स्वामी सपा में दिख रहे असहज, राजभर के तेवर पड़े फीके

स्वामी सपा में दिख रहे असहज, राजभर के तेवर पड़े फीके


राजनीतिक विश्लेषक उपेंद्र नाथ की रिपोर्ट

-वर्तमान में सहयोगी दलों के साथ सीटों के तालमेल में आ रही परेशान

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और अपना दल (कमेरावादी) के साथ इस समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी से खींचतान चल रही है। यही कारण है कि शुरू में हर मुद्दे पर बयान में अग्रणी रहने वाले सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की आवाज धीमी पड़ गयी है। इसका कारण है कि दोनों दल अपनी कुछ चुनिंदा सीटों को ही चाहते हैं, लेकिन सपा उन्हें नहीं दे रही है। अभी भी दोनों दल अखिलेश यादव पर सीटों को लेकर दबाव बनाये हुए हैं।
उधर भाजपा को छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए स्वामी प्रसाद मौर्य भी सहज नहीं हैं। इसका कारण है कि लड़के को टिकट को लेकर ही वे समाजवादी पार्टी में गये थे, लेकिन उनकी यह इच्छा समाजवादी पार्टी ने भी नहीं पूरी की। इससे वे असहज हो गये हैं। सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी में कोई बात सुनी नहीं जा रही है।
समाजवादी पार्टी के दोनों सहयोगी दल अपनी-अपनी बिरादरी की बहुलता वाले विधानसभा सीटों से ही अपने प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। इन लोगों ने जातिगत समीकरण वाले सीटों की सूची भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बहुत पहले ही सौंप दी थी, लेकिन समाजवादी पार्टी ने कई सीटें ऐसी दी हैं, जिन पर न तो इनके जातिगत समीकरण ठीक बैठते हैं और न ही उनके किसी नेता का वहां वर्चस्व है। सूत्रों की मानें तो सुभासपा की मांग है कि उसे अवध की लखीमपुर, सीतापुर के अलावा अधिक से अधिक सीट पूर्वांचल में दी जाएं। खासतौर पर वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, मऊ और देवरिया की सीटों पर उन्हें लड़ाया जाय। इसी प्रकार अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने भी वाराणसी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ की उन सीटों पर ही दावेदारी कर रखी थी, जिन पर कुर्मी मतदाताओं की संख्या अधिक है, लेकिन सपा ने पल्लवी पटेल को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ कौशांबी की सिराथू सीट पर उतार दिया। इसे लेकर अपना दल के नेता असहज महसूस कर रहे हैं। इस सीट की घोषणा के तत्काल बाद ही पार्टी महासचिव पंकज पटेल निरंजन ने अपनी मंशा से अवगत करा दिया था।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कृष्णा पटेल का सबसे अधिक जोर वाराणसी की रोहनिया या पिंडरा सीट को लेकर है, लेकिन समाजवादी पार्टी इन सीटों को अपने लिए सबसे अधिक उपयुक्त मान रही है। इसलिए सपा उन्हें किसी और जिले में सीटें देने की बात पर अड़ी है। ऐसे में दोनों दलों के बीच वाराणसी की किसी एक सीट को लेकर रस्साकसी चल रही है। उधर, अखिलेश यादव सुभासपा को 16 सीटें दिए जाने के पक्ष में हैं। सुभासपा अभी तक पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। सपा और सुभासपा के बीच अब भी कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। संभावित है कि एक-दो दिन में आपसी तालमेल बना ली जाएगी।


लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –

जीवन लीला समाप्त, युवा पीढ़ी अनजान, सच्चे प्रेम की सूरत होते है मातापिता
भामाशाह भारतीय जन पार्टी, भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन में शामिल
आश्वासन है या समाधान, विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मिले छात्र

strong>लेटेस्ट वीडियो –

@kashi ghat : आखिर काशी के घाटों पर क्यों पसरा है सन्नाटा, सुबह के नव बजे ऐसा दिखा …

देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़


कोरोना बड़ी चुनौती नही बल्कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा- अखिलेश यादव

हुआ एलान, चुनाव में BJP के सहयोगी होंगे अपना दल और निषाद पार्टी

काशी के घाटों पर कोल्ड कर्फ्यू, पुरोहित नाविक और दुकानदार परेशान

सड़कों पर रातों में पुलिस और दिन में चोर उचक्के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!