
वाराणसी । प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सभी 98 जिलों के जिलाध्यक्षो, जिला प्रभारीयों,प्रदेश की सभी 403 विधान सभा के प्रभारियों और प्रदेश के 6 क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रभारियों को भाजपा के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे। इस हेतु केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री 12 नवम्बर को सायंकाल यहां पहूँचेंगे और बड़ालालपूर स्थित टीएफसी में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या, डाॅ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल का भी मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।
बैठक की व्यवस्था की चुनिंदा कार्यकर्ताओं को
12 नवम्बर को टीएफसी में होने वाली 403 विधान सभा प्रभारियों की बैठक में व्यवस्था की दृष्टि से चुनिंदा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी है जिसमें विशिष्ट अतिथियों की जिम्मेदारी राकेश शर्मा एवं विक्रम सिंह बंटी को सौपी गयी है। इसी प्रकार बैठक में आने वाले लोगो के लिए आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी दिलीप सिंह पटेल एवं कमलेश कुमार को, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रभात सिंह एवं जेपी सिंह को, प्रोटोकॉल नवीन कपूर एवं शैलेष पांडेय को, वाहन व्यवस्था सुरेश सिंह एवं अशोक पटेल को, साजसज्जा की जिम्मेदारी संजय सोनकर एवं संदीप केशरी को, मंच व्यवस्था की जिम्मेदारी आत्मा विश्वेश्वर एवं प्रवीण सिंह गौतम को, मीडिया व्यवस्था नवरतन राठी एवं संतोष सोलापुरकर को सौपी गयी है । सोशल मीडिया की जिम्मेदारी शशी शेखर, विजय गुप्ता एवं कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को, भोजन व्यवस्था अमर नाथ यादव एवं संतबक्स सिंह को, रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी आशुतोष पाल एवं इंद्रभुषण चौधरी को, अतिथियों का तिलक, अंगवस्त्रम से स्वागत की जिम्मेदारी नम्रता चौरसिया एवं कुसुम पटेल को, अतिथियों के भ्रमण व्यवस्था की जिम्मेदारी (विश्वनाथ मंदिर के लिए) राहुल सिंह एवं जगदीश त्रिपाठी तथा (दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल) पर भ्रमण के लिए शिवशंकर पटेल एवं अनिल गुप्ता को सौपी गयी है।
दो सत्रो में चलेगी बैठक
दो सत्रों में चलने वाली इस बैठक का प्रथम सत्र अपरान्ह 2.30 बजे से प्रारंभ होगा जब कि दूसरा व समापन सत्र सायँ काल 5.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसका समापन रात्रि 8.30 बजे होगा ।
महिला मोर्चा करेगी अतिथियों का स्वागत
बैठक में आने वाले अतिथियों का तिलक, पुष्पवर्षा एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत करने की जिम्मेदारी काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, जिला अध्यक्ष विनिता सिंह एवं महानगर अध्यक्ष कुसुम पटेल के नेतृत्व में महिला मोर्चा की टीम को सौपी गयी है।
कार्यक्रम स्थल, यात्रा मार्ग एवं प्रमुख चौराहो पर लगेंगे 5 हजार झंडे एवं 1 हजार होर्डिंग
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के वाराणसी आगमन पर उनके स्वागत में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल टीएफसी तक, टीएफसी से भोजुबीर, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, कैंट से लहरतारा,मडुवाडीह पुल से बीएलडब्लू, सुंदरपुर से नरिया लंका, रविदास गेट से अमेठी कोठी मार्ग को पार्टी के 5 हजार झंडो एवं गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत व अभिनंदन में 1 हजार होर्डिंग्स से सजाया जा रहा है।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
वाराणसी : संगठनात्मक कार्यो की रुपरेखा तय करेंगे अमित शाह, देंगे जीत का मंत्र
क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश
व्रती महिलाओं ने दूसरा अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामनाएं की
वाराणसी : दो दिन के प्रवास पर 12 नबम्बर को काशी में होंगे गृह मंत्री
कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन
इन्नोवेस्ट ( इन न्यूज) ने लीला प्रेमियों को घर बैठे दिखाया नाग नथैया
निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए