
वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) दिवाकर कुमार की अदालत के आदेश पर आज दोपहर 4 बजे से ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की कार्रवाई एडवोकेट कमिश्नर अनिल कुमार मिश्र शुरू करेंगे। अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों की वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी और सर्वे से संबंधित साक्ष्य को सुरक्षित स्थान पर पुलिस कमिश्नर रखवाएंगे।
सर्वे का काम आज यदि नहीं पूरा हो पाएगा तो उसे 7 मई को संपन्न किया जाएगा। सर्वे से संबंधित रिपोर्ट 10 मई को अदालत में पेश की जाएगी।
सुरक्षा के तगड़े इंतजामात
सर्वे को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट और वाराणसी ग्रामीण के सभी थानों की फोर्स के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में रोजाना तैनात रहने वाली फोर्स के अलावा भी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।
उस दिन भी जुमा का दिन
ज्ञानवापी प्रकरण में सूरजकुंड निवासी डॉ. सोनलाल आर्य ने याचिका दायर कर दर्शन-पूजन व सर्वे की मांग की थी। 18 मई 1996 को अदालत ने सर्वे करने के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया। सर्वे के दौरान वादी की ओर से पांच लोग थे। वहीं विपक्षी की ओर से 500 लोग पहुंच थे। तत्कालीन एडीएम सिटी बादल चटर्जी ने दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी थी। उस दिन भी जुमा का दिन था l
36 सदस्यों की में मौजूदगी
कमीशन की कार्रवाई के दौरान कोर्ट आयुक्त सहित 36 सदस्य होंगे दोनों पक्ष के एक-एक वकील व उनके सहयोगी , वादी राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास, सीता साहू और रेखा पाठक , विपक्ष में विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, डीएम, पुलिस आयुक्त अंजुमन इंतजमिया मसाजिद कमेटी और सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से तीन लोग रहेंगे। कोर्ट कमिश्नर के साथ उनके दो और साथी अधिवक्ता रहेंगे। और वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर होंगें
उपस्थित रहेंगे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी
कमीशन की कार्रवाई के दौरान निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम में वादी पक्ष से हरिशंकर जैन, पंकज गुप्ता व शिवम शुक्ल भी मौके पर मौजूद रहेंगे। हरिशंकर जैन ने अयोध्या राम मंदिर मुकदमे में भी हिंदू महासभा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में बहस की थी।
इन्हें भी पढ़िए
ज्ञानवापी मसला: पढ़िए पांच दृश्य कोर्ट के फ़ोटोग्राफी आदेश के दौरान
जानिए क्या है त्रिपिंडी श्राद्ध, क्यों और कैसे होता है ये अनुष्ठान….किस प्रेत का कहाँ है निवास
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9
<img class=”aligncenter wp-image-16254 size-medium” src=”https://innovest.co.in/wp-content/uploads/2021/09/wall-300×50.png” alt=”” width=”300″ height=”50″ /