
पहला
जुमे की नमाज के लिए आज दिनों से ज्यादा नमाजी ज्ञानवापी पहुंचे। नमाजियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी पुलिस को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इनकी संख्या दो हजार से ज्यादा रहीं . तय संख्या में प्रवेश के बाद जगह की कमी होने के कारण पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी। कई नमाजियों मायूस होकर लौटे।
दूसरा
आज जुमे की नमाज के लिए काफी संख्या में नमाज़ी पहुंचे हैं। ईद के बाद इतनी संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे थे। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है बेवजह भीड़ लगाने वालों को हटाया गया । हंगामे के आशंका से कुछ दुकानें भी बंद रहीं।
तीसरा
एडवोकेट कमिश्नर 3 बजे पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरेबंदी में कमीशन की कार्यवाही के लिए ज्ञानवापी पहुंचे । अधिवक्ताओं की चेकिंग कर उन्हें परिसर में प्रवेश कराया गया। इंतजामिया कमेटी में पांच अधिवक्ता है । उन्होंने कहा कि कानून की बात मानेंगे पर कुछ अलग होगा तो शिकायत करेंगे।
चौथा
जुमे की नमाज के लिए आज दिनों से ज्यादा नमाजी ज्ञानवापी पहुंचे। नमाजियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी पुलिस को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इनकी संख्या दो हजार से ज्यादा रहीं . तय संख्या में प्रवेश के बाद जगह की कमी होने के कारण पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी। कई नमाजियों मायूस होकर लौटे।
पांचवा
ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी और सर्वे जारी है। ज्ञानवापी परिसर सर्वे का विरोध कर रह लोगों ने वीडियोग्राफी और सर्वे की टीम के खिलाफ नारेबाजी की। अदालत की ओर से नियुक्त वकील कमिश्नर और उनके साथ की टीम पहुंची तो सड़क पर जमकर हंगामा किया गया ।
इन्हें भी पढ़िए
ज्ञानवापी मसला: पढ़िए पांच दृश्य कोर्ट के फ़ोटोग्राफी आदेश के दौरान
जानिए क्या है त्रिपिंडी श्राद्ध, क्यों और कैसे होता है ये अनुष्ठान….किस प्रेत का कहाँ है निवास
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9
<img class=”aligncenter wp-image-16254 size-medium” src=”https://innovest.co.in/wp-content/uploads/2021/09/wall-300×50.png” alt=”” width=”300″ height=”50″ /