जानिए…..शहर की 5 बजे तक आपराधिक घटनाएं

हमें पहचानो हम हैं पुलिस 
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 20 अगस्त

वाह रे .. पुलिस ,हर तरफ रोड रोके  डंडा पटकर जनता से मास्क न लगाने पर फाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर लाठियाने को अपना जन्म सिद्ध अधिकार बना रखा है।  चलो  मान लिये कुछ हद तक ठीक है। कानून के रक्षक और रखवाले हो  लेकिन जब अपने करने की बारी आती है तो  ….. न जाने क्या क्या होने लगता है। कानून के किताब में आपके लिए अलग से कोई धारा के तहत छूट तो मिली नहीं है जो आप नियमों का पालन न करें। मामला रोडवेज पुलिस चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल से जुड़ा है जो रोडवेज के कर्मचारी को इसलिए चाटा रसीद कर दिया क्योंकि एक बस कर्मचारी ने पुलिस को ही सोशल डिस्टेंस को बनाये रखने की हिदायत गलती से दे दिया था। फिर क्या था पीटे कर्मचारी के साथ रोडवेजकर्मियो ने चक्का जाम कर दिया। 45 मिनट सड़क पर नारेवाजी हुआ जिसके बाद  क्षेत्रीय प्रबंधक ने क्षेत्राधिकारी से आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की,और फिर सिपाही की थाने से विदाई और लाइन में आमद करानी पड़ी।

खुला गेट होगा तो कोई भी निकल भागेगा
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 20 अगस्त

किसी ने ठीक कहा है अपने घर के दरवाजे को कुछ यूँ बंद करे ताकि आप सुरक्षित रहे। लेकिन आज बात घर की नहीं जेल की रहा हूँ जहाँ की पहरा सख्त होती है लेकिन कैंट से अस्थायी जेल भले ही शिवपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर छात्रावास पहुंच गया हो लेकिन सुरक्षा के इंतेजामात ज्यों के त्यों ही है पहले भी इस जेल से भागे कैदी पकड़ में आ गए  एक बार फिर आज दो  कैदी फरार होने में सफल रहे बताया गया कि शौचालय का रोशनदान तोड़कर भागे है। अब प्रश्न यह कि आखिर बार बार कैदियों का भागना कुछ नहीं बहुत कुछ की ओर इशारा करता है।  भागने वालों में एक दहेज हत्या व उत्पीड़न और दूसरा चोरी का आरोपित है। शिवपुर थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अमर्यादित बयान बना बवाल का घर
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 20 अगस्त

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश भटनागर का ऑडियो वायरल होते ही बवाल का घर हो गया। जहाँ कुलपति ने छात्र से बात करने के दौरान मदन मोहन मालवीय जी के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी कर दिया। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। बीएचयू कुलपति के खिलाफ गुरुवार को सुबह से ही लगातार छात्रों द्वारा अलग अलग कार्यक्रम का विरोध दर्ज कराया। वही सपाइयों ने महिला महाविद्यालय से लेकर बीएचयू सिंहद्वार तक मार्च निकालकर कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने का प्रयास पुलिस ने असफल कर दिया। दूसरी ओर छात्रों ने मालवीय प्रतिमा समीप प्रदर्शन करते हुए आसपास के दुकानदारों , राहगीरों व पुलिस पिकेट पर बैठे पुलिसकर्मियों से भिक्षा मांगकर कुलपति को देंगे। छात्रों का कहना है कि मालवीय जी हम सभी के लिए भगवान है जिन्होंने भिक्षा मांगकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को बनाया। जहाँ हजारों की तादाद में शिक्षा के साथ साथ रोजगार लोगों को मिला है। ऐसे ईश्वर के रूम में मालवीय जी को अमर्यादित टिप्पणी करना कुलपति का निंदनीय है। अगर कुलपति ने मालवीय जी से सार्वजनिक क्षमा नही मांगते तब तक छात्र आन्दोलन करते रहेंगे।

विपरीत दिशा से आने पर हुई युवक की मौत
चक्रव्यूह / इन्नोवेस्ट / 20 अगस्त

नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार बस केवल आमजन को परेशान करते हैं और विभाग की डम्पर विपरीत दिशा से आकर युवक को घायल कर दी। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला मंडुवाडीह चैराहे का है। जहाँ गुरुवार सुबह गणेश जायसवाल पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट मंडुवाडीह चौराहे से स्कूटी से महमूरगंज की तरफ जा रहे थे की अचानक आर.ओ.बी के ढलान पर विपरीत दिशा से आ रही नगरनिगम के डंपर की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुँची और घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भेजा।जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। देखने वाली बात यह है कि ऐसे नियम का उल्लंघन करने वाले विभाग के वाहन चालक पर पुलिस कार्रवाई करती है या सिर्फ जांच पड़ताल तक ही सीमित रहती है।

 

इन्हें भी देखे…

https://innovest.co.in/2008/

 

*हर दिन ,आपको रखें अपडेट ” इन्नोवेस्ट न्यूज़ “*

*रात 8 बजे – शहर की खबरें -@banaras*
https://innovest.co.in/1992/

*शाम 7.30 पर -कोरोना अपडेट*
https://youtu.be’/Ts9absddPYk

*शाम 5 बजे – अपराध की खबरें – चक्रव्यूह में*
https://innovest.co.in/1984/

*सुबह 8 बजे -फटाफट अंदाज में देश प्रदेश और शहर की बातें – खबरें फटाफट में*
https://innovest.co.in/2008/

 

https://innovest.co.in/2019/

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!