
वाराणसी। गंगा में लगभग 900 नावों का परिचालन हो रहा है। जिसमें अभी तक सिर्फ 350 नावों में सीएनजी किट लगाई गई है और बाकी संचालक इंतजार कर रहे हैं। सोमवार से यानी आज से नाव में सीएनजी किट लगाए जाएंगे। देखने वाली बात यह होगी कि 900 नाव होने के बावजूद भी 350 नावों में लगाया गया। उसके बाद 550 नाव अभी भी बाकी थे बावजूद उसके नगर निगम की ओर से 100 सीएनजी किट उपलब्ध कराया गया है। यह वही बात हो गई कि ऊंट के मुंह में जीरा जैसा साबित हो रहा है। वहीं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त का कहना है कि ज्यूलेट व महिंद्रा की 100 सीएनजी किट उपलब्ध हो गई है। आज से नावों में उसे लगाने का काम शुरू होगा साथ ही नाव संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये किट होंडा कंपनी की सीएनजी किट आने में समय लगेगा। नगर निगम गंगा को प्रदूषण मुक्त कराना चाहता है लेकिन काम इतना धीरे कि मानो कछुआ जैसा वादा और कछुए जैसा कार्य चल रहा है।
वही नाव संचालक का कहना है कि कुछ सीएनजी किट आने पर नाविकों में विवाद होने की आशंका बनी हुई है। नाविक का मानना है कि कुछ नाव में सीएनजी किट लगता है तो वह अपने पावर या यूं कहें विभागीय सेटिंग से लगेगा। जिसकी वजह से विवाद खड़ा होगा साथ ही सीएनजी पॉइंट को रविदास घाट से लेकर शिवाला घाट के बीच दूसरे पॉइंट बनाना चाहिए। जिससे नाविकों को राहत मिले।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
ट्रैफिक प्लान – परेशानी से बचने के लिए कचहरी जाने से पहले पढ़िए ट्रैफिक पुलिस का ये फरमान
अबकी चुनावी अखाड़े में अगड़े बनाम पिछड़े की कुश्ती
जयंती समारोह पर हजारों सेवादार करते है निस्वार्थ भाव से सेवा, पढ़िए पूरी खबर
बनारस के इस गांव से पंजाब वोट बैंक का है कनेक्शन
अब इतने बजे तक खुल सकती है दुकानें, पढ़िए पूरी खबर
strong>लेटेस्ट वीडियो –
@kashi ghat : आखिर काशी के घाटों पर क्यों पसरा है सन्नाटा, सुबह के नव बजे ऐसा दिखा …
देखिये, दशाश्वमेध घाट पर 14 जनवरी को गंगा स्नार्थियों का भीड़
कोरोना बड़ी चुनौती नही बल्कि आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाना होगा- अखिलेश यादव
हुआ एलान, चुनाव में BJP के सहयोगी होंगे अपना दल और निषाद पार्टी
काशी के घाटों पर कोल्ड कर्फ्यू, पुरोहित नाविक और दुकानदार परेशान