चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
चोर चोरी से जाये,हेरा फेरी से न जाये ये कहावत मामले को चरितार्थ करती है। जहाँ तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मुर्गी के दाने में छिपाकर कफ सिरप की तस्करी करते रहे। मामला आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र का है। जहां स्पेशल टास्क फोर्स (STF) कि वाराणसी इकाई ने अवैध तरीके से बंगाल भेजी जा रही है लगभग 70 लाख रुपए की फेंसाडिल सिरप की 39900 शीशी लदी एक ट्रक को पकड़ने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तस्करों ने बताया कि दवा उन्हें आगरा के सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया से मिलती थी जिसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाना था। पुलिस मार्गो पर चेकिंग से बचने के लिए दवा को मुर्गी का दाना के बीच मे छुपाकर ले जाया जा रहा था। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार फेंसाडिल सिरप में कोडीन नामक केमिकल पाया जाता है,जिसे अधिक मात्रा में सेवन करने पर नशा होता है। शराब प्रतिबंधित क्षेत्रो में इसका अत्यधिक दुरुपयोग नशे के लिए किया जाता है।
जलस्तर बढ़ने से टूट सकता है सम्पर्क
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
तेज बारिश के चलते सहयोगी नदियों के जल जलस्तर बढ़ने से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिससे आसपास के लोगों को जलस्तर बढ़ता देख भय बना हुआ है। लेकिन राहत वाली बात यह है कि रविवार की सुबह पानी थमा हुआ है। नाव संचालन के अनुसार गंगा को बढ़ते देख नौका विहार करने वाले लोगो का घाटों पर आना जाना मानो जैसा थम गया हो। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा आरती का स्थान बदला गया। लोगो को डर है कि अगर ऐसा ही रहा तो घाटों का सम्पर्क बहुत जल्द टूट जाएगा। घाटों पर बैठे पंडो ने अपना बोरिया बिस्तर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे है। जबकि गंगा घाटों पर तफरीबाज सेल्फी की होड़ मची है। गंगा जलस्तर बढ़ने से अस्सी घाट,तुलसी घाट,भदैनी घाट,केदार घाट,हरिश्चन्द्र घाट,राजा घाट,अहिल्याबाई घाट आदि घाटों का संपर्क टूटने से लोगो को एक घाट से दूसरे घाट पर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस टीम को अवॉर्ड की घोषणा
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
जब जागो तब सवेरा होता है।लेकिन 2005 में हुई भाजपा विधायक की हत्या में शामिल शूटर को 14 साल बाद पुलिस टीम को अवॉर्ड की घोषणा की है। गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय 2002 में बने थे। जिसने बीजेपी विधायक की 2005 में हुई हत्या में शामिल शूटर फिरदौस को मुम्बई के एक मॉल में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था। शूटर को मार गिराने वाली टीम को 14 साल बाद गैलेंट्री अवॉर्ड उत्तर प्रदेश से उत्कृष्ट वीरता के लिए राष्ट्रीय पुलिस गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा की गई है। इस टीम में शामिल गृह विभाग में सचिव एसके भगत , आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण , एसपी बाराबंकी डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी , डिप्टी एसपी , मऊ धनंजय मिश्रा को गैलेंट्री अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। जबकि आईजी विजय भूषण को 5वाँ गैलेंट्री अवॉर्ड होगा।
सड़क किनारे मिला युवक का शव
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
दूसरों से मांग कर जीने वाले जीवन लोगों की स्थिति काफी परेशानियों के साथ गुजरती है और मरने के बाद उनको कंधा देने वाला कोई नहीं होता। मामला मंडुवाडीह चौराहा का है। जहां शनिवार की रात एक अज्ञात 45 वर्षीय का शव मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगो के अनुसार मृतक व्यक्ति 2 दिन से सड़क किनारे चेकदार शर्ट व डार्क कलर की पैंट पहना हुआ था।
थानाध्यक्ष के बेटे की नही सुनी गुहार
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
बीएचयू कोविड वार्ड में संक्रमित मरीज की मौत के बाद शव की अदली बदली के मामले में पीड़ित ने मुकदमा जिला के एडिशनल सीएमओ का यूपी पुलिस के एसएचओ के पिता के शव से बदला गया। पीड़ित ने लंका थाने पर तहरीर दिया है। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। जिससे पीड़ित काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस विभाग में थानाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव के शव को अदली बदला होने पर भी अधिकारी चुप्पी साधी हुई है।वहीं मृतक वाराणसी के 4 थानों पर थानाध्यक्ष रह चुके हैं बावजूद कार्रवाई के नाम पर हीला हवाली किया जा रहा है। मृतक के बेटे ने बीएचयू के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान लापरवाही की जिससे मेरी पिता की मौत हो गई। जब अंतिम संस्कार के लिए शव लेने पहुंचा तो शव बदलकर दिया गया।
चोर देते है घटना को अंजाम पुलिस करती है जांच पड़ताल
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 16 अगस्त
हौसला बुलंद चोरों ने टीन सेट तोड़कर दुकान के अंदर रखा नगद सहित सामान ले उड़े। मामला शिवपुर थाना क्षेत्र के सिद्धिपुर पुरानी मील के समीप चाय व पान की दुकान का है। जहाँ चोरों ने टिन सेट तोड़कर छत के सहारे चोर अंदर घुसकर 15 हजार नगद सहित दुकान में रखें जनरल स्टोर के सामानों को ले गए। चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुँचा। भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं अग्रसेन स्कूल के समीप सड़क के किनारे खड़ी दो मारुति वैन की बैटरी चोरों ने उड़ा दिया। देखने वाली बात यह है कि लगातार चोरी हो रही है बावजूद किसी घटना का खुलासा पुलिस ने नहीं किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम चोर दे रहे हैं बावजूद पुलिस गस्त भी नही करती।
इन्हें भी देखें…….
https://innovest.co.in/1848/