बीएचयू की प्रवेश परीक्षा की हुई शुरुआत,डेढ़ सौ से ज्यादा शहरों में आयोजित हुई परीक्षा
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा परीक्षाओं के आयोजन को लेकर जारी एसओपी के तहत परीक्षा का तीन पालियों में आयोजन किया गया था। पहले दिन 41 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए देश भर के तकरीबन डेढ़ सौ शहरों में 200 से ज़्यादा केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई। पहले दिन की प्रवेश परीक्षा के लिए तकरीबन 40,000 विद्यार्थी पंजीकृत थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान संस्थान, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, वाणिज्य संकाय, विधि संकाय एवं कृषि विज्ञान संकाय में केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें तीन पालियों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन हुआ। बीएचयू के अलावा वाराणसी में 17 केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी जगह परीक्षा के आयोजन संबंधी एसओपी का सख़्ती से पालन हुआ, जिनमें अभ्यर्थियों के बैठने में सामाजिक दूरी का व उनकी थर्मल स्कैनिंग करने के साथ हैंड सैनेटाइज़र समेत सभी इंतज़ाम किये गए थे।प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड संक्रमण को देखते हुए अभ्यर्थियों को पीने का पानी पैक्ड बोतलों में उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि पहले चरण की प्रवेश परीक्षाएं 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित की जा रही हैं, जिनमें सभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं स्नातक स्तर के कुछ पाठ्यक्रम शामिल हैं। द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 9 से 18 सितम्बर, 2020 के बीच होगा, जिसमें स्नातक स्तर के शेष पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं होंगी।
जन्मदिन पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कर दिया उपहार
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय के 51 जन्मदिवस के अवसर पर देव एक्सेल फ़ाउंडेशन और प्रगति पथ फ़ाउंडेशन ट्रस्ट ने विकासखण्ड बड़ागाँव के इटहा गाँव में “एक नारी, एक पेड़” अभियान के अन्तर्गत महिला संगठन के सदस्यों के साथ 51 अमरूद के पौधे रोपे। पौधारोपण से पूर्व महिला संगठन व संस्था के सदस्यों ने वल्लभाचार्य जी को उनके जन्मदिवस की शुभकामना दी। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ वल्लभाचार्य ने पौधा लगाकर किया।इस दौरान उन्होंने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस महामारी के समय हमारे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पर्यावरण का विशेष योगदान है, पेड़ों से हमें शुद्ध पर्यावरण ही नहीं पौष्टिक फल भी प्राप्त होते हैं। मेरे जन्मदिवस के अवसर महिला संगठन की बहनों ने पर्यावरण संरक्षण का जो अनूठा उपहार दिया है, वो जीवन भर स्मरण रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वल्लभाचार्य पाण्डेय , देव एक्सेल विनय सिंह , नीलम पटेल , मंजु गौतम, राजकुमार पटेल , आकांक्षा और वैष्णवी माथुर , आरती, ममता, सरिता, उमा भारती, ज्ञान्ती, मीना, उषा आदि उपस्थित रहे।
कोविड वार्ड में भर्ती युवक की बिल्डिंग से कूदकर मौत मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी की विज्ञाप्ति ,कहा मानसिक बीमार था युवक
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कोविड वार्ड में भर्ती वाराणसी के फूलपुर निवासी 21 वर्षीय मरीज़ के चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में गिरने से मृत्यु हो जाने के बाद मचे बवाल के बीच विश्व विद्यालय प्रशासन ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि उक्त मरीज को सर्वप्रथम 16 अगस्त को मानसिक अस्वस्थता के कारण आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में लाया गया था, जहां संबंधित चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच कर उसे चिकित्सा हेतु होल्डिंग एरिया में रखा गया।इलाज के दौरान नियमानुसार मरीज़ का सैंपल 19 अगस्त को कोविड परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 22 अगस्त को पॉज़िटिव आई और उसी दिन मरीज़ को कोविड वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया।भर्ती होने पर मरीज़ को साइकोसिस (मानसिक रोग) से ग्रसित पाया गया और उसका संबंधितचिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था। इस बीच मरीज़ का व्यवहार लगातार बहुत असामान्य था, वह बार बार अपना बेड छोड़कर दूसरे मरीज़ों के पास जाता रहा। इसी दौरान रविवार सुबह मरीज़ ने खिड़की से कूदने का प्रयास किया। उस समय मरीज़ को समझा बुझा कर वापस बेड पर लाया गया, उसे दवा दी गई और उसकी काउंसिलिंग की गई, साथ ही साथ सभी संबंधित विशेषज्ञों द्वारा तत्परता से इलाज किया जाता रहा।चूंकि मरीज़ को कोविड का हल्का संक्रमण था, उसके असामान्य व्यवहार को देखते हुए उसके परिजनों को सुझाव दिया गया कि अस्पताल आकर उसे संयत करें अथवा उसे घर पर ही क्वॉरंटाइन कर दवाएं देकर उसका इलाज करें। मरीज़ के परिवार ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि अस्पताल में ही उसका इलाज किया जाए। इस स्थिति में मरीज का इलाज सुचारू रूप से अस्पताल में चलता रहा परंतु दुर्भाग्य से रविवार देर रात मरीज़ ने अस्पताल की खिड़की से छलांग लगा दी।घटना के उपरांत तुरंत उसे ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एंटीजेन् किट से कोराना जांच हुआ आसान
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कोविड-19 से बचाव को लेकर संवेदनशील है । इसी क्रम में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम.एस.नबियाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के सहयोग से मंडल चिकित्सालय वाराणसी में रैपिड एंटीजेंट टेस्ट किया जा रहा है । इसके पूर्व जिला प्रशासन से सम्बद्ध चिकित्सालयों में आर.टी.पी.सी.आर.(Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction) जाँच एक जटिल प्रक्रिया द्वारा की जा रही थी जिसमें काफी समय लगता था । रैपिड किट के माध्यम से रैपिड एंटीजेन्ट टेस्ट कम समय में शरीर में उपस्थित कोरोना वायरस के एन्टीबाडी की जाँच करता है जो संक्रमण के विभिन्न चरणों में भी सटीकता से रिपोर्ट देता है । अब रेल कर्मचारियों को मंडल चिकित्सालय में कोविड-19 की जाँच करना आसान हो गया है, इसके पूर्व कर्मचारियों को जाँच करने के लिए बी.एच.यू अथवा हेरिटेज हास्पिटल भेजा जा रहा था । वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० नीरज कुमार संयोजन में आज मंडल के 57 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की जाँच की गयी जिसमें एक पॉजिटिव बाकी सभी निगेटिव पाए गये हैं । पॉजिटिव मरीज को जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया।
व्यापारी नेता ने डी एम द्वारा नोटिस देने पर तोड़ी चुप्पी
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
रविवार को व्यापारी नेता राकेश जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निजी अस्पताल की मनमानी की शिकायत करने व बातचीत के वीडियो को वायरल करने के बाद व्यपारी नेता को डीएम ने नोटिस जारी कर दिया। डीएम की नोटिस के बाद व्यपारियों में नाराजगी है। व्यपारी नेता राकेश जैन ने बताया की मुख्यमंत्री से निजी अस्पतालों की शिकायत कर उन्होंने कोई गुनाह नही किया। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नही समझ आ रहा है की डीएम ने उन्हें क्यो नोटिस दे दी। राकेश जैन ने कहा कि उन्होंने सिर्फ व्यपारियों की समस्या और निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायत अपने मुखिया से की है।
अशोक स्तम्भ के क्षतिग्रस्त होने पर कांग्रेस जनों ने जताई नाराजगी
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 24 अगस्त
टाउन हाल में बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग के निर्माण कार्य के दौरान वहा बने अशोक स्तंभ के क्षति ग्रस्त होने से कांग्रेस जनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कमिश्नर से मुलाकात की और अशोक स्तंभ को स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक चिन्ह बताते हुए उसे सम्मान के साथ पुनः स्थापित करने की मांग की है।पूर्व सांसद डा.राजेश मिश्र के अनुसार वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंर्तगत टाउन हाल में कार्य चल रहा है। टाउनहाल पार्क और पार्किग के पुर्ननिर्माण कार्य में अशोक स्तम्भ क्षतिग्रस्त हो गया है। टाउन हाल में सात दशकों से स्थापित स्वाधीनता संग्राम के प्रतीक चिन्ह अशोक स्तम्भ और शहीद स्तम्भ को मल्टी लेवल पार्किंग बनाये जाने के नाम पर क्षतिग्रस्त किया जाना काशी के आम जन के साथ शहीदों का भी अपमान है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने अफसरों से नाराजगी जताते हुए आजादी के दोनों प्रतीक चिन्हों को टाउनहाल में ही समुचित स्थान पर पूरे सम्मान के साथ पुर्नस्थापित करने की मांग की है।
https://innovest.co.in/2175/
https://innovest.co.in/2161/
https://innovest.co.in/2152/
https://innovest.co.in/2185/