खबरें फटाफट -रोज 9am

खबरें फटाफट -रोज 9am

आर्यावर्त

आयकर – दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर प्रधानमंत्री ने तीन बड़े कर सुधारों की घोषणा की निर्धारण ( फेसलेस असेसमेंट) और अपील ( फेसलेस अपील) व करदाता अधिकार पत्र ( टैक्सपेयर्स चार्टर) के लागू होने से कर दांतो को आयकर डॉक्टरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
बिजली गुल मामला – up के मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर स्मार्ट मीटर के बिजली गुल मामले पर STF से जांच करने के निर्देश के बाद जांच शुरू किया गया । जांच रिपोर्ट 3 दिन में आएगी ।
निधन – जेके सीमेंट समूह के चेयरमैन यदुपति सिंघानिया 67 वर्षीय की उम्र में बृहस्पतिवार को सिंगापुर में निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार थे कंपनी को व्हाइट सीमेंट की श्रेणी में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचाने वाले सिंघानिया 2004 में समूह के सीईओ बने थे।
सुप्रीम कोर्ट की इजाजत– सुप्रीम कोर्ट ने कहा जो गाड़ियां 31 मार्च तक बिक्री के बाद ई वाहन पोर्टल पर दर हुई है या जिनका अस्थाई पंजीकरण हुआ है उनका पंजीकरण कराया जा सकता है इससे पहले बी एस 4 गाड़ियों के पंजीकरण पर रोक लगा दिया गए थे।
शांति समझौता – इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए इससे जहां एक तरफ भारत को बहुत बड़ा फायदा होगा वही इस शांति से चीन और पाकिस्तान को जबरजस्त झटका लगा है।
मिग 21की उड़ान- रूस निर्मित मिग 21 बाइसन एकल इंजन वाला सिंगल सीटर लड़ाकू विमान है जो वर्षो से भारतीय वायुसेना की रीढ़ है पूर्वी लद्दाख में एयर बस से सीमा के करीब उड़ान भरी
कोरोना – पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 66,999 लोगों में वॉइस की पुष्टि हुई है कुल संक्रमितों का आंकड़ा 23,96,637 हो गया । महंथ नृत्य गोपाल दास भी कोरोना संक्रमित
यूपी बोर्ड कलेंडर – कल जारी हुए यू पी बोर्ड के शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होंगे, फरवरी में एडमिड कार्ड आ जायेंगे।
जान का खतरा – ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने पुलिस और सरकार पर निशाना साधते हुए उनकी जान को खतरा बताया है

भोले की नगरी

तिरंगा – तिरंगा मास्क बेचना और लगाना अपराध है ऐसा करने से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है ,एक वकील के शिकायत पर ADG ने निर्देश जारी किया।
निगम पर जुर्माना – NGT ने कूड़े के हीवाहवाली के कारण 30 लाख का जुर्माना लगाया ।ये जुर्माना नगर निगम पर 10 लाख ,रामनगर व गंगापुर पर दो दो लाख रुपये प्रति माह का है ।
कब मिलेगा निजात– बरसात में नगर निगम की पोल खोल दी है जल भराव और गंदे पानी से लबालब सड़को के चलते आम जनता के आने जाने में हो रही परेशानी
आंखें हुई नम – शहीद जिलाजीत की अंतिम दर्शन में उमड़ी भीड़ सबकी आंखें रहे नम वही 24 घंटे बीतने के बाद अफसरों के ना पहुंचने पर हुआ जबरदस्त विरोध
भटकता पति – नरिया निवासी जिसकी पत्नी का निधन इलाज के दौरान 9 अगस्त को हो गया शव के लिए कई दिनों तक भटकता रहा पति
मिली छात्रवृति– पहाड़ी गांव के फुटबालर पूजा कुमारी को पंजाब के नामचीन यूनिवर्सिटी लवली से स्कॉलरशिप मिली है छात्रवृत्ति से शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई के साथ यूनिवर्सिटी के टीम में सदस्य भी होगी पूजा कुमारी
लूटपाट – लंका थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर कालोनी मे किराए पर रहने वाले बी एन दूबे के घर मे घुसकर चोरों ने लूटपाट की और छोटे बेटे के चोरी का विरोध करने पर उसको कूंच कर मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!