
वाराणसी। लंका सिरगोवर्धनपुर गाँव मे स्थित संत रविदास जन्मस्थली पर जयंती के अवसर पर लाखों रैदासियों का जत्था गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न राज्यों से आता हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में सेवादार गुरु को समर्पित कर सेवाभाव से जयंती समारोह में लगे रहते है। मंदिर प्रबंधन की ओर से भीड़ भाड़ को देखते हुए या यूं कहें सुरक्षा इंतजाम काफी पुख्ता रहता है। जहां एक ओर पंडाल परिसर में जाने से पहले सेवादार चेकिंग करने के साथ-साथ उनके बैग सामानों की भी चेकिंग कर उनको प्रवेश मिलता है। पंडाल परिसर में कैमरे से साथ सेवादार कंट्रोल रूम एवं सेवादार महिला व पुरुष की टीमें चारों ओर भ्रमण करती रहती है साथ ही जयंती समारोह में आए अनुयायियों को लंगर की सेवा दी जाती है। ये लंगर 24 घण्टे अनुयायियों के लिए बनाए जाते है। जिसमे लगभग 5 हजार सेवादार सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहते है। इस जयंती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण सहित विभिन्न दलों के नेता शिरकत कर चुके है। मंदिर ट्रस्टी का कहना है कि किसी को निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है बावजूद उसके किसी को आने पर मनाई भी नहीं है। जिसको लेकर मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा इंतजार की है।
*कुछ बने और कुछ बाकी है पंडाल*
मंदिर से जुड़े लोगों का की माने तो अनुयायियों के लिए लगभग 50 पंडाल छोटे और बड़े बनाए गए हैं। जिसमें पंडालों की संख्या लगभग 80 होगी। क्योंकि आने का क्रम अभी जारी देखते हुए पंडाल को बनाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए जयंती समारोह का कार्यक्रम होगा।
*जयंती समारोह में लगे हैं हजारों सेवादार*
जयंती समारोह में अनुयायियों के लिए लगभग 5 हजार सेवादार उनकी सेवा में लगे हुए है। यह मंदिर व पंडालों के चारों ओर भ्रमण के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
*लाखों लोगों का लंगर*
जयंती समारोह में विभिन्न राज्यों से अनुयायियों का जत्था आता है। जो लगभग एक हफ्ता रुक कर अपने गुरु की निस्वार्थ भाव से सेवा के साथ-साथ उनके चाहने वाले या यूं कहें संत रविदास जयंती पर आने वाले रैदासियों की सेवा करता है।
*पंडालों में लगे हैं स्वास्थ्य सेवा सहित टीम*
लाखों का जत्था राशियों के लिए पंडाल परिसर में स्वास्थ्य शिविर के साथ अग्निशमन सहित टीमें जो इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराने में लगी हुई है।
*जयंती को लेकर अस्थाई दुकान लगी*
जयंती पर आए रैदासियों ने अस्थाई दुकान से खरीदारी की। जिसमें विभिन्न श्रृंगार, कपड़े, बैग, जूता, चप्पल सहित अस्थाई दुकान से खरीदारी करते रहे।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
बनारस के इस गांव से पंजाब वोट बैंक का है कनेक्शन
अब इतने बजे तक खुल सकती है दुकानें, पढ़िए पूरी खबर
जहूराबाद सीट : आखिर कौन है कालीचरण राजभर, क्या है भाजपा का खेल
कोरोना के ढीला होते ही, चुनाव आयोग ने भी दी ढील
निकट भविष्य में उप्र के विभाजन की पृष्ठभूमि है तैयार
strong>लेटेस्ट वीडियो –
@kashi ghat : आखिर काशी के घाटों पर क्यों पसरा है सन्नाटा, सुबह के नव बजे ऐसा दिखा …
देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़
कोरोना बड़ी चुनौती नही बल्कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा- अखिलेश यादव
हुआ एलान, चुनाव में BJP के सहयोगी होंगे अपना दल और निषाद पार्टी
काशी के घाटों पर कोल्ड कर्फ्यू, पुरोहित नाविक और दुकानदार परेशान