सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 24 अगस्त

लगातार हॉस्पिटल में कोविड 19 वार्ड में घोर लापरवाही के चलते संक्रमित मरीज के भागने का मामला सामने आता रहा जबकि कल देर रात स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही हद पार करते हुए एक युवक को चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान देना पड़ गया। मामला बीएचयू कोविड हॉस्पिटल की चौथी मंजिल का है जहां रविवार देर रात पिंडरा फूलपुर निवासी 21 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक ने कूदकर जान दे दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बीएचयू प्रशासन के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। युवक 16 अगस्त को बीएचयू इमरजेंसी में आया और उपचार शुरू हो गया। इस उपचार में कोविड19 की जांच हुई। जिसमें युवक को 22 अगस्त को कोविड लेवल-थ्री हॉस्पिटल में भेजा गया था।
वार्ड से भाग जा रहे संक्रमित मरीज
आखिर क्या वजह है जहां संक्रमित मरीज वार्ड से भाग रहे है। बीएचयू कोविड19 हॉस्पिटल वार्ड से रविवार को संक्रमित मरीज गायब हो गया। जानकारी मिलते ही हॉस्पिटल पहुंचकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बीएचयू सुरक्षा गार्डों ने समझाने की कोशिश किया लेकिन परिजन नही माने। आक्रोशित परिजनों ने लंका थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। लंका थाना क्षेत्र के डाफी निवासी एक युवक 11 अगस्त को पोस्टमार्टम हाउस के सामने दुर्घटना में घायल हो गया। जहाँ उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था।इस दौरान 15 अगस्त को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड वार्ड में पहुंचाया गया था। जब उसकी माँ शनिवार को पहुँची तो यहां से निकाल कर ले जाने की बात कही थी। उसके अगले दिन रविवार की दोपहर जब एक परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि युवक कहीं चला गया। बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में पिछले दिनों भी बिहार निवासी युवक भाग निकला था और एक संक्रमित अधिकारी मरीज की मौत के बाद उसकी सोने की अंगूठी व कीमती फोन चोरी किया गया था। ऐसे में शासन व प्रशासन को चुप्पी तोड़कर ऐसे गैर जिम्मेदराना को कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि दुबारा ऐसी घटना प्रकाश में ना आए। सूत्रों की माने तो बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में लगातार लापरवाही हो रही है बावजूद शासन से लेकर प्रशासन तक चुप्पी साधे हुए हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना होने की संभावना बनती जा रही है।
तीनो की तीन अलग अलग बातें
बीएचयू जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह के अनुसार मृतक युवक की मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने पर उसने रविवार की सुबह भी खिड़की से कूदने की कोशिश किया। लेकिन आसपास के मरीजो ने समझाबुझाकर बेड पर भेजा और तत्काल परिजनों को मरीज ले जाने को कहा गया। परिजनों ने इनकार करते हुए हॉस्पिटल में रखने की बात कही। इस दौरान देर रात युवक ने खिड़की से कूदकर जान दे दी। लंका पुलिस के अनुसार मृतक युवक के परिजनों ने तहरीर नही दिया। बल्कि कहा है कि युवक मानसिक व शारीरिकरूप से बीमार चल रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लिया। वही परिजनों की माने तो हॉस्पिटल में घोर लापरवाही के चलते मरीज कूदकर जान दी है।
जलस्तर बढ़ने पर घात किनारे लगने लगी लाश
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 24 अगस्त
गंगा जलस्तर बढ़ने पर लावारिस लाशों का सिलसिला घाट किनारे लगातार मिल रहा है। जहाँ आज गंगा में बहता हुआ रोहनिया शुल्टनकेश्वर घाट किनारे एक 40 वर्षीय अज्ञात का शव मिला है। जहाँ ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही ग्रामीणों का कहना है कि गंगा जलस्तर बढ़ने पर लाश बहकर घाटों के किनारे पाए जाते है।
जीवन से हारकर लीला समाप्त क्यों
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 24 अगस्त
आर्थिक तंगी व जीवन से हारकर महिला-पुरुष अपनी लीला को गंगा में कूदकर समाप्त कर देते हैं लेकिन उनके पीछे परिवार की देखभाल कौन और कैसे होगी यह नहीं सोचते। ऐसा ही मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा वनस्पति घाट का है।जहां एक युवती ने गंगा नदी में अचानक छलांग लगा दी। मौके पर स्नान कर रहे ग्रामीणों ने युवती को बड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाल कर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
नोटिस– बनारस का हाल बताना पड़ गया व्यापारी को भारी। जब जिलाधिकारी ने थमा दी नोटिस। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन मुख्यमंत्री से बनारस की समस्याओं को लेकर फोन पर बातचीत करते हुए विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। बातचीत की ऑडियो वायरल होने लगी तो जिलाधिकारी को नोटिस दिया और 3 दिन के अंदर संतोषजनक ना हुआ जवाब तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी देखें…..
https://innovest.co.in/2152/
https://innovest.co.in/2175/
https://innovest.co.in/2161/