
वाराणसी। कोरोना के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने लगी है बावजूद महंगाई कम होने का नाम नही लेती। ऐसे में सत्तापक्ष के खिलाफ विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है। बनारस में महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को उत्तरी विधानसभा के इलाकों में पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाल कर विरोध दर्ज किया। यात्रा की अध्यक्षता करते हुए राघवेंद्र चौबे ने बताया कि भाजपा सरकार में महंगाई लोगों की कमर तोड़ डाला है। जिसमे पानी से लेकर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेट्रोल, डीजल, सहित मूल्य वृद्धि लगातार किया जा रहा है। इस महंगाई से ये साफ जाहिर होता है कि सरकार लोगों के लिए नही बल्कि अपना फायदे के लिए काम कर रही है। चौबे ने कहा कि भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ पदयात्रा महावीर मन्दिर में दर्शन पूजन के बाद हरदाम शहीद बाबा की चादरपोशी के बाद पदयात्रा निकली। जो उत्तरी विधानसभा में भोजूबीर, नाटीनिया माई, महेशपुर, परमानंदपुर, शिवपुर बाजार, गिलट बाजार सहित इलाकों में जनसंपर्क करते हुए राजर्षी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा समाप्त हुई। ये यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है।
पदयात्रा में हाजी रईश अहमद,फ़साहत हुसैन बाबू,अजय सिंह शिवजी, जितेन्द्र सेठ,मनीष चौबे,शैलेन्द्र सिंह,ऋतु पाण्डेय, श्रवण गुप्ता,आशिष सिंह विक्की,हरीश मिश्रा,सुफ़ियान अहमद,शाक्या त्रिपाठी,हसन मेहदी कब्बन,अनुभव राय,आशिष गुप्ता छांगुर,मेहदी हसन,एम डी साबिर,रोहित दुबे,आशिष पाठक,आशिष कन्नौजिया,पीयूष श्रीवास्तव,रंजीत तिवारी,किशन यादव,विनय राय, सुशील पाण्डेय, अजय सिंह समेत कार्यकर्ता शामिल रहे।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
देखिये, माता अन्नपुर्णा के प्रतिमा स्थापना के दिव्य और अलौकिक दृश्य
सोनू सूद की बहन मालविका लड़ेंगी चुनाव
13 दिसंबर को PM मोदी करेंगे विश्वनाथ धाम का भव्य उद्घाटन, पढ़िए क्या होगा ख़ास काशी में
जानिए, क्या ख़ास होगा तीन दिवसीय “काशी उत्सव” में
कल यानि 14 नवम्बर को माता अन्नपूर्णा की मूर्ति करेगी काशी सीमा में प्रवेश, जानिए क्या होगा रुट
वाराणसी : इन जगहों पर है होगा दरोगा भर्ती का परीक्षा
काशी, आ रही है एक सदी पहले चोरी हुई माता अन्नपूर्णा, पढ़िए पूरी जानकारी
कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन
क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश
निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए