चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 13 अगस्त
बिना एमआरपी लिखा हुआ सामान क्यों लें। एक तरफ जागरूकता अभियान चलाकर ग्राहकों को एमआरपी पर सामानों की खरीदारी करने के लिए कहा जा रहा है। वही दूसरी ओर मास्क पैकिट पर कोई भी एमआरपी नहीं लिखी और 40 से लेकर 200 रुपये तक मास्क बाजारों से लेकर सड़क के किनारे लगाकर बेचा जा रहा है। चौक निवासी मुन्नी देवी का कहना है कि मास्क पैकिट पर एमआरपी ही नही लिखा है। फिर क्यों बेचा जा रहा है। इस पर किसी अधिकारियों का ध्यान नही जाता और टीवी चैनलों पर जागो ग्राहक जागो का विज्ञापन धड़ल्ले से चलता है लेकिन काम कुछ नही होता। जनता तो जाग उठी है पर अब सम्बंधित विभाग व आलाधिकारियों को जागना होगा। इस कोरोना महामारी में एक दूसरी की मदद करें न कि उनके पॉकिट में रखा पैसे पर डाका डाले।
न जाने क्यों बेटे ने कूदा गंगा में
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 13 अगस्त
ना जाने क्यों गंगा में छलांग लगा दिया बेटा। विश्वसुंदरी पुल से दोपहर में मुगलसराय पटेल नगर निवासी रोहित श्रीवास्तव 32 ने गंगा में कूद गया। जबकि पुल के नीचे मछली पकड़ रहे मछुआरों ने तत्काल युवक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर लंका पुलिस पहुंचकर युवक को ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लंका पुलिस के अनुसार युवक के पास से एक काला बैग मिला है। जिसमें बाइक की चाबी व कुछ कागज था। कागज होने पर परिजन व स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों की माने तो युवक 10 दिन से लापता चल रहा था। जिसकी सूचना परिजन ने सिगरा थाने में दी है साथ ही युवक किसी चैनल का रिपोर्टर पद पर रह चुका है। देखने वाली बात यह है कि 10 दिन से लापता युवक को किसी ने गंगा पुल से फेंका है या खुद ही छलांग लगाया है। यह तो जांच का विषय है।
मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 13 अगस्त
हत्या के प्रयास के मामले में फरार एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी पिसौर पुल भरथरा गांव से हुई है। पकड़ा गया आरोपी का नाम कौशल यादव है। आपको बता दें कि 6 तारीख को रात्रि साढ़े आठ बजे भट्ठी गांव में कौशल यादव व उसके पांच साथियो ने ककरहियां गांव निवासी रंजीत पटेल को मामूली बात पर लाठी डंडो से मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था। जिसका उपचार अभी ट्रामा सेंटर बीएचयू लंका में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार रंजीत की हालत चिंताजनक है। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे पांच नामजद समेत एक अज्ञात हमलावरो में कौशल मुख्य आरोपी था। पुलिस ने पांच नामजदो में अजय व धनंजय को जेल भेज चुकी है। वही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फरार मास्टर माइंड कौशल यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने से ककरहियां गांव के लोगो मे न्याय की झलक दिख रही है। लोहता पुलिस ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य दो अजित व पिंटू की तलाश के लिए लगातार दबिश जारी है ।