जानिए…….शहर की हलचल

लापरवाही से क्षुब्ध होकर छात्र ने दिया तहरीर
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 25 अगस्त

काशी हिंदू विश्वविद्यालय कोविड हॉस्पिटल में घोर लापरवाही के चलते बीएचयू छात्र अभिषेक सिंह में लंका थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है। मामला सर सुंदरलाल चिकित्सालय के एमएस की लापरवाही से हो रही मौतों की जिम्मेदारी कुलपति की है। छात्र का आरोप है कि चिकित्सालय में मरीजों का अंग भी निकाला जा रहा है। जिसमे मरीज अंकित पाठक व अजय कुमार की सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। छात्र ने लंका पुलिस से मांग किया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई किया जाए।

एसएसपी को हाईकोर्ट ने किया तलब
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 25 अगस्त

कई महीनों से बेटे की खोज में परेशान पिता संस्थान से लेकर थाने का चक्कर लगता रहा लेकिन सुनवाई नही हुई। लंका छित्तूपुर बीएचयू गेट से शिव कुमार त्रिवेदी छात्र 12 फरवरी से लापता है। जिसमे आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे थाने को लाईन हाजिर करूंगा। दरअसल लापता छात्र शिव के पिता प्रदीप त्रिवेदी के अनुरोध पर बीएचयू के पूर्व छात्र और वर्तमान में हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसकी मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश और सौमित्र दयाल की संयुक्त खंडपीठ के समझ अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बहस किया। उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी वकील को जबरदस्त फटकार लगाई। उच्च न्यायालय ने 3 सितम्बर को वाराणसी के एसएसपी को कोर्ट के समझ पेश होने के लिए बुलाया है। वही हाईकोर्ट के अधिवक्ता व पूर्व बीएचयू छात्र सौरभ तिवारी ने यह केस नि:शुल्क लड़ने की बात छात्रों की पहल पर किया है।

दर्जनों वृक्षारोपण कर लिया शपथ
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 25 अगस्त

वाराणसी। 95 बटालियन केंद्रीय पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान मे जवाहर नगर प्रधानमंत्री कार्यालय के पास पार्क में वृक्षारोपण मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह एवं अनिल सिंह (ब्रांड एंबेसडर पर्यावरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने कुल 1001 पौधे लगवाए। जिसमें सागौन नीम, गुड़हल, पारिजात ,पीपल आदि रहे। कोरोना के रोकथाम हेतु पार्क के आसपास इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से सैनिटाइज किया और लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक ने की। इस अवसर पर केंद्रित रिजर्व पुलिस के आधिकारी व जवानों के साथ ही नगर निगम के अधिकारी रामेश्वरम दयाल,कृपा शंकर पाण्डेय,शिव सरण मौर्या तथा समाज सेवी सुनिल धानुका,पंकज अग्रवाल,राकेश टंडन,राजेश खत्री,रितेश गुप्ता अमित कुमार एवं माली समाज के संतोष,सरोज,अजीत,हरिनाथ कैलाश ने भाग लिया। मुख्य अतिथि इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के विषय में जागरूकता और उसको बचाने की अपील की और यह विश्वास दिलाया कि देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ी तो हम सदैव मदद के लिए तैयार हैं । सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी को पौधरोपण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

जिलाधिकारी को सपाइयों ने दिया ज्ञापन
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 25 अगस्त

पिछले दिनों हुई मलहिया रमना अनिल यादव (गोरख) की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान और जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर पीड़ित परिवार को न्याय दिखाने के लिए जिलाधिकारी आवास पर मंगलवार शाम को पहुँचे। जहाँ सपाइयों ने जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमे सपाइयों ने गोरख के हत्यारो को कड़ी सजा व परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग करते अन्य समस्याओं को रखा। मुलाकात में मृतक के परिजन भी शामिल रहे। जिसमे जिलाधिकारी ने ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिसमें मुख्यरूप से महेश यादव ,पंधारी ,दिलावर यादव (प्रदेश सचिव),प्रदीप मोदनवाल महानगर सचिव ,मनोज यादव पूर्व पार्षद प्रत्याशी,आलोक सोनकर जिला सचिव,नीलेश यादव जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आदि लोग शामिल रहे।

इन्हें देखें…..

 

https://innovest.co.in/2200/

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!