काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो कर 2 बजे तक जारी रहेगा । इस चुनाव में 10 पदों पर 24 प्रत्याशियों का होगा फैसला होगा । मतदान पूर्व की तरह ओएमआर शीट पर कराया जा रहा है। वोटिंग होने के बाद अपराहन 3.30 बजे से गिनती शुरू कराई जाएगी।
भारी फोर्स तैनात
सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विश्विद्यालय ने बाहरी पुलिस फोर्स के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड को मुस्तैद किया गया हैं। सुरक्षा के तहत चुनाव ड्यूटी के लिए 750 पुलिस और पीएसी के जवानों और विवि के 100 गार्ड है ।
इन्हें भी पढ़िए –
“दरोगा साहब सो रहे है” कृपया शांति बनाये रखिये …
23 बूथ पर वोटिंग
मतदान के लिए मानविकी संकाय में 23 बूथ है। छात्र निचले तल पर तो वही छात्राएं प्रथम तल पर वोटिंग कर रहे है । छात्रों को प्रवेश मुख्य द्वार से दिया जा रहा ।जिसके लिए विशेष वैकेटिंग की गई है ।
ये है 10 पदों पर 24 प्रत्याशी
चुनाव में अध्यक्ष प्रियेशु गणेश राय, शशि प्रकाश चंदन व नीरज पाण्डेय, उपाध्यक्ष पद पर रवींद्र सिंह, शिवजनक गुप्ता, संजय यादव और कलीमुद्दीन, महामंत्री पद पर अभिषेक सोनकर, प्रभु पटेल और पुस्तकालय मंत्री पद पर सोनाली पटेल, मिलन मोदनवाल, शुभम पाल और दीपक कुमार । साथ ही छह संकायों के लिए 10 प्रत्याशी भी हैं। दो संकाय समाज कार्य और विधि संकाय में प्रत्याशी निर्विरोध जीत की ओर है।
<img class=”aligncenter wp-image-20266 size-medium” src=”https://innovest.co.in/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220407-WA0021-300×177.jpg” alt=”” width=”300″ height=”177″
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9