फटाफट खबरें – अंदाज फटाफट

भारत चीन विवाद -चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि लद्दाख में चीन के साथ भारत के सीमा गतिरोध का अगर सैन्‍य और राजनीतिक स्‍तर की बातचीत से मामले का वांछित हल नहीं निकलता तो भारत के पास सैन्‍य विकल्‍प है. गौरतलब है कि लद्दाख को लेकर गतिरोध, जहां इस वर्ष की शुरुआत में चीनी आर्मी ने कैंप स्‍थापित कर लिए थे
अगले कांग्रेस अध्यक्ष  –  राहुल गांधी पार्टी के अगले अध्यक्ष होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में उनके नाम पर मुहर लग जाएगी।साथ ही उनकी नई टीम  तैयार होगी। ताकि निर्णय करने में आसानी रहे ।
अनलॉक 4 में मेट्रो – कोरोनो वायरस संक्रमण से जुड़े प्रतिबंधों से देश को अनलॉक करने के चौथे चरण में मेट्रो रेल सेवाओं को इजाजत दी जा सकती है। हालांकि मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर निर्भर होगा।  सूत्रों ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कई प्रतिबंधों के साथ एक सितंबर से शुरू किए जाने की संभावना है।
 30  सितम्बर तक रोक – उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक आदेश से आगामी 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं सभाएं आयोजित करने ,सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।।सरकार को  ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द को भंग  किया जा सकता है।
मंहगा सफर-बड़े रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन यूजर फीस पहले की तुलना में ज्यादा चुकानी पड़ेगी। रेलवे के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जिन स्टेशनों को डेवलप किया जा रहा है, उसमें मुंबई, जयपुर, हबीबगंज, चंडीगढ़, नागपुर, बिजवासन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन शामिल हैं।  रेल मंत्रालय  ने इन रेलवे स्टेशनों को नये सिरे से तैयार करने के लिए प्लान भी तैयार कर लिया है।  पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के जरिये  सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
फैसला आज – प्रशांत भूषण का सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इंकार के बाद आज सजा पर फैसला आ सकता है। अदालत की अवमानना के जुर्म में अधिकतम छह महीने तक की कैद या दो हजार रुपए का जुर्माना अथवा दोनों की सजा हो सकती है।

कचहरी बुधवार तक फिर बंद – सोमवार को जिला जज उमेशचंद्र शर्मा ने 25 और 26 अगस्त को कचहरी बंद करने का आदेश दिया है। कोरोना उपचार रोकथाम समिति के अध्यक्ष विशेष न्यायाधीश लोकेश राय के अनुसार कचहरी अब 27 अगस्त को क्रय करेगी । आज ही तीन दिन के बाद कचहरी खुली थी।
cctv में कोरोना मरीजों की निगरानी- जिलाधिकारी ने डॉक्टरों और चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक में निर्देश दिए की  कोविड वार्ड में सी सी टीवी लगाया जाए ताकि मरीजों की 24 घंटे सही निगरानी की जा सके।
मांग नोटिस वापसी की – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन व वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा की मुख्यमंत्री से व्यापारियों की समस्या को बताना और उसका वह ऑडियो वायरल करना गोपनीयता भंग करने का बिल्कुल मतलब नहीं अतः डीएम को यह नोटिस वापस लेनी चाहिए।
अस्पतालों को नोटिस – मरीजों और परिजनों की शिकायत पर ऐपेक्स हॉस्पिटल भिखारीपुर और मेडिविन हॉस्पिटल मैदागिन को नोटिस जारी किया गया है।  निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि लेने का इन पर आरोप लगाया गया है सीएमओ की तरफ से इन्हें नोटिस  2 दिन का नोटिस दिया गया है संतोषजनक जवाब न देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  सुर्य षष्ठी – जनपद में फैले कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिला प्रशासन के आदेश पर सूर्य षष्ठी के मौके पर भदैनी स्थित लोलार्क कुण्ड का मेला और नहान पर रोक लगा दिया गया था। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों और आसपास के लोग कुंड पर पहुंचते दिखे। लोग कुंड तक तो नहीं जा सके लेकिन कई लोगों ने गंगा स्नान कर प्रतीक रुप में कड़ाही देने की परंपरा का निर्वहन किया।

https://innovest.co.in/2192/

https://innovest.co.in/2185

https://innovest.co.in/2175/

https://innovest.co.in/2161/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!