खबरें फटाफट – फटाफट अंदाज में खबर

खबरें फटाफट – फटाफट अंदाज में खबर

आर्यावर्त 

सम्मान – राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता के पूर्व संध्या पर सेना , अर्ध सैनिक और पुलिस 84 जांबांज जवानों को शौर्य और कीर्ति चक्र से सम्मानित किये जायेगे।
स्कूल कॉलेज-  1 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कॉलेज खुल सकते हैं 31 अगस्त तक इस संबंध में गाइडलाइन जारी हो सकती है।
गिरफ्तार – विधायक विजय मिश्रा मध्यप्रदेश में गिरफ्तार
अमेरकी जन्माष्टमी – वाराणसी के रहने वाले सुशील कुमार जैन विकास एप्पल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर  कार्यरत हैं और  वर्तमान में अमेरिका   के ऐह व्दो शहर मे  हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मना रहे हैं
मांग –   राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा बुनकरों के बिजली बिल,पानी ,मकान के टैक्स छात्रों की फीस माफ करने की सरकार से मांग करते हुए उन को आर्थिक सहायता देने की मांग की

भोले की नगरी

सम्मान – कोरोना योद्धा के रूप में नर्स अनुराधा राय आज कमिश्नर ऑफिस पर तिरंगा फहराएगी।
BHU – व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेसियों ने सिंह द्वार पर धरना दिया।
मांग – कोरोना अस्पताल में मरीजों के सुबिधाओं के अनदेखी से नाराज महानगर उद्योग व्यापार समिति ने वार्ड में कैमरा और बाहर अपने मरीज का हाल जान्ने के लिए tv लगाने की मांग की CMO से की है।
हंगामा – नगरीय विधुत वितरण मंडल प्रथम के चतुर्थ खंड में विधुत अधिशासी अभियंता कार्यालय में मजदुर संगठन के पदाधिकरियों में जमकर मारपीट ,दोनों ने एक दूसरे की शिकायत की।
एस्केलेटर शुरू – कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म चार पांच पर भी शुक्रवार को एस्केलेटर शुरू किया गया इसके अलावा लिफ्ट की भी सुविधा रहेगी।
कोरोना update – कल कोरोना से दो और की गयी जान‚ 135 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये , जबकि 150 मरीज घर गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!