21 जून यानी कल इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 31 मिनट से दोपहर 2.04 बजे तक रहेगा । मिथुन से कर्क राशि पर जाने वाला यह ग्रहण मंगल के नक्षत्र में पड़ने वाला है । ज्योतिर्विद प. चक्रपाणि भट्ट के अनुसार, भारत समेत कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है । यह सूर्य ग्रहण ऐसे वक्त में पड़ रहा है जब राहु-केतु समेत कुल छह ग्रह वक्री हैं । ग्रहण देश में अति वर्षा , भूकम्प और तूफान का कारक भी बनेगा । ग्रहों के बदले हालात के कारण कोरोना काल का अब शमन शुरू होगा । सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले यानी 20 जून को रात करीब 2 बजकर 04 मिनट से लगेगा । ग्रहण में सूतक काल काफी अहम माना जाता है ।