ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के भीतर और बाहर सर्वे के लिए रविवार को दूसरे दिन भी एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही की गई। इस दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ता मौजूद रहे। रविवार को मंदिर में दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई। रविवार को 12 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनी हुई।
सुबह 7.30 -8.30
– सुबह सात बजे ही बुलानाला और गोदौलिया की सड़कों को पुलिस और पीएसी कर्मी ने बंद किया आवाजाही
– सर्वे क्षेत्र के गलियों में कर्फ्यू सा सन्नाटा , नाश्ते की दुकाने भी बंद
– तीन अलग-अलग समूह में वादी और प्रतिवादी पक्ष के वकील ज्ञानवापी परिसर मैं पहुंचे
– सुबह 8.10 पर 36 सदस्यीय टीम सर्वे क्षेत्र का अवलोकन किया
– 8 30 बजे सर्वे कार्य शुरू हुआ
सुबह 8.30 -9.30
– शनिवार से ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था आज रविवार को दिखा, पुलिसकर्मी आम पब्लिक संग मीडिया को भी रोकटोक करते रहे
– मीडियाकर्मी ख़बरों के लिए बुलानाला और गोदौलिया बैरेेकेटरिंग के पास परेशान दिखे
– रविवार होने के कारण तमाशबीन लोगों की भीड़ कम दिखी
– मुख्य सड़क बंद होने का सबसे बड़ी परेशानी श्रद्धालुओं को हुआ, भटकते दिखे सैलानी