
– वेद, विज्ञान, सभ्यता एवं संस्कृति की राजधानी विशेश्वर विश्वनाथ की नगरी में कन्याएं भी करेंगी मां गंगा की महाआरती
– गंगा आरती के इतिहास में पहली बार पांच कन्याएं करेंगी आरती
– इस वर्ष काशी में गंगा आरती के शुरुआत करने वाले बाबू महाराज के तीसरी पीढ़ी की एक बेटी और एक बेटा महाआरती का करगें नेतृत्व
– काशी के विद्वानों के सहमति के लिया गया यह निर्णय
– 5 कन्या आरती के अलावा 21 बटुक और उनके साथ 42 रिद्धि सिद्धि की सहभागिता
– 108 किलो अष्ट धातु की मां गंगा की चल प्रतिमा का 108 किलो फूल से होगा महाश्रृंगार
वाराणसी । काशी के तमाम पहचानों में से एक महत्वपूर्ण पहचान बनी गंगा आरती इस वर्ष देव दीपावली में एक बार फिर इतिहास का सृजन करने जा रही है । गंगा के जिन नयनाभिराम आरती को देखने देश विदेश से सैलानी जुटते है उसी गंगा आरती को पहली बार 5 बेटियों के अगुवाई में और ऊंची उड़ान दी जा रही है । ज्ञात हो सन 1997 में पहली बार दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति के बैनर तले पं किशोरी रमन दुबे बाबू महाराज ने अकेले आरती की श्रीगणेश किया था । कालांतर में काशी के कई घाटों पर शैने शैने गंगा आरती का क्रम बढ़ता रहा ।
दिनांक 19 नबम्बर 2021 आश्विन पूर्णिमा (शुक्रवार) को सायंकाल पांच बजे गंगोत्री सेवा समिति, दशाश्वमेध घाट द्वारा देवदीपावली पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा । इस वर्ष महा आरती के बड़े आकर्षण में पांच कन्याओं द्वारा आरती किया जाना है । काशी में गंगा आरती की शुरुआत करने वाली गंगोत्री सेवा समिति एक बार फिर महिला सशक्तिकरण और सम्मान के तहत बेटियों द्वारा गंगा आरती कराई जाएगी । इसी दिन पिछले एक महीने से ( कार्तिक पूर्णिमा ) चली आ रही पुलिस और पीएसी के उन वीर जवानों की याद में जो अपने कर्तव्य परायण का निर्वहन करते हुए आकस्मिक निधन को प्राप्त हुये, उन्हीं शहीद पुलिस / पी.ए.सी कर्मियों के वीर जवानों के आत्मिक शान्ति के निमित जल रहे आकाशदीप आयोजन का समापन भी किया जाएगा ।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
काशी में गंगा की मिट्टी से बनी गंगा पुत्र भीष्म की प्रतिमा का पांच दिन होता है पूजन
दावों की निकली हवा, कुमार विश्वास को सुनने गए लोगों से हुई बदसलूकी एवं वादाखिलाफी
देव दीपावली : 12 लाख दीया प्रज्ज्वलित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 120 समितियों को दिए जाएंगे 1-1 हजार दीया और तेल
काशी, आ रही है एक सदी पहले चोरी हुई माता अन्नपूर्णा, पढ़िए पूरी जानकारी
कहीं भी मूर्ति रखने की जगह , सम्मानजनक ठंग से करें देव प्रतिमा को विसर्जित, करिये हेल्पलाइन पर फोन
क्यों हो रहा bhu अशान्त, जाने क्या है मामला
एंटी सोशल है एंटी नेशलन यूनिटी है सलमान – इंद्रेश
निगम ने आवारा पशुओं के साथ संत को भी लाद कर ले गए