देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 14वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा की । बनारस में पेट्रोल की 80 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर हो गई है। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल लगभग आठ रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली में पेटोल 78 .88 ,डीजल ,77.67, मुंबई, 85.7 ,76.11, चेन्नई में पेट्रोल 82.27 और डीजल 75.29 ,कोलकाता में 80.62 और डीजल 73.07 , नोएडा 79.9 ,70.33 , रांची में 79.11 , और डीजल 73.84 ,,पटना में 82.12 और 75.21 जबकि लखनऊ में 79.79 पेट्रोल और डीजल 70.25 हैं। ये देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है जिसमें स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।