पेट्रोल और डीजल में दाम में 35 पैसे की वृद्धि हुई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.99 रुपए हो गई वहीं मुंबई में यह 114.81 रुपए प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल अब अंगद का पांव हो चुके है जो उखाड़े नहीं रहा या यूं मान ले कि ये लंका वाले हनुमान की पूंछ , कब तक बढ़ेगा ये किसी को नहीं मालूम। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन भी वृद्धि रही । लिहाजा तेल की रोजाना बढ़ती कीमतों को लेकर सभी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। कवि कुमार विश्वास ने अपने अंदाज़ में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट किया है।
कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा,
‘ओके तो आज रेट कितना है? कल का तो याद है, तेल भरवाया था।’
उनकी इस टिप्पणी पर 24 न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर अंशुमान शर्मा ने ट्वीट किया,
‘भैया आपके ट्वीट करते करते 20-25 पैसे और बढ़ गए होंगे। पेट्रोल डीज़ल के दाम नहीं हुए, शेयर बाज़ार हो गया हो जैसे।’
अब बारी रीट्वीट का था लिहाजा कुमार विश्वास ने लिखा,
‘ओह ऐसा? ये एक दिन के फर्स्ट हाफ में बढ़े हैं न..सुबह सुबह थोड़ा ज्यादा बढ़ते ही हैं। रात में थोड़ा कम बढ़ेंगे। ज्यादा चिंता मत करो। जोर से दो चार बार बोलो भारत माता की जय, काफी आराम पड़ेगा। आज़माया हुआ नुस्खा है, कई लोगों को आराम पड़ा है। भारत माता की जय।’
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
लखनऊ : बसपा के बागी 6 विधायक आज थामेंगे सपा का दामन
आज की रात भी जेल में गुजरेगी आर्यन की,समय से परवान (रिलीज आर्डर ) न आना बनी वजह
पुलिस की नई स्टाइल में पुराना शॉट, ठांय ठांय
रउरा सब लोगन के हमनी के हार्दिक अभिनंदन, स्वागत करत बानी जा।
माँ को है बेटी से हत्या का डर, जानिए पूरा मामला
अयोध्या के साकेत भूषण मंदिर में जलेगा श्रीराम दीपक , मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किया ” श्रीराम दीपक “