अपराध चक्रव्यूह  – शाम 5 बजे तक की घटनाएं

अपराध चक्रव्यूह – शाम 5 बजे तक की घटनाएं

स्वतंत्रता दिवस के लिए चौकसी 
@चक्रव्यूह  / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

15 अगस्त को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है। शहर में एलर्ट जारी करते हुए जगह–जगह चेकिंग की जा रही है । शहर के सडकों संग बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही  ट्रेनों जांच पड़़ताल जारी है । देर रात चेकिंग अभियान के तहत  ढाबे पर निशाना साधा गया । एसएसपी के अनुसार उनकी फ़ोर्स पूरी तरह से एलर्ट हैं और सभी महत्वपूर्ण स्थलों के साथ भीड़़ वाले इलाके में पूरी नजर रखी जा रही है ताकि कहीं कोई गड़़बडी  न हो।  सबसे ज्यादा संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों के वाहन और उनकी तलाशी  के साथ आवश्यक पूछताछ भी की जा रही है ।

वाह रे मंत्री जी नेता को कुर्सी, नेशनल महिला खिलाड़ी को जमीन
@चक्रव्यूह  / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

मोदी सरकार ने भले ही महिलाओं के सम्मान में रोज कसीदे गाये लेकिन उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में उन्हीं के मंत्री को महिलाओं के सम्मान से कोई सरोकार नहीं है यही नहीं ये महोदय नए भी भूल गए की ये वो महिलायें है जो खेल की अपनी प्रतिभा से अपनी और अपने देश का मान बढ़ाया है।  मंत्री महोदय ने  महिला खिलाड़ियों के सम्मान और समस्या निदान के नाम पर चौपाल लगायी और उन्हें बैठने के लिए जमीं पर बिछी दरी दी गयी , जबकि मंत्री के अलावा ग्राम प्रधान से लेकर भाजपा कार्यकर्ता कुर्सी तोडा रहे थे । मामला सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से जुड़ा है जिनके द्वारा कल गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के सिंहपुर गांव में कबड्डी की नेशनल खिलाड़ियों और खेलो इंडिया के तहत चयनित खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया था । मंत्री ने खुद इस आयोजन की फोटो ट्वीट कर मामले को सामने लाया है।

एडीजे के घर को चोरों ने खंगाला,उड़ाया लाखों का सामान 
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

 क्षेत्र में बदमाशो का बोलबाला है तभी तो लगातार चोरी,हत्या,लूट सहित घटनाएं को अंजाम देते आ रहे है। बिहार भभुआ में एडीजे पद पर तैनात संदीप मिश्रा के बन्द घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकदी सहित लाखों का सामान उड़ दिया। मामले की जानकारी उनके घर लौटने के बाद हुई। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट इलाके में स्थित बालाजी नगर  कॉलोनी में रहने वाले संदीप मिश्रा भभुआ जिला कोर्ट में एडीजे पद पर कार्यरत हैं। लॉक डाउन के दौरान इन्होंने ने 20 मई को भभुआ लेते गये। इस बीच घर में ताला बंद देख चोर निशाना बनाते हुए हजारों रुपये नकद और दो लाख अधिक का जेवरात उठा लें गये। घर मे चोरी होने की जानकारी गुरुवार की रात उनके घर पहुंचने पर हुई। मौके पर लंका पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना किये। चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे घुसे और छत के रास्ते से भाग निकले।

लंका में हुआ रावण राज, नही थम रही चोरी,छिनैती व हत्या जैसी घटनाएं
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

बदमाशों ने  घटना को अंजाम देने में बाधा बन रहे युवक की हत्या करके घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लंका थाना क्षेत्र के इंद्रानगर कॉलोनी में मीरा राय के मकान में दो किराएदार  ब्रह्मानंद दूबे व अंतिम दूबे काफी लंबे समय से रहते हैं। उसी मकान को देर रात बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने अंतिम दूबे के रूम से सटे किचन की दीवार तोड़कर घर में घुसे। बदमाश घर में घुसते ही सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। इसी दौरान विशाल ने बदमाशों को देखा और विरोध करने लगा। विरोध करता देख बदमाशों ने किसी भारी वस्तु से विशाल के सिर पर वार करते ही विशाल जमीन पर लहूलुहान होकर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व गिरफ्तारी का दावा कर रही है। 
 कमरे में खून व सामान बिखरा पड़ा
 बदमाशों ने दीवार तोड़कर घर में घुसे और विरोध करने पर विशाल के सर पर भारी वस्तु से वार कर दिया। विशाल लहूलुहान होकर कमरे में गिर गया। बदमाशों ने मौका देख घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को विशाल का कमरा खून से सना मिला और सामान बिखरा पड़ा हुआ था।  अंदाजा लगाया जा रहा है कि विशाल व बदमाशों के साथ झड़प भी हुई थी। जिससे विशाल को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।
 अधिकारियों का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी
घर में हुई डकैती लूटपाट व हत्या की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई। मौके पर एसएसपी अमित पाठक व एसपी सिटी ने घटना स्थल पहुँचकर जांच पड़ताल किया और दावा किया बहुत जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।हत्या व लूटपाट के मामले में पहुंची फॉरेंसिंग टीम ने जांच में बीयर की बोतल, देसी शराब की बोतल और चमड़े की चप्पल मिली है। टीम ने सभी को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा।
 मां और भाभी कमरे में सो रही थी
 घर में घुसे बदमाशों ने सभी किरायेदार कमरों के दरवाजे बंद कर दिया। जिससे मृतक की मां अर्चना व भाभी सो रही थी। सोने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया।मृतक के पिता ब्रह्मानंद दूबे के दो बेटे हैं । जिसमें विशाल सबसे छोटा था और बहुत जल्द हाई कोर्ट में टाइपिस्ट पद मिलने वाला था। 
लंका पुलिस पर उठते सवाल
 लंका क्षेत्र में चोरी, छिनैती व हत्या जैसी विभिन्न घटनाओं को बदमाश लगातार अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है कि सुस्त होने का परिचय दे रही है। लगातार घटना से लंका क्षेत्र में लोगों में भय व्याप्त हो गया है।लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।पुलिस की इस कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़ा किया है आखिर क्यों नहीं बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर सजा देने का काम कर रहे हैं।

मास्क पर एमआरपी नही
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

बिना एमआरपी लिखा हुआ सामान क्यों लें। एक तरफ जागरूकता अभियान चलाकर ग्राहकों को एमआरपी पर सामानों की खरीदारी करने के लिए कहा जा रहा है। वही दूसरी ओर मास्क पैकिट पर कोई भी एमआरपी नहीं लिखी और 40 से लेकर 200 रुपये तक मास्क बाजारों से लेकर सड़क के किनारे लगाकर बेचा जा रहा है। चौक निवासी मुन्नी देवी का कहना है कि मास्क पैकिट पर एमआरपी ही नही लिखा है। फिर क्यों बेचा जा रहा है। इस पर किसी अधिकारियों का ध्यान नही जाता और टीवी चैनलों पर जागो ग्राहक जागो का विज्ञापन धड़ल्ले से चलता है लेकिन काम कुछ नही होता। जनता तो जाग उठी है पर अब सम्बंधित विभाग व आलाधिकारियों को जागना होगा। इस कोरोना महामारी में एक दूसरी की मदद करें न कि उनके पॉकिट में रखा पैसे पर डाका डाले।

गायब हुई चर्चित विधायक विजय मिश्रा की एमएलसी पत्नी 
@चक्रव्यूह  / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके से रहस्यमय स्थिति  में चर्चित विधायक विजय मिश्रा की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा लापता हो गईं। इसकी सूचना मिर्जापुर पुलिस को  एमएलसी के गनर ने दी। जानकारी के बाद  प्राथमिकी दर्ज करा कर खोज जारी की गयी है । बताते चले  विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं। और आज ही मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किये गए है उनकी पत्नी मिर्जापुर सोनभद्र क्षेत्र से विधानपरिषद की सदस्य हैं। इन दिनों विधायक और उनकी पत्नी चर्चा में है क्योकिं इन दोनों पर एक पट्टीदार द्वारा जबर ज़मीन हथियाने का  मुकदमा दर्ज कराया है जिसके बाद विधायक ने बुधवार को ही अपनी जान को पुलिस से खतरा बताते हुए एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी।

युवा पत्रकार ने की खुदकुशी 
@चक्रव्यूह  / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

टीवी चैनल से जुड़े रोहित श्रीवास्तव ने कल विश्वसुंदरी पुल से गंगा में कूदकर जान दे  दी। मौके पर मिले बैग में बाइक की चाबी और कागजात मिले। बैग से मिले चार पेज के सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक के भाई ने एक महिला दोस्त पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है लेकिन सुसाइड नोट में महिला दोस्त के बारे में तारीफ है। काफी कर्ज होने से वह हताश और निराश मृतक ने  मां, पिता, भाई, बहन, दोस्तों से माफी भी मांगी है।  बताया जा रहा है कि कारोबार के सिलसिले में 20 लाख रुपये कर्ज था जिसके कारण ज्यादा परेशान था।

आखिरकार पांच दिन बाद पति को मिला पत्नी का शव 
@चक्रव्यूह  / इन्नोवेस्ट / 14 अगस्त

26 वर्षीय पत्नी के शव के लिए कोई पति यदि अस्पताल और थाने का चक्कर काटे और लम्बे जद्दोजेहाद के बाद पांच दिन बाद शव हासिल हो तो सिस्टम पर प्रश्न तो लाजिम ही है। मामला बीएचयू अस्पताल का है नरिया निवासी संतोष के पत्नी का शव अस्पताल द्वारा यह कहकर नहीं दिया गया कि उसकी कोरोना से है। संतोष को पत्नी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी  मौत के बाद 11 अगस्त को मिली जबकि मौत 8 अगस्त को हुआ था । बीएचयू मोर्चरी कर्मचारी मामले में पुलिस की कार्रवाई  की बात कह रोज वापस किया जाता रहा । इधर संतोष पत्नी के शव के लिए बीएचयू से लेकर थाने का चक्कर काटता रहा। कल देर रात पति ने पत्नी का अंतिम विदाई किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!