बाहुबली विधायक ने वीडिओ वायरल कर शासन व प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जान का खतरा
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
पिछले कुछ दिनों से यूपी सरकार द्वारा कसे जा रहे शिकंजे से भयभीत भदोही जनपद के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा नें आज सोशल मीडिया पर एक वीडिओ वायरल कर के खुद के साथ ,अपने बेटे और 8 महीने की गर्भवती बहू को जान का खतरा बताया वीडिओ में विधायक ने कहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए उन्हें, उनकी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी फसाया जा रहा है क्योंकि वह एक ब्राह्मण है इसलिए उनके साथ द्वेषपूर्ण करवाई शासन व प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। वीडियो में विधायक ने पुलिस पर फर्जी मनमाने ढंग से CJM के यहां जाके 164 का बयान कराने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मै ब्राहमण हूं और चार बार से विधायक हूँ आगे जिला पंचायत चुनाव हैं यहां से मैं चुनाव ना लड़ सकूँ बल्कि बनारस का कोई बाहुबली आकर चुनाव लडे इसलिए यह साज़िश रची जा रही है।
पदयात्रा निकाल स्कूल फीस माफी की उठाई मांग
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
कोराना संकट के दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस वसूली के खिलाफ फीस माफी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज ने क्लास नो फीस के नारे के साथ सामनेघाट से लेकर जिला मुख्यालय तक पदयात्रा निकाला । इस दौरान मुस्तैद लंका पुलिस ने पदयात्रा लंका चौराहे पर ही रोक दिया और जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन कार्यकर्ताओं से जिलाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन देकर ले लिया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोग अभिभावकों को जागरूक करना चाहते हैं कि इस लाकडाउन में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है जिसमें दो वक्त की रोटी बहुत मुश्किल से मिल रही है ऐसे समय में फिस दे पाना बहुतों के लिए मुश्किल हो रहा है हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि फीस माफी कर अभिवावकों को राहत पहुंचाने का काम करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन यादव, सागर यादव, छात्र नेता अनिल यादव ,सुनील ,रविदास ,राधेश्याम यादव गप्पू, रोहित यादव राहुल यादव विधायक ,जतिन यादव मनोज यादव लालू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
दास्ताने भ्रष्टाचार
स्मार्ट मीटर + स्मार्ट मंत्री + स्मार्ट बडका बाबू = स्मार्ट घोटाला
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
लखनऊ 13 अगस्त आज हम अपने पाठको को दास्ताने घोटाला स्मार्ट मीटर बताने जा रहे है कि किस तरह से अवैध रूप से नियुक्ति अनुभवी बडका बाबूओ के भ्रष्टाचार की सजा उत्तर प्रदेश की जनता को भुगतनी पड रही है और वो संख्या व तारीखे भी अपने पाठको के सामने रखेगे और बताएगे कि किस तरह से स्मार्ट मीटर के नाम पर यह लूट का खेल प्रदेश की जनता के साथ हुआ तारीखो और सबूतो के साथ इस स्मार्ट घोटाले की नीव पूर्व बडकाबाबू आलोक कुमार के समय हुई तारीख थी 8 अगस्त 2017 जब उदय योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने के काम के लिए बिना टेण्डर के EESL और UPPCL के अधिकारीयो के बीच एक मीटिग होती है और फिर फरवरी 2018 मे पूरे प्रदेश के चुनिंदा शहरो पूर्वाचल के इलाहाबाद गोरखपुर व वाराणासी, दक्षिणाचल के झाँसी मथुरा मध्याचल के फैजाबाद ,बरेली व लेसा( लखनऊ) के शहरी इलाको पश्चिमाचल के मुरादाबाद मेरठ सहारनपुर वा केस्को के कुछ शहरी हिस्सों पर 10 लाख स्मार्ट मीटर व उसके साथ साथ मीटर केबिल लगने की सहमति बनती है और फिर लखनऊ में बिना किसी नियम कानून के L&T मीटर लगाने का काम शुरु कर देती है यानि कि घोटाला स्मार्ट मीटर शुरु एक बात जो पाठकों के बताना आवश्यक है कि यह पाॅचो कम्पनीया स्वयत है यानि आटोनोमस इनका प्रबंधन अलग-अलग होता है और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन इन सभी कम्पनीयो में समन्वय स्थापित करने वाली संस्था है जिसमे बैठे अनुभव हीन बडकाबाबूओ यह एक छोटा सा दखल अन्दाजी का नमूना है जिसे त्योहार के दिन प्रदेश की जनता ने झेला है बडकाबाबू लोग मस्त जनता त्रस्त खैर अब बात करते हैं स्मार्ट मीटर समझौते की जो कि अप्रैल 2019 तक किसी भी डिस्काम और EESL के बीच नही हुआ था होता भी कैसे ना तो कोई निविदा निकाली गयी थी और काम शुरु हुए कई महीने हो गये थे जिसका सबूत अधिशाषी अभियन्ता द्वारा दर्ज FIR है जिसकी कापी प्रगति यात्रा मासिक पत्रिका के पास मौजूद है बात आती है मीटर की जिसका उत्पादन जीनस नामक कम्पनी कर रही है यह कम्पनी की जमानत राशी केस्को खराब उत्पाद होने की वजह से पहले ही जब्त कर चुकी थी और जिसका सबूत उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे उपभोक्ता सरक्षण उत्थान समिति के द्वारा दायर जनहित याचिका मे लगाया गया है परन्तु इतना सब हो जाने के बावजूद भी इन भ्रष्टाचारियों की नींद नही खुली और बिना केबिल के पुराने मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाने का काम बदस्तूर जारी है और सबसे मजे की बात तो यह है कि इन सब पर कोई भी अधिकारी का नियंत्रण नही है अगर किसी उपभोक्ता का बिजली का बिल नहीं जमा है और उस उपभोक्ता का कनेक्शन स्मार्ट मीटर के द्वारा है तो लाइन काटे के लिए अधिशाषी अभियन्ता L&T को कहेगा फिर उस उपभोक्ता का कनेक्शन काटा जाएगा और अगर सप्लाई चालू करनी है तभी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी यानि कि अब सारा नियंत्रण L&T के अनुभवहीन कर्मचारियों के हाथो मे है जिसका परिणाम 12अगस्त जन्माष्टमी के दिन पूरे प्रदेश के लाखो उपभोक्ताओ को भुगतना पडा । EESL और L&T दोनो कम्पनीयो के अधिकारीयो को हटा कर कम्पनीयो ने इतने बडे काम पर पर्दा डाल कर इतिश्री कर ली।
साभार चंद्रशेखर सिंह
लोकदल कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौ सुनील सिंह के निर्देश पर किसानो,मजदूरो,बेरोजगारो की ज्वलंत समस्याओं के समाधान और प्रदेश मे बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के साथ अस्पतालो मे इलाज के दौरान की जा रही लापरवाही सहित अन्य 12 सूत्रीय मांग को लेकर आज पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय सचिव अखिलेश सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय के नेतृत्व मे उप जिलाधिकारी राजातालाब के कार्यालय मे प्रतिनिधि तहसीलदार को विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। पहली मांग में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानो को दिये जा रहे 06 हज़ार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप मे यह वास्तव मे किसानो का अपमान है। किसानो को अधिकार चाहिये खैरात नही। इस लिए किसानो को महगाई के हिसाब से समर्थन मूल्य को आधार बनाया जाये ताकि किसान आत्म निर्भर बन सके। और किसानो को 10 हज़ार रुपये मासिक पेंशन दिया जाये।
2-किसानो को मुफ्त विजली,पानी और सस्ती दर पर डीजल,खाद, उपलब्ध कराया जाये।
3-उत्तर प्रदेश मे बाढ़ मे जलमग्न होने से बर्बाद हो चुकी फसलो और डूब क्षेत्र व मैदानी क्षेत्रो के गरीबो,किसानो के नष्ट हो चुके कच्चे,पक्के,जर्जर भवनो का आकलन सत्यापन कर तत्काल मुवावजा धनराशि उपलब्ध कराया जाये।
4-उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरो और अन्य समस्त श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गाव गाव मे लघु व कुटीर उद्दयोग लगा कर पंचायत स्तर के 200 परिवारो को रोजगार मुहैया कराया जाये।
5-उत्तर प्रदेश मे निजी क्षेत्र की फसल विमा कम्पनियो की न्यायीक जाँच कराई जाये।
6-देश व प्रदेश मे कांट्रेक्ट फार्मिँग(ठेका खेती) पर तत्कालीन पीएम नेहरु जी के प्रस्ताव का विरोध किसानो के मशीहा लोक दल के संस्थापक चौ चरण सिंह जी द्वारा किये जाने पर इसे रद्द कर दिया गया था। इस ठेका खेती से सिर्फ अडानी,अंबानी को फायदा होगा।इस तरह के किसान विरोधी प्रस्ताव पर तत्काल रोक लगाई जाये।
7-उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगारो जो 25 वर्ष की उम्र पुर्ण कर चुके हो को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह तब तक दिया जाये जब तक उन्हे नौकरी नही मिल जाती है। 40 वर्ष पुर्ण कर चुके बेरोजगारो को आजन्म 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाये।
8-उत्तर प्रदेश मे कोविड 19 विमारी के दौरान अपनी जान जोखिम मे दाल कर कोरोना संक्रमितो की जिन्दगी बचाने वाले चिकित्सको,पुलिस विभाग के जवानो,सफाई आदि कर्मचारीयो को सरकार एक या दो माह अतिरिक्त बेतन प्रदान करे।
और निजी क्षेत्र के कोविड अस्पतालो मे 50 प्रतिशत बेड आरक्षित कर के कोरोना मरीजो का निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था कराई जाये।
9-कोविड 19 संक्रमण से मृत सभी पत्रकारो व गैर पत्रकारो के आश्रित को 50 लाख रुपये का मुवावजा और किसी एक सदस्य को नौकरी दिया जाय।
10-चाईना की समस्त वस्तुओ पर सरकार द्वारा 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स लगाया जाय।
11-कलिका धाम सेतू का अवरुद्ध कार्य को तत्काल चालू कराया जाय।
12-प्रस्तावित तहसील सेवापुरी को अविलंब तहसील घोषित किया जाय।
पौधरोपण कर ग्रामीणों को किया जागरूक
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा जिला युवा समन्वयक अधिकारी निखिल गुप्ता के निर्देशानुसार आज बड़ागांव थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में पौधरोपण अभियान चलाया गया।इस दौरान ग्रामीणो ने कई फलदार ,छायादार और औषधि वाले पौधे लगाए साथ ही इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका दीक्षा सिंह ने पौधों की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि पौधे मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है जिस तरह पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है उसके कारण आने वाले समय में संकट और बढ़ेगा। खुशहाल जीवन और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण का व्रत हम सबकी जिम्मेदारी है इस मौके पर समाजसेवी चंदेश्वर सिंह, यूथ प्रेसिडेंट नागेश्वर सिंह ,हर्ष चौधरी लेखपाल,विजेश्वर सिंह ,शीतल सिंह, प्रदीप मौर्या, आदि लोग मौजूद थे
डोर टू डोर काम कर रहे शिक्षक व शिक्षामित्रों को कोरोना वारियर्स घोषित करने की उठी मांग
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/13अगस्त
कोरोना संकट के दौरान शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों द्वारा नगर क्षेत्र में जाकर डोर टू डोर वायरस से संक्रमित परिवार को आई वर मेक्टिन दवा वितरण का कार्य संपादित करने के दौरान शिक्षकों के सुरक्षा को देखते हुए जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ सनत सिंह ने शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के लिए आवश्यक किट की मांग करते हुए ड्यूटी में लगे हुए सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों को भी कोराना वारियर्स घोषित करने की मांग की है। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान स्थिति में संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें आवश्यक सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया जाना जरूरी है क्योंकि उक्त भयावह स्थिति को देखते हुए भी शिक्षक व शिक्षामित्र पूरे ईमानदारी से अधिकारियो द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे है। वर्तमान समय में स्थिति चिंताजनक ही नहीं चुनौतीपूर्ण भी है और ऐसे समय शिक्षक व शिक्षामित्र द्वारा साहस व पूरी निष्ठा से कोरोनावारियर्स के रूप में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत डोर टू डोर जाकर दवा वितरण का कार्य संपादित किया जा रहा है उनकी सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए उन्हें संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक कीट इत्यादि की व्यवस्था भी प्रदान किया जाना आवश्यक है। ड्यूटी क्षेत्र में स्थानीय किसी कर्मचारी की ड्यूटी न लगाए जाए जाने से उन्हें डोर टू डोर सम्पर्क करने में कठिनाइयां हो रही है। संघ की मांग है कि आवश्यक सुरक्षा कीट प्रदान करते हुए शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को भी कोरोनावायर्स घोषित किया जाना चाहिए