वैष्णो देवी यात्रा – लम्बे इन्तजार के बाद आज से वैष्णो देवी की यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया सभी को मास्क या फेस कवर और स्कैनिंग जरुरी किया गया है । इसमें पहले सप्ताह प्रतिदिन सिर्फ दो हजार तीर्थयात्री ही दर्शन कर सकेंगे ।
संयास – क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर और बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया । आईपीएल के 13वें सीजन से ठीक पहले दोनों खिलाड़ियों को यूं अचानक इस खेल को अलविदा कहना , कुछ कहता है।
क्रिकेट – क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कल क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अब फिल्म के क्षेत्र में बैटिंग करेंगे। साल भर से चल रही रिटायरमेंट की तैयारी के बाद महेंद्र अडानी की बिल्डिंग में फिल्म कंपनी की शुरुआत कर दी।
उदासी – आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे के चौबेपुर स्थित बिकरू गांव में आजादी का जश्न नहीं मनाया गया। आजादी के बाद बिकरू गांव में यह पहला मौका था जब स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी सरकारी भवन में ध्वजारोहण नहीं किया गया।
संकेत – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कल 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कहा …. ‘ समाजवादियों को एक करने के लिए मैं कुछ भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। मैं केवल इतना चाहता हूं कि समाजवादी एक हो जाएं।’
भदोही विधायक – कड़ी सुरक्षा में विधायक विजय मिश्रा पीएसी गेस्ट हाउस झाँसी पहुंचे जहाँ बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस के बाहर समर्थको की गाड़ियां खड़ी है। गिरफ्तार विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ,मध्य प्रदेश से भदोही ला रही है।
कोरोना – संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व भारतीय क्रिकेटर व प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान की हालात बेहद गम्भीर है। चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमण के कारण हुए थे जिसके बाद किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्या शुरू होने पर वेंटिलेटर पर है ।
IAS तबादले – लखनऊ नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी हटाए गए,लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी बने पूर्व में ये CDO सोनभद्र थे , DM कानपुर देहात आरके सिंह वीसी कानपुर प्राधिकरण के पद पर थे , नगर आयुक्त गाजियाबाद दिनेश चंद्र को DM कानपुर देहात बने ,शाहजहांपुर की CDO प्रेरणा शर्मा बनीं ,महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद बने , विपिन मिश्रा बने ADM फाइनेंस लखनऊ , अतुल कुमार ADM सिटी कानपुर बने
भोले की नगरी
बाबा विश्वनाथ – स्वतंत्रता दिवस पर बाबा विश्वनाथ ने भी तिरंगा रूप में दर्शन दिए। श्रृंगार के बाद मनमोहक स्वरूप के दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हुए
मोदी के दस हाथ – देश के नक्शे को तिरंगे के रंग में रंग कर कलाकार अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने पीएम मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया है। पेंटिंग में पीएम मोदी मास्क लगाए और एक हाथ में झाड़ू तो दूसरे में राम मंदिर का प्रतिरूप है। साथ ही जारी योजना स्किल इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री धन-जन योजना, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, राफेल और वैश्विक महामारी कोरोना काल में सरकार के किए गए प्रयासों को दर्शाया है ।
कोरोना update – शनिवार को दो महिलाओं समेत चार मरीजों की मौत होने के बाद कुल मरने वालों की संख्या 100 पहुंची जबकि 132 नए मरीज संक्रमित मिले अब कुल संक्रमित की संख्या 5399 पर है ,1472 एक्टिव मरीजो का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
शर्मनाक – वाराणसी में शव अदला बदला मामले में पीड़ित का मुदकमा लंका थाना में दर्ज नहीं हो रहा है ,जिले के एडिशनल सीएमओ का यूपी पुलिस के एसएसओ के पिता से बदला गया था शव , निराश है यूपी पुलिस में थानाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव् , पूरे प्रकरण पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी।
ध्वजारोहण- कमच्छा स्थित पार्क में किन्नर समाज ने भी ध्वजारोहण कर के देश के 74वें आजादी के साल की खुशिया मनाई।
बैठक – आरएसएस के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने रोहनिया स्थित सुरभि शोध संस्थान परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर लोगों को आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। तीन दिवसीय संघ के वार्षिक बैठक में भाग लेने आए भैयाजी जोशी ने हर क्षेत्र में समृद्ध और शक्तिशाली बनने की अपील की।
इन्हें भी देखे
बाबा का तिरंगा रूप
कोरोना का हाल