@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
भारत रत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व०अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि नईसड़क स्थित गीता मंदिर पर मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरम्भ किया गया जहाँ सभी ने अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।उपस्थित भाजपा जनो ने अपने उद्बोधन में देश में अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों को बताया जिनमें देश के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का जाल बिछाया व विपक्ष में रहते हुए इन्दिरा गांधी को दुर्गा का सम्बोधन और नरसिम्हा राव के दौरान संयुक्त राष्ट्र मे देश का सकारात्मकता से पक्ष रखने की बात प्रमुख रहे ।कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख नमन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल,संचालन ओमप्रकाश यादव,धन्यवाद कुलदीप वर्मा ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सेठ,धीरेन्द्र शर्मा,प्रदीप चौरसिया,मंगलेश जायसवाल,कन्हैया सेठ,संजय खन्ना,कमल शर्मा,प्रदीप जायसवाल,साकेत चौरसिया,राजेश दूबे,धर्मचंद, प्रकाश,चंदन केशरी, प्रमोद पांडे,अनुप गुप्ता,जयकिशन जायसवाल,आदि उपस्थित रहे। इस क्रम में सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने शिवपुर भरलाई अपने आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया। उनके नेतृत्व में देश ने चतुर्भुज सड़क योजना को देखा। श्रद्धांजलि सभा में प्रभाकर पांडेय, प्रकाश जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, बिजय तिवारी, चंदन विश्वकर्मा, रमेश राजभर उपस्थित रहे।
पिछड़ी जाति को BHU से सम्बद्ध विद्यालयों में मिलेगा लाभ
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से जुड़ा सेंट्रल हिंदू ब्वायज, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स के साथ रणवीर संस्कृत विद्यालय में सत्र 2020-21 से पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस आशय की जानकारी बीएचयू के कुलसचिव नीरज त्रिपाठी ने दिया। सूचना के अनुसार वर्त्तमान सत्र से अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों भाजपा के नेता कौशलेन्द्र सिंह द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण प्रदान करने के संदर्भ में बीएचयू प्रशासन से जानकारी तलब किया गया था । इस संदर्भ में कोई पहल ना होने पर उन्होंने 17 अगस्त को बीएचयू प्रशासन को इस बाबत अपना पक्ष रखने को कहा था। इस बीच कुलसचिव नीरज त्रिपाठी ने सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र भेजकर इस बात की जानकारी दी कि कि आपके पत्र अनुसार हमने अपने तीनों विद्यालयों में सत्र 2020 -21 से आरक्षण की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है और अभ्यर्थियों को प्रवेश में आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
गंगा के जल स्तर में बढ़ाव जारी, बाढ़ की आशंका
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
लंबे इंतजार के बाद मां गंगा के जलस्तर में बदलाव देखा जा रहा है जिसे आम भाषा में बाढ़ कहते हैं इस बाढ की वजह को लगातार हो रहे भारी वर्षा को बताया जा रहा है लेकिन बात काशी के घाटों की करें तो काशी के 8 किलोमीटर लंबे गंगा तट पर बाढ़ के पानी ने अपना कब्जा पूरी तरह से जमाना शुरू कर दिया है । हालांकि कल रात से बाढ़ के पानी में बढ़ाव कम देखा गया है लेकिन फिर भी घाटों के सीढ़ियों पर काबिज यह गंगाजल लोगों के मुश्किल का सबब बन रहा है सबसे बुरा हाल श्मशान घाट का है जहां श्मशान स्थल को बढ़ा हुआ ये पानी पूरी तरीके से अपने आधिपत्य में ले लिया है , शव के साथ आए हुए यात्री को तमाम मुश्किलों का सामना भी करना पड रहा है घाट पर बनाए गए जलाने के प्लेटफार्म पूरी तरीके से गंगा के आगोश में है और यही वजह है कि अपने परिजनों के शव के जलाने की बारी का इंतजार करने के लिए ये मजबूर है जो भी हो लेकिन बाढ़ के इस मौसम ने नदी के स्वास्थ्य को मजबूत तो किया है । तो लोगों की परेशानियां भी बढ़ाया हैं ।कुल मिलाकर गंगा स्नान करने वाले परेशान और धार्मिक कार्यों से जुड़े लोग भी अपने अपने चौकियों को इधर उधर ले जाने में व्यस्त दिख रहे हैं ।
वीडिओ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ व फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन का हुआ आयोजन
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
रोटरी क्लब वाराणसी शिव गंगा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक ओर जहाँ प्रातः ध्वजारोहण के साथ अन्न दान किया गया वहीं दूसरी ओर सायं वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ व फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः क्लब अध्यक्ष आनन्द बर्मन की अध्यक्षता में लहुराबीर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए क्लब की प्रथम लेडी शिखा बर्मन ने ध्वजारोहण किया। तदोपरान्त सदस्यों ने तिरंगे झंडे को अपनी सलामी दी तथा कोरोना वायरस को परास्त करने का संकल्प लिया। इस क्रम में पिशाचमोचन स्थित शारदा अपाला आश्रम की आदिवासी बालिकाओं के लिए राशन, मिठाई तथा मास्क, सेनेटाइजर आदि प्रदान किया गया।सायं तीन वर्गों में हुए वर्चुअल ड्राइंग, क्विज़ तथा फैन्सी ड्रेस कम्पीटिशन में क्लब सदस्यों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्दे मातरम् से हुआ, तत्पश्चात रंजना कुमार ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ तथा साक्षी चौधरी ने स्वरचित कविता पेश कर सभी की वाहवाही पाई।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि 15 अगस्त का दिन हमें आजादी की याद दिलाता है। यह आजादी उन वीर सपूतों की बदौलत मिली है, जिन्होंने इस देश की खातिर सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वर्तमान समय में भारत के बढ़ते ताकत और प्रभाव से कुछ पड़ोसी देश घबरा गए हैं और भारत को कमजोर करने की फिराक में हैं। कोरोना संकट इसका जीता जागता उदाहरण है, लेकिन इससे हमें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सुरक्षात्मक उपायों के साथ मुकाबला करने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानेश सेठ, गिरीश गुप्ता, डा. डी. एम. गुप्ता, अवधेश वर्मा, गिरीशचंद्र, गोपाल जी सेठ, छवि कृष्ण नेवटिया, श्याम जी गुप्ता, शिखा बर्मन, शीला वर्मा, विभा नागर, सुमन सेठ, आकाश बर्मन, उत्कर्ष बर्मन, अजय कुमार, अजय पाण्डेय, तेजबहादुर जायसवाल, शैलेश जायसवाल, मनोज अग्रवाल, संजय चौधरी, वन्दना जायसवाल, शलभ शर्मा, डाॅ तुलसी, श्रवण अग्रवाल, बीना शर्मा, विष्णु जैन, सुधा जैन, पीयूष पाण्डेय सहित बच्चों ने भाग लिया।
एपेक्स अस्पताल में भी प्लाज़्मा थेरेपी से उपचार आरंभ
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
जिलाधिकारी द्वारा प्लाज़्मा थेरेपी के तहत गंभीर कोरोना संक्रमितों के इलाज करने के लिए स्वस्थ हुए मरीजों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील का असर अब धरातल पर दिखने लगा है।इस क्रम में बीएचयू में प्लाज्मा बैंक खुलने के बाद अब निजी कोविड लेवल 2 व 3 अस्पतालों में भी प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हो गयी है जिसके बाद इस सुविधा वाले एपेक्स हॉस्पिटल में भी यह सुविधा उत्पन्न हो गई है।कल एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती 75 वर्षीय गम्भीर मरीज के लिए बी पॉजिटिव प्लाज्मा की मांग की गई। जिसके उपरान्त जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के माध्यम से इसकी सूचना मिलने पर रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय ने रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वैक्षिक प्लाज्मा डोनर बी पॉजिटिव ग्रुप के डा संजय सिंह को सम्पर्क किया जिस पर उन्होंने सहमति देते हुए आज पैथोलोजिस्ट डॉ सन्दीप नौटियाल, आईसीयू विशेषज्ञ डॉ एसएस बेहरा व डॉ अभिषेक सिंह के देखरेख में प्लाज़्मा अफेरेसिस के माध्यम से अपना प्लाज्मा डोनेट किया , जिसे जरूरतमंद मरीज को तत्काल चढ़ाया गया।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि कोरोना विजेता चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने प्लाज्मा डोनेट कर कोविड के गम्भीर मरीज का जीवन बचाने का कार्य किया है। वे कोविड की बीमारी का इलाज करा ठीक हो चुके लोगों के लिए प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे। उन्होंने कोरोना विजेताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव को अपना नाम प्लाज्मा डोनर के रूप में दर्ज कराएं ताकि भविष्य में और भी गम्भीर मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध करा उनकी जान बचाई जा सके।
कोरोना update
बुनकरों के उत्थान को बुनकर सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
@banaras / इन्नोवेस्ट डेस्क / 16 अगस्त
बुनकरों के विकास की रफ्तार बढ़ाने के साथ सरकार द्वारा उनके उत्थान को चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज भेलूपुर के बजर डिंहा क्षेत्र में बुनकर सुविधा केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुक्त जिला उद्योग केंद्र वीरेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर बुनकर नेता मो० स्वालेह अंसारी ने बताया कि यह बुनकर सुविधा केंद्र खुलने से बुनकरों को बहुत राहत मिलेंगी । इस सुविधा केंद्र में बुनकर साथियों के सभी कार्य जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक खाता खोलना , बैंक लोन , और सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं के लिए जानकारी तथा हर प्रकार के फार्म भरे जाएंगे।इस एक ही कार्यालय में बुनकरों के सभी समस्याओं का समाधान होगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो० स्वालेह अंसारी , अब्दुल हलीम , परस यादव , डबलू राम , नूरुद्दीन, अंसार , मुराद अली , मो० सोएब , हाजी मो० अनिस , हाजी अब्दुल अहद , गुलाम रसूल , मो० सलीम , बसिर , खुर्शीद , आदि लोग उपस्थित रहे