– एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने मूसाखांड प्रखंड, सिंचाई विभाग, वाराणसी में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में लगभग 15 करोड़ रुपये में कथित भ्रष्टाचार की जाँच की मांग की
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य को भेजी गयी हैं शिकायत
ईमानदारी के ज्वार भाटा में बेईमानी के किश्ती भी सकुशल अपने राह पर अग्रसर ही नहीं हैं बल्कि खूब फल फूल भी रहा है ताजा मामला वाराणसी के सिंचाई विभाग से जुड़ा हुआ है जहां पर रखरखाव तथा मरम्मत हेतु उत्तरदायी संस्था मूसाखांड प्रखंड, सिंचाई विभाग, वाराणसी में वित्तीय वर्ष 2021-2022 में लगभग 15 करोड़ रुपये में कथित भ्रष्टाचार का सन्देह व्यक्त किया गया हैं .विभाग ko वित्तीय वर्ष 2021-2022 में लगभग 15 करोड़ रुपये दिए गए. इसमें लगभग 2.80 करोड़ रुपये को छोड़ कर शेष समस्त धनराशि बिना किसी टेंडर तथा अनुबंध के पूरी तरह मनमाने तथा गैरकानूनी ढंग से प्रयोग किये जाने की शिकायत है.
लगभग 2.80 करोड़ रुपये, जो अनुबंध के माध्यम से खर्च किये गए हैं, उसका प्रयोग सिंचाई कॉलोनी, वरुणापुरम, सिगरा स्थिति सिंचाई कॉलोनी के 01 किलोमीटर के सड़क हेतु किया गया किन्तु इस सड़क को एक बार में टेंडर दे कर बनवाये जाने के स्थान पर जानबूझ कर नियमों से खिलवाड़ करते हुए 100 मीटर के कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट कर अनुबंध किया जाना बताया जा रहा है. नूतन ने सीएम से पूरे मामले पर तत्काल जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है.
ये है शिकायती letter
महोदय,
कृपया अनुरोध है कि मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार मूसाखांड प्रखंड, सिंचाई विभाग, वाराणसी वाराणसी मंडल के सिंचाई विभाग के समस्त विभागीय भवनों, सड़क आदि के रखरखाव तथा मरम्मत हेतु उत्तरदायी है.
इस कार्य के लिए मूसाखांड प्रखंड को वित्तीय वर्ष 2021-2022 में लगभग 15 करोड़ रुपये दिए गए जिसे जनवरी से मार्च 2022 के बीच इस्तेमाल किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 2.80 करोड़ रुपये को छोड़ कर शेष समस्त धनराशि बिना किसी टेंडर तथा अनुबंध के पूरी तरह मनमाने तथा गैरकानूनी ढंग से प्रयोग किया गया जिसमे ठेकेदारों के साथ मिलकर बंदरबांट किये जाने की शिकायत है. बताया गया कि उक्त धनराशि की निकासी बिना किसी टेंडर या अनुबंध के हो गया.
यह भी बताया गया है कि लगभग 2.80 करोड़ रुपये, जो अनुबंध के माध्यम से खर्च किये गए हैं, उसका प्रयोग सिंचाई कॉलोनी, वरुण पुरम/सिगरा, वाराणसी स्थिति सिंचाई कॉलोनी के 01 किलोमीटर के सड़क हेतु किया गया किन्तु इस सड़क को एक बार में टेंडर दे कर बनवाये जाने के स्थान पर जानबूझ कर नियमों से खिलवाड़ करते हुए 100 मीटर के कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँट कर अनुबंद किया गया, जो स्थापित नियमों के विपरीत है तथा मनमाने ढंग से अनुबंध करने की नीयत से किया गया था.
अनुरोध है कि कृपया इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए तत्काल इनकी निष्पक्ष जाँच कराते हुए सत्यता एवं तथ्यों के आधार पर नियमानुसार वैधानिक व प्रशासनिक कार्यवाही कराये जाने की की कृपा करें.
डॉ नूतन ठाकुर
प्रतिलिपि- श्री स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री, सिंचाई विभाग, मुख्य सचिव, एसीएस सिंचाई, इंजिनीयर इन चीफ, सिंचाई विभाग सहित समस्त संबंधित अफसरों को कृपया आवश्यक कार्यवाही हेतु
इन्हें भी पढ़िए
जानिये 3 दिन तक चलने वाली कमीशन की कार्यवाही की पहले दिन की पल पल की जानकारी
ज्ञानवापी मसला: पूरा हुआ सर्वे , सुरक्षा के पुख्ता इंतजामातlpltý
ज्ञानवापी सर्वे मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई.
देखिए ज्ञानवापी का सच , सुनिए क्या कहे मुस्लिम पक्ष के वकील आज के निर्णय पर
ज्ञानवापी मस्जिद : किससे डरते हैं जज, जानिये फैसले में लिखी उनकी बात
आज से up में मदरसों में क्लास शुरू होने से पहले राष्ट्रगान (National Anthem) का गायन अनिवार्य
जानिए क्या है त्रिपिंडी श्राद्ध, क्यों और कैसे होता है ये अनुष्ठान….किस प्रेत का कहाँ है निवास
धर्मनगरी : दुनिया का इकलौता विश्वनाथ मंदिर जहां शक्ति के साथ विराजमान हैं शिव…जानिए 11 खास बातें
काशी का वह पवित्र स्थान जहां भीम ने किया था तपस्या
मरने के 9 साल बाद पुनर्जन्म लेने वाले की सच्ची घटना
धर्म नगरी : जानिए, मृत्यु के पूर्व और पश्चात की सात अवस्था
धर्म नगरी : शनि दुश्मन नहीं मित्र हो सकते है, बशर्ते आपके द्वारा किये गए कर्म अच्छी सोच की हो …
धर्म नगरी : क्या है सत्यनारायण व्रत कथा महत्व, विधि और फल प्राप्ति9