@बनारस रात 8 बजे की बड़ी खबरें

काशी पत्रकार संघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की उठाई मांग
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

बलिया में एक टीवी समाचार चैनल के लिए कार्यरत पत्रकार रतन सिंह की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार आक्रोशित है ।इस क्रम में वाराणसी जनपद में काशी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज पत्रकार हत्या की कड़ी निन्दा करते हुये हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ बनाने की मांग की है।काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व महामंत्री मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि बलिया में पत्रकार रतन सिंह की  हत्या बेहद गम्भीर घटना है। काशी पत्रकार संघ इसकी घोर निन्दा करते हुये इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है। प्रदेश में इन दिनों पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं हो रही हैं। कई पत्रकारों की हत्या भी हो चुकी है। इन घटनाओं से पत्रकार अपने आपको काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। काशी पत्रकार संघ ने पूर्व में भी पत्र भेज कर पत्रकारों के लिए अलग से ‘‘पत्रकार सुरक्षा कानून’’ बनाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है।

पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे डोमराजा जगदीश चौधरी की इलाज के दौरान हुई मौत

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रस्तावकों में से एक डोमराजा जगदीश चौधरी का आज सुबह सिगरा स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गया।आपको बताते चले कि वाराणसी से दूसरी बार नामांकन भरने के दौरान मोदी के प्रस्तावकों में डोम राजा जगदीश चौधरी भी शामिल थे।तब डोम राजा ने खुशी जताते हुए कहा था कि, ‘पहली बार हमें किसी राजनीतिक दल ने यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने। हम बरसों से लानत झेलते आए हैं। हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी।’ उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘नेता वोट मांगने आते हैं लेकिन बाद में कोई सुध नहीं लेता।’ डोम बिरादरी का इतिहास काफी पुराना है।उन्होंने यह भी बताया था कि काशी में हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट में करीब 500 से 600 डोम रहते हैं जबकि उनकी बिरादरी में पांच हजार से ज्यादा लोग हैं। दो घाट पर सभी डोम की बारी लगती है और कभी दस दिन या बीस दिन में बारी आती है। बाकी दिन बेगारी। कोई स्थायी नौकरी नहीं है और कमाई भी इतनी नहीं कि बच्चों को अच्छी जिंदगी दे सकें।उन्होंने पीएम मोदी का प्रस्तावक बनने पर गर्व जताते हुए कहा था कि  ‘यह पूरी बिरादरी के लिए गर्व की बात है कि मैं प्रधानमंत्री का प्रस्तावक बन सका।
डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन पर पीएम व सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक

आज सुबह हृदय गति रुकने से डोम राजा जगदीश चौधरी के निधन होने के बाद पीएम मोदी ने व सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक जताया है सीएम योगी ने लिखा सामाजिक समरसता की भावना के प्रतीक पुरुष थे जगदीश चौधरी

बीएचयू के लापता छात्र मामले में इलाहाबाद के चीफ जस्टिस ने लगाई कड़ी फटकार, एसएसपी को किया तलब
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

पिछले 13 फरवरी को लंका थाने से लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के खोजबीन में दर दर भटक रहे उसके पिता प्रदीप त्रिवेदी की शिकायत पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार का पक्ष ले रहे सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पूरे थाने को लाईन हाजिर करूंगा।इसके साथ ही आगामी 3 सितम्बर को वाराणसी एसएसपी को भी कोर्ट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।आपको बताते चले कि लापता छात्र शिव कुमार त्रिवेदी के लापता होने के बाद से उसके पिता पूरे जनपद में घूम कर उसकी तलाश कर रहे है।इस क्रम में उन्होंने कई बार लंका थाने व संबंधित बड़े अधिकारियो के यहां गुहार लगाई ।लेकिन सिवाय आश्वाशन के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। जिसके बाद पिता प्रदीप त्रिवेदी के अनुरोध पर बीएचयू के पूर्व छात्र और वर्तमान में हाईकोर्ट के अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने उनकी परेशानी को समझते हुए निशुल्क केश लड़ने की बात कहते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिया । जिसकी सुनवाई आज थी। इस क्रम में मुख्य न्यायाधीश और सौमित्र दयाल की संयुक्त खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी वकील को जबरदस्त लताड़ लगाते हुए एसएसपी को भी तलब कर लिया।

बीएचयू अस्पताल में संक्रमित युवक की मौत मामले में डीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

बीएचयू में आए दिन कोविड मरीजों के साथ हो रहे लापरवाही की खबरों के बीच सोमवार रात कोविड अस्पताल में लापता संक्रमित युवक के शव मिलने के बाद एक बार फिर अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।जिसके बाद लोगो का आक्रोश देखते हुए डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए है।जिसकी जांच ACM प्रथम और क्षेत्राधिकारी भेलुपुर करेंगे और15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे जिसके आधार पर दोषियों पर कार्यवाही होगी ।आपको बताते चले कि कोराना संक्रमित पाए जाने के बाद डा फी निवासी युवक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।जिसके कुछ दिन बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों को बताया गया कि युवक अस्पताल से भाग गया।परिजन खोजते रहे ,पूछते रहे पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं था इस बीच 24 घंटे बाद सोमवार को अस्पताल परिसर में ही युवक की लाश मिलने से परिजनों ने काफी आक्रोश जताया और डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मृत युवक की किडनी चोरी का भी गंभीर आरोप लगाया।

एक दिवसीय वेब संगोष्ठी का हुआ आयोजन
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

काशी प्रान्त एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी के सयुक्त तत्वाधान में “नई शिक्षा नीति में शोध की संभावनाएं “विषय पर एक दिवसीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया l संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रोफेसर टी. एन. सिंह कुलपति, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने की l मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कपिल देव मिश्र, कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर, व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुषमा यादव, कुलपति, भगत फूल सिंह, महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा मौजूद रहीं l
इस क्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो कपिल देव मिश्र ने कहा कि नई शिक्षा नीति शोध के मार्ग की बाधाओं को दूर करने में महत्वपपूर्ण भूमिका निभाएगी ।इन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में बालकों में बाल्यकाल से ही शोध की प्रबृत्ति की ओर आकर्षित कर उनको भविष्य में उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध हेतु तैयारी कराई जा सकती है l नई शिक्षा नीति में मातृभाषा की प्राथमिकता तथा उसके सकारात्मक विकास की ओर हर्ष जाहिर किया l संस्कृति से शोध को जोड़ने से बच्चों में कम साधन में ही ज्यादा जागरूकता बढ़ेगी l नई शिक्षा नीति के कारण शोध से मानव सुरक्षा तथा राष्ट्रीय विकास में काफी बल मिलेगा l नई शिक्षा नीति से शोध के कारण भारत के प्रत्येक क्षेत्र में विकास होगा l तथा भारत आत्म निर्भर बनेगा lकार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर आर. पी. सिंह, डॉ पुर्णेन्दु मिश्र, डॉ विनोद कुमार सिंह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ,डॉक्टर अरुण शर्मा पत्रकारिता विभाग, अमित मिश्रा, आकृति पाण्डेय, डॉ अभिषेक मिश्रा, नागेंद्र पाठक, डॉ चंद्र शेखर सिंह, डॉक्टर सतीश मौर्य डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज शामिल रहे।

शिक्षक समस्यायों के त्वरित समाधान को सीएम को दिया ज्ञापन
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/25अगस्त

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेशचन्द्र शर्मा एवं महामंत्री संजय सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिख कर शिक्षक समस्यायों से अवगत कराते हुए उसके त्वरित निस्तारण की मांग की है। इस क्रम में सनत कुमार सिंह जिलावरिष्ठउपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा बताया गया कि प्रांतीय संगठन द्वारा मा.मुख्यमंत्री जी को भेजे गए ज्ञापन के माध्यम से सरकार के द्वारा शिक्षक विरोधी कार्यों जैसे पुरानी पेंशन बहाल न किया जाना,अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर रोक लगाना,हर विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक सहित हर कक्षा हेतु अब तक अध्यापक की नियुक्ति न देना,विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं यथा फर्नीचर,विद्युत पंखे,चहारदीवारी,शुद्ध पेयजल तथा लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति न किए जाने,शिक्षकों को बगैर इंटरनेट इत्यादि की सुविधा दिए ऑनलाइन कार्यों पर रोक न लगाने, एक ही परिसर के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के संविलियन पर रोक ना लगाने, पूरे प्रदेश में 1लाख69000 विद्यालयों में से 1लाख30000 प्रधानाध्यापकों के पदों की समाप्ति को अब तक बहाल न किए जाने व शिक्षकों को न्यूनतम मूल वेतन 17140एवं 18150 का लाभ न दिए जाने,राज्य कर्मचारियों की भांति ए.सी.पी. व कैशलेश चिकित्सा सुविधा व उपार्जित अवकाश का लाभ प्रदान न किए जाने,अन्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के निरीक्षण पर रोक न लगाने,परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता,नगर प्रतिकर भत्ता व महंगाई भत्ता बहाल न किए जाने,सामूहिक बीमा की राशि अब तक ₹ दस लाख न किए जाने तथा मृतक आश्रितों को पूर्व की भांति नियुक्ति न दिए जाने इत्यादि समस्याओं के निराकरण न किए जाने से सरकार द्वारा शिक्षक विरोधी कार्य किए जाने पर ध्यान आकर्षित किया गया है साथ ही समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई है।

https://innovest.co.in/2202/
https://innovest.co.in/2200/
https://innovest.co.in/2192/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!