधी ‘फ्री इलाज’ का दांव
प्रधान मंत्री के सभा के पूर्व सपाइयों की धरपकड़ शुरू
हर हर महादेव उद्घोष से शुरू किया पीएम ने भाषण,काशीवासियों को दी पर्व की शुभकामनाएं