@बनारस रात 8 बजे की बड़ी खबरें

BHU VC ने लिया अपना बयान वापस
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

महामना पर दिए विवादित टिप्पणी पर बीएचयू वीसी ने जताया खेद
अपने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
बयान से हुए आहत लोगो से जताया खेद
बीएचयू के छात्रों को अब नही देना होगा ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुल्क
कुलपति के बयान के बाद सुबह से ही परिसर में छात्र कर रहे थे बयान वापस लेने की माँग
विरोध के बाद प्रेस रिलीज जारी कर जताया खेद

गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर नहीं होंगे कोई सामाजिक आयोजन,पूजा पंडाल व ताजिया जुलूस पर लगी रोक
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

कोरोना संकट के मद्देनजर आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर दोनो समुदाय के लोगो द्वारा किसी प्रकार का पूजा पंडाल, शोभा यात्रा, ताजिया जुलूस का आयोजन नहीं किया जायेगा।इस बाबत प्रदेश के सभी कप्तानों को निर्देशित करते हुए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कहा है कि वह अपने अपने क्षेत्रों के हिन्दू व मुस्लिम धर्मगुरुओं से संपर्क कर उक्त दिनों में धारा 144 लागू रखने को सुनिश्चित करे।इस दौरान जिले के सभी संवेदनशील स्थानों की सीसीटीवी, ड्रोन से निगरानी के निर्देश देने के साथ सोशल मीडिया पर अफ़वाह, भड़काऊ पोस्टों करने वालो पर तुरंत कठोर करवाई के निर्देश दिए।

आगामी 15 दिनों के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य हुआ स्थगित

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

पिछले दिनों स्मार्ट मीटर सर्वर में आए खराबी के कारण विधुत सप्लाई रुकने के बाद जागी सरकार संबंधित अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई का मूड बना चुकी है।इस क्रम में मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर जांच प्रक्रिया भी आरम्भ है ।इस बीच आज उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने आगामी 15दिनों के लिए प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य को स्थगित करने का आदेश दिया है।


कुंवर अनंत नारायण सिंह हुए कोरोना संक्रमित


@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

राज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पूरे राज परिवार में हड़कंप मच गया ।जिसके बाद कुंवर को उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से गुरु ग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवर अनंत नारायण सिंह की तबीयत पिछले 4 दिन से खराब थी जिसकी जानकारी पाकर घर पहुंचे सीएमओ डॉक्टर बी बी सिंह ने उनका घर पर ही उपचार शुरू करने के साथ कोरोना टेस्ट भी करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद उन्हें तत्काल डाक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी तबियत सामान्य है।


पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

लोहता थाना क्षेत्र के धन्नीपुर नई बस्ती गांव में आज सुबह हैंड पंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार धन्नीपुर निवासी नाजमा बीबी अपने घर के पास लगे हैंडपम्प से पानी भरने गई थी इसी दौरान पड़ोसी सुग्गन से किसी बात पर कहा सुनी हो गई।इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों के तरफ से लाठी डंडा चलने लगे जिसमे अजिमा 35 वर्ष ,शमीमा 40वर्ष,मो मुश्लिम 65 वर्ष,नाजमा 55 वर्ष ,अ मोईद 43 वर्ष वही दूसरी पच्छ से सुग्गन 55 वर्ष, सलीम 22 वर्ष,फेरून निशा 50 वर्ष घायल हो गए है। जिसके बाद दोनो पक्षों ने लोहता थाने पर पहुंच एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देते हुए करवाई की मांग की है। इस बाबत लोहता थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल मुआयना करवाकर मामले की जांच की जा रही है।


वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर कराया समस्यायों से अवगत

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/20अगस्त

कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने आज महाप्रबंधक डी एल डब्लु से वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करते हुए कर्मचारी आवासों, कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं, डीरेका केंद्रीय चिकित्सालय में पर्याप्त सुविधा न मिलने समेत कई समस्यायों से अवगत कराते हुए उक्त समस्यायों के जल्द समाधान की मांग की है।कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने इन समस्यायों के लिए विभाग प्रमुखों को जिम्मेदार बनाते हुए कहा कि उनके वजह से कर्मचारियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है ।गंदा पेयजल आपूर्ति जलजमाव आदि समस्यायों के साथ कॉरोना के मद्देनजर कर्मचारियों को पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की ।इस दौरान कोविड-19 संक्रमण के खतरों पर भी चर्चा किया गया एवं उससे बचाव के पर्याप्त उपाय करने का आग्रह किया गया जिस पर महाप्रबंधक महोदय ने विस्तार से चर्चा करते हुए डीएलडब्लू के विभिन्न विभाग प्रमुखों को पर्याप्त एवं उचित व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया तथा डीरेका हॉस्पिटल में रेफर की स्थिति में एक डॉक्टर को रेगुलर मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी देने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर मैं डी एल डब्लु में निरीक्षण करने आऊंगा । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समस्त कर्मचारी परिषद सदस्य, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सचिव महाप्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!