ईमानदारी , अहिंसा व कर्तव्य निष्ठा  ही गुप्तेश्वर सिंह को सही श्रद्धांजलि

ईमानदारी , अहिंसा व कर्तव्य निष्ठा ही गुप्तेश्वर सिंह को सही श्रद्धांजलि



वाराणसी। चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर थानाध्यक्ष गुप्तेश्वर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं ने कहा कि ईमानदारी से अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक करते रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संघर्ष से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, उसके लिए सभी को संगठित प्रयास करना चाहिए।
काशी के विनायका स्थिति क्रांतिपल्ली कालोनी में चौरीचौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर एक सुव्यवस्थित कार्यक्रम करोना नियमों का पालन करते हुए आज सोमवार को किया गया। वक्ताओं ने पूरे घटनाक्रम का वर्णन तथ्यों और परिवारजनों द्वारा समय समय पर सुनाए गये संस्मरणों के आधार पर किया। वक्ताओं ने महात्मा गांधी द्वारा लिखे गये लेख ‘ चौरीचौरा कांडका अपराध ‘ और लीडर अखबार में छपे तत्कालीन समाचार का उल्लेख भी किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जंग का एलान करते हुए ईमानदारी पूर्वक जीवन निर्वहन करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह रहे, मुख्य वक्ता कोल इण्डिया के प्रबन्धक श्री शिवेन्द्र सिंह रहे, विशिष्ट वक्ता श्रीमती आशा सिंह एवं संतोष कुमार सिंह व्यायाम शिक्षक पौड़ी गढ़वाल रहे , सीआरपीएफ के अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह एवं सेना के अवकाश प्राप्त जवान भगवंत सिंह, काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के भूतपूर्व अध्यक्ष डाक्टर शमशेर सिंह, आर्य महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर कौशलेन्द्र सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षका शीला सिंह, पुष्पा सिंह, रेनू सिंह, माधुरी सिंह, श्वेता सिंह, डाक्टर एकता सिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश सिंह ने की, संचालन क्रमशः अंशु अरोड़ा एवं संजय कुशवाहा ने किया।
आगन्तुको का माल्यार्पण क्रमशः विजय कुमार सिंह, अभय सिंह, अक्षयपार्थ सिंह एवं पूनम सिंह ने किया।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

जीवन लीला समाप्त, युवा पीढ़ी अनजान, सच्चे प्रेम की सूरत होते है मातापिता
भामाशाह भारतीय जन पार्टी, भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन में शामिल
आश्वासन है या समाधान, विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मिले छात्र

strong>लेटेस्ट वीडियो –

@kashi ghat : आखिर काशी के घाटों पर क्यों पसरा है सन्नाटा, सुबह के नव बजे ऐसा दिखा …

देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़


कोरोना बड़ी चुनौती नही बल्कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा- अखिलेश यादव

हुआ एलान, चुनाव में BJP के सहयोगी होंगे अपना दल और निषाद पार्टी

काशी के घाटों पर कोल्ड कर्फ्यू, पुरोहित नाविक और दुकानदार परेशान

सड़कों पर रातों में पुलिस और दिन में चोर उचक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!