@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
भारतीय राष्ट्रध्वज’ करोडों भारतीयों के लिए अस्मिता का विषय है; कुछ अपवाद छोड अन्य किसी भी बात के लिए इसका उपयोग करना कानूनन संज्ञेय और अप्रतिभू (गैरजमानती) अपराध है । ऐसा होते हुए भी इस संवेदनशील विषय को गंभीरता न लेते हुए एमेजॉन, इंडियामार्ट, फेमअसशॉप, मिंत्रा, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग जालस्थलों पर कोरोना का संसर्ग रोकने के लिए १५ अगस्त के निमित्त भारतीय राष्ट्रध्वज के रंगवाले मास्क बनाकर उनकी विशाल मात्रा में बिक्री की जा रही है । उनपर राष्ट्रध्वज के अनादर के प्रकरण में अपराध प्रविष्ट कर कानूनन कार्यवाही करनी चाहिए । इसके साथ ही ऐसे मास्क की बिक्री, उत्पाद और वितरण नहीं होगा, इस दृष्टि से शासन को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए, ऐसी मांग ‘सुराज्य अभियान’ उपक्रम के निवदेन के माध्यम से हिन्दू जनजागृति समिति ने मा. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से की है । राष्ट्रध्वज कोई सजावट की वस्तु नहीं है । इस प्रकार के मास्क का प्रयोग करने पर छींकना, थूक लगना, अस्वच्छ होना और अंत में कचरे में डालना इत्यादि के कारण राष्ट्रध्वज का अनादर होगा । ऐसा करना ‘राष्ट्रीय मानचिन्हों का गलत प्रयोग रोकना कानून 1950’, कलम 2 और 5 के अनुसार; इसके साथ ही ‘राष्ट्र प्रतिष्ठा अनादर प्रतिबंध अधिनियम 1971’की धारा 2 के अनुसार व ‘बोधचिन्ह व नाम (अनुचित उपयोग पर प्रतिबंध) अधिनियम 1950’ ये तीनों कानून के अनुसार दंडनीय अपराध है । इसलिए हमारी मांग है कि शासन इस पर कठोर कार्यवाही करे । हिन्दू जनजागृति समिति गत 18 वर्षों से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान चला रही है । राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा वर्ष 2011 में मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट की गई थी । उस पर निर्णय देते हुए सरकार को निर्देश दिए थे कि ‘सरकार राष्ट्रध्वज का होनेवाली विडंबना और उसका अनादर रोके ।’
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुनकरों ने बनाया तिरंगा साड़ी ,मूल्य 10 हजार
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
काशी के बुनकरों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास तरह की तिरंगा साड़ियां तैयार की है। ये रेशमी तिरंगा साड़ियों पर भारत के नक्शे के साथ ही चाइना बॉयकॉट का संदेश भी लिखा है। हथकरघे पर बनी तिरंगा बनारसी साड़ी की बाजार में खासी डिमांड है। कोरोना काल में मनाए जाने वाले 74 वें स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के साथ ही खुद के ठप पड़े व्यवसाय में जान डालने के लिए बनारस के हुनरमंदों ये साड़ियां तैयार की है।साड़ी की डिजाइन करने वाले सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि साड़ी को बनाने की असली वजह ठप पड़े व्यवसाय में रंग भरने के साथ ही लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने की थी। स्वतंत्रता दिवस पर इस तिरंगे साड़ियों की खूब डिमांड है। ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी इसके कई कद्रदान इसे खरीद रहे है इस तिरंगे साड़ी की कीमत 10 हजार रुपये है। बुनकरों ने हथकरघे पर एक महीने मेहनत कर इस साड़ी को तैयार किया है। इस साड़ी की एक खास बात और है कि इस साड़ी को भारतीय कटान,भारतीय टिसू और गोल्डन जरी का प्रयोग किया गया है।आजादी के 74 साल बाद अब भारतीय बाजारों से चीनी उत्पाद के बहिष्कार की आवाज तेज हो गई है। इस स्वतंत्रता दिवस पर चाइनीज सामानों से आजादी के लिए काशी के बुनकरों ने भी जंग का एलान कर दिया है। चाइनीज रेशम के बजाय अब बुनकर भारतीय रेशम का इस्तेमाल कर बनारसी साड़ी तैयार कर रहे है।
live मारपीट
https://youtu.be/KmHsM-ZAUws
जिलाधिकारी ने आइवरमैक्टीन की गोलियां वितरण का दिया विवरण
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
जिलाधिकारी के निर्देश पर पिछले 09 अगस्त से जनपद के सभी क्षेत्रो में घर-घर सम्पर्क कर आइवरमैक्टीन की गोलियां निःशुल्क वितरित की जा रही है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने 13 अगस्त,तक वितरण किए गए दवाइयों का विवरण देते हुए बताया कि गुरुवार तक कुल 53,042 व्यक्तियों के लिये 4,24,226 गोलियाँ वितरित की गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36129, सिविल डिफेन्स द्वारा 8318, आई0सी0डी0एस0 द्वारा 3500, ग्राम विकास विभाग द्वारा 2000, आपूर्ति विभाग द्वारा 1418, बेसिक शिक्षा द्वारा 1450, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 340, अपर जिला मजिस्ट्रेट स्तर से 87 व्यक्तियों को यह दवा वितरित की गयी है। साथ ही बताया कि विभिन्न विभागों को प्रशिक्षण देकर इस दवा के निर्धारित खुराक इत्यादि के बारे में बताया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि दवा वितरण के समय व्यक्ति को इसके निर्धारित खुराक इत्यादि के बारे में सही जानकारी प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं तथा 02 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना है। कोविड-19 के अन्तर्गत किये जा रहे सर्विलान्स अभियान में विगत 16 जुलाई से चल रहे द्वितीय चरण में 782 टीमों द्वारा 2,24,858 घरों का भ्रमण कर 10,25,283 व्यक्तियों को सर्वेक्षित किया गया, जिसमें 1631 कोविड-19 के आई0एल0आई0 लक्षणयुक्त व्यक्ति पाये गये। इनका क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से फालोअप कराते हुये सैम्पलिंग की कार्यवाही हो रही है, और पाजीटिव पाये जाने पर उन्हें हास्पिटलों में शिफ्ट किया जा रहा है। विगत् 05 जुलाई से अब तक किये गये सर्विलाॅस में 57557 ऐसे कोमार्बिड मरीज भी मिले है, जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट, किडनी जैसे बीमारियों के गम्भीर रोगी है, और इन्हे स्वयं तथा इनके परिजनों को पूर्व से सावधानी बरतनी चाहिये और स्वयं अपने स्वास्थ्य की निगरानी के साथ-साथ चिकित्सकीय निगरानी में भी रहना चाहिये। कोरोना के मिलते जुलते कोई भी लक्षण पाये जाने पर इन्हें तुरन्त नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करते हुये अपनी कोरोना जाॅच सुनिश्चित करानी चाहियेे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रवक्ता पर किया मुकदमा
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
महानगर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पहाड़िया लालपुर थाने पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर देते हुए बीजेपी प्रवक्ता को कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के मौत का जिम्मेदार बताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने राजीव त्यागी के ऊपर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और हिंदू धर्म का अनादर किया जिससे राजीव त्यागी जी का अचानक हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन हो गया ।कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर करवाई नहीं हुई तो महानगर युवा कांग्रेस आंदोलन करने के लिए सड़कों पर बाध्य होगी lइस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मयंक चौबे, परवेज खान, रोहित दुबे, आदर्श चौबे मंडल कोऑर्डिनेटर, कोऑर्डिनेटर सोशल मीडिया विनीत चौबे, पीयूष श्रीवास्तव, संजीव कुमार श्रीवास्तव, सुदर्शन पंडित मौजूद थे।
कोरोना update
फर्जी पत्रकारो पर कारवाई की हो रही तैयारी
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
आए दिन बढ़ रहे यू ट्यूब चैनल ,वेब पोर्टल,व अन्य समाचार चैनल जो आर एन आई में पंजीकृत नहीं है ऐसे फर्जी चैनलों व उनके पत्रकारों पर शिकंजा कसने को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने तैयारी कर ली है। इस बाबत सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि देश भर में जितने भी लोग प्रेस आई कार्ड लेकर घुम रहे हैं या वे फर्जी चैनल चला रहे हैं, ऐसे लोगों की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वार्ता के दौरान उन्होंने आगे कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों की छवि खराब हो रही है एवं उन्हें कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आई.डी.बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चला रहे है,जिसपर अंकुश लगाना अति आवश्यक है क्योंकि लोकतंत्र के लिए यह कदापि उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय एवं सूचना जनसंपर्क कार्यालय को आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है।
कोरोना पर लघु फिल्म ,किया जागरूक
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छायाकार विनोद राव द्वारा बनायी गयीं कोरोना योद्धा पे आधारित मात्र 1मिनट 10सेकेंड की लघु फ़िल्म ” कोरोना योद्धा एक सम्मान ” का सोशल मीडिया पर प्रमोशन श्री कौशलेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश मंत्री भाजपा u.p सदस्य, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ( भारत सरकार ) ने शुक्रवार को किया।साथ ही साथ काशी विद्यापीठ वाराणसी के ब्लाक प्रमुख श्री प्रवेश पटेल , बसपा वाराणसी के जिलाध्यक्ष श्री नवीन भारत जी नव भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फेस बुक पर अपलोड किया व उसका प्रसार किया । विनोद राव द् कोरोना काल मे लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए लगभग तीस पोस्टर व चार लघु फ़िल्म बना चुके हैं। इस फ़िल्म में बिटियाँ छवि जो मात्र चार साल की हैं ने किरदार निभाया हैं ,जो राष्ट्रीय ध्वज का संम्मान करने के उपरांत कोरोना काल मे लगातार अपनी सेवा देने वाले सफाई कर्मी के ऊपर पुष्प वर्षा कर खुश हो जाती हैं, वहीं सफ़ाई कर्मी का किरदार शिवम राव ने निभाया है । विनोद राव फ़िल्म के माध्यम से समाज में कोरोना के प्रति लोगों को हमेशा जागरूक कर रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया श्रमदान
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेल में दिनांक 10 से 16 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में आज डीजल रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर एवं पश्चिमी बाजार, जलालीपट्टी में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा वृहद श्रमदान किया गया । कार्यक्रम के समन्वयक श्री महेश कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संरक्षा अनुभाग की टीम ने पश्चिमी बाजार, जलाली पट्टी स्थित गुमटी मार्केट में सभी स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से स्वच्छ्ता अभियान चलाया जिसमें विशेष रूप से प्लास्टिक कचरों का उचित निस्तारण किया गया । उधर, सुर्य सरोवर में नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जांस एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट्स – गाइड्स एवं स्वास्थ कर्मचारियों द्वारा वृहद श्रमदान किया गया ।इसी क्रम में कारखाना परिसर स्थित समस्त शॉपों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया । स्वच्छ्ता सप्ताह के दौरान लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति जागरुक करने हेतु जगह जगह बैरन लगाया गया तथा पम्फलेट का वितरण भी किया गया ।
सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
74वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी जोन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक अमित राज-एडि0 एस0आर0ओ0 वाराणसी जोन, निरीक्षक अभय नारायण तिवारी-सोनभद्र, उपनिरीक्षक शेषनाथ पाण्डेय-मीरजापुर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद राय-भदोही, मुख्य आरक्षी- कुॅंवर बहादुर-मऊ, मुख्य आरक्षी चालक- गालिब खॉं-जौनपुर एवं पुलिस महानिदेशक को प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया गया है । जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा वाराणसी जोन के कुल 43 पदक प्राप्त हुये हैं, जिसमें अपर पुलिस महानिदेषक वाराणसी जोन वाराणसी को इस वर्ष पुलिस महानिदेषक का प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम से सम्म्मनित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का होगा आयोजन
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 14 अगस्त
डीजल रेल इंजन कारखाना प्रशासनिक भवन के प्रांगण में इस बार कोरोंना संक्रमण को देखते हुए हर वर्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द किया गया है इस 74 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार ध्वजारोहण समारोह का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि श्री एस.के.कश्यप, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी तथा रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस एवं सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया जाएगा ।