क्षत्रिय या यादव श्रीकृष्ण  … ?

क्षत्रिय या यादव श्रीकृष्ण … ?

शिवा डेस्क – धर्म

#innovestnews , #swadbanarasi , #shivachannel

3112 ईसा पूर्व हुए भगवान श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से पूर्ण थे जो एक राजनीतिक, आध्यात्मिक और योद्धा ही नहीं थे वे हर तरह की विद्याओं में पारंगत थे। श्रीकृष्ण ने धर्म, राजनीति, समाज और नीति-नियमों का व्यवस्थीकरण किया था लेकिन आखिरकार श्री कृष्ण थे कौन ? उनका रंग न तो काला और न ही नीला था। यह भी कि उनका रंग काला मिश्रित ‍नीला भी नहीं था। उनकी त्वचा का रंग श्याम रंग भी नहीं था। दरअसल उनकी त्वचा का रंग मेघ श्यामल (Cloud Shyamal) था। अर्थात काला, नीला और सफेद मिश्रित रंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!