Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel.
आज रात से ही लग जाएगा सूर्य ग्रहण का सूतक, बंद हो जाएंगे मंदिर,
धर्म डेस्क , इस बार एक महीने के अन्दर ही दो बार ग्रहण लगने वाला है. बीते 5 जून को चन्द्र ग्रहण लगा था और अब रविवार को यानि 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है जिसमें चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को ढंक लेगा. इस ग्रहण में सूर्य का लगभग 94 फीसदी हिस्सा ढक जायेगा. ऐसे में केवल सूर्य की बाहरी परत ही दिखाई देगी. पूर्ण सूर्य ग्रहण होने की वजह से दिन में अंधेरा छा जाएगा. यह ग्रहण रविवार की सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और 03:04 बजे समाप्त होगा. यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा. लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है. ग्रहण से एक दिन पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा. ग्रहण का सूतक काल आज रात 09:25 बजे से शुरू हो जाएगा. सूतक के समय को सामान्यता अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्य करना वर्जित होता है. मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और पूजा नहीं किया जाता है. 21 जून को पड़नेवाला सूर्य ग्रहण उत्तरी भारत, दक्षिणी पाकिस्तान, चीन के साथ साथ सेंट्रल रिपब्लिक ऑफ़ कांगो और इथोपिया में दिखाई देगा.
मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तहव्वुर हुसैन को अमेरिकी पुलिस ने पकड़ा
न्यूज़ डेस्क , यूएस अथॉरिटी ने पाकिस्तानी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को गिरफ्तार किया है. तहव्वुर हुसैन 26/11 मुंबई आतंकी हमले में वॉन्टेड है. यूएस अथॉरिटी ने तहव्वुर हुसैन को लॉस एंजिलिस से गिरफ्तार किया है. हुसैन दो दिन पहले ही अमेरिका में जेल से रिहा हुआ था लेकिन अथॉरिटी ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है और भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की मांग भी कर रहा है. तहव्वुर हुसैन पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली का सहयोगी रहा है और उसने 26/11 आतंकी हमलों की साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत अमेरिका से लगातार उसे प्रत्यर्पित करने की मांग कर रहा है. तहव्वुर ने एक याचिका लगाई थी, जिसमें उसने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी. इसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया था. अब अमेरिकी एजेंसी ने उसे भारत द्वारा लगाए गए आरोपों में गिरफ्तार किया है, लेकिन भारतीय एजेंसियों का हुसैन पर पूरा ध्यान था, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया. तहव्वुर हुसैन राणा को जूरी ने 10 जून 2011 को दोषी ठहराया था. उसे डेनमार्क के अखबार पर हमले की साजिश रचने तथा लश्कर ए तैयबा की मदद करने के जुर्म में दोषी ठहराया गया था. राणा पिछले करीब 10 साल से अमेरिका की जेल में है. आरोप है कि उसने आतंकी समूहों की मदद की थी.
PM ने गरीब कल्याण रोजगार योजना की खगड़िया से की शुरूआत
न्यूज़ डेस्क , पीएम नरेंद्र मोदी अपने बहु प्रचारित गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत बिहार के खगड़िया कर दी है. इस योजना के तहत बिहार के 32 जिलों को शामिल किया गया. इसको लेकर कुछ दिन पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि गरीब कल्याण रोजगार योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वे इसकी शुरूआत बिहार से करने जा रहे हैं. देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरूआत की जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा जिले बिहार के हैं. बिहार के 32 जिलों को प्रधानमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. केंद्र सरकार ने ये खास अभियान चलाया है जिसमें 125 दिनों तक मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जायेगा. मजदूरों को रोजगार देने के लिए 25 अलग अलग प्रकार के कामों को तय किया गया है. केंद्र सरकार की इस मुहिम के तहत 116 जिले के ग्रामीण इलाकों में 50 हजार करोड़ रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.
बिहार में फिर मिले 90 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 7380
न्यूज़ डेस्क , बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार का पहला अपडेट जारी किया गया है. जिसमें 90 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की हुई है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी अपडेट के अनुसार बिहार में 90 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 7380 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 49 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार औरंगाबाद के 21, बांका के 18, समस्तपुर के 15, दरभंगा से 11, जहानाबाद से 6, सुपौल से 5, मधेपुरा-पूर्णिया से 4, पटना से 2, वैशाली-गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से एक-एक मरीज मिले हैं.
WHO ने फिर जारी की एडवाइजरी, बेहद खतरनाक स्टेज में पहुंच गया है कोरोना
स्वास्थ्य डेस्क , कोरोना को लेकर अब तक WHO ने कई बार कई बार एडवाइजरी/ चेतावनी जारी की है. इसी क्रम को जारी रख कर कल एक बार फिर WHO ने चेतावनी दी है I इस बार कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि – अब दुनिया में कोरोना एक नए और बेहद खतरनाक फेज में पहुंच गई है. WHO के अनुसार भले ही अलग-अलग देशों में महामारी का अलग-अलग फेज हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर वायरस फैलने की स्पीड बढ़ रही है. शुक्रवार को WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि वायरस अब भी तेजी से फ़ैल रहा है साथ ही ये वायरस अभी भी उतना ही जनलेवा है जितना पहले था. ज्यादातर देशो में लॉकडाउन अब हटा लिया गया है ताकि देश की अर्थव्यस्था पटरी पर आ सके. लोग भी अब घरों से निकलने लगे हैं ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरुरत है. WHO ने चेतावनी दी है कि सरकारों को अचानक भारी संख्या में नए मामले सामने आने के लिए तैयार रहना चाहिए. WHO का कहना है कि यदि संक्रमितो की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होती है तो नए केसेस को लेकर हैरान होने की जरुरत नहीं है. आकडों की बात करें तो गुरुवार को दुनिया में सबसे ज्यादा केसेस दर्ज किये गए. बता दें कि, गुरुवार को दुनिया में कोरोना के कुल 1.5 लाख नए मामले सामने आए थे. डेढ़ लाख केसेस में से करीब आधे केस USA, ब्राजील और लैटिन अमेरिका के हैं. WHO के डायरेक्टर जनरल ने बताया कि मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इसलिए लोगों को निश्चित तौर से पूरी तरह सतर्कता बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की आवशकता है. WHO ने मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की जरुरत पर भी जोर दिया है.
BJP विधायक और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, कल राज्यसभा चुनाव में CM और कई मंत्रियों के साथ में रहे
राजनैतिक डेस्क , बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कल विधायक ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग किया था. रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद बाकी विधायकों में हड़कंप मच गया है. विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. दोनों का कल रात रिपोर्ट आई है. विधायक की पत्नी को कल बुखार आया था. जिसके बाद टेस्ट कराया गया था. ओमप्रकाश सकलेचा ने शुक्रवार को बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा में जाकर राज्यसभा चुनाव में वोट दिया था. वोटिंग के दौरान वे सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों के संपर्क में आए थे.
कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक ने किया था मतदान
राज्यसभा चुनाव में कल कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी वोट डालने के लिए पहुंचे. कुछ दिन पहले ही वह संक्रमित हुए थे. जब वोट डालने पहुंचे तो वह पीपीई किट पहने हुए थे. वोट डालने के बाद विधानसभा एरिया को सैनिटाइज किया गया. इसको लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी कि विधायक के वोट डालने के बाद क्या-क्या करना है.लेकिन इसके बाद भी बाकी विधायकों में डर था.
यूपी डायल 112 मुख्यालय की सेवाएं रहेंगी प्रभावित
क्राइम डेस्क ,अस्थाई तौर पर 48 घंटे के लिए 112 की सेवाएं होंगी प्रभावित 112 तकनीकी टीम के सर्वर एरिया बिल्डिंग को 48 घंटे के लिए किया जाएगा बंद
डायल 112 पुलिस आपातकालीन सेवा के 5 कर्मी मिले पॉजिटिव एक कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद 30 लोगों का हुआ था टेस्ट 48 घंटे के लिए बिल्डिंग बंद कर होगा सैनिटाइज वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल सेंटर लेंगे आपात कॉल 112 आपातकालीन सेवा ना मिलने पर 1073 मिलाकर मांग सकेंगे मदद पुलिस 112 टि्वटर, फेसबुक के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहेगा एक्टिव व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और 7233000100 पर भी ले सकेंगे मदद 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक.
आध्यात्म डेस्क , पुरी में रथयात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, रोक के आदेश को वापस लेने की मांग.
स्वास्थ्य डेस्क , केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने का दिया निर्देश, स्वास्थ मंत्रालय ने कहां COVID19 संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जमीनी स्तर पर दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक.
स्वास्थ्य डेस्क , देश में कोरोना मरीजों की संख्या 395048 पहुंची, अब तक 12948 मौत.
न्यूज़ DESK, : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा हम किसी भी कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे,हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं। उन्होंने वायु सेना अकादमी हैदराबाद में पासिंग आउट परेड के समय कही.
news DESK, चीन से गलवान विवाद पर वायुसेना प्रमुख की दो टूक- हम जवाब के लिए तैयार और तैनात हैदरबाद में वायु सेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड-पासिंग आउट परेड से पहले शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बाजार मीटर डेस्क , 20लाख करोड़ रु. के आत्मनिर्भर पैकेज में से 3 लाख करोड़ रु. MSME को देने का काम शुरू हो चुका है। 1 जून से लेकर 20 जून तक लगभग 40000 करोड़ रु. MSME लोन के तहत दे दिए गए हैं। मित्रों 6 दशक का काम 6 साल में हुआ है: जे.पी. नड्डा भाजपा अध्यक्ष राजस्थान जनसंवाद रैली.