
NEET – JEE Mains — राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 2020 की जेईई मुख्य (JEE Mains) परीक्षा और नीट (NEET) को पुरानी तारीख पर ही करवाने का फैसला किया है। कोरोना के कारण जुलाई में स्थगित ये परीक्षा अब जेईई मुख्य परीक्षा 1-6 सितंबर और नीट (यूजी) की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी।
बोइंग-777 और 300 ईआर विमान – दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खरीदे गए दो बोइंग-777 और 300 ईआर विमान अमेरिका से तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है। जल्दी ही भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री देसी ‘एयर इंडिया वन’ विमान में सफर करेंगे। इनमें से एक आज यानी मंगलवार को भारत पहुंचने वाला था जबकि दूसरा इस साल के अंत तक आना है ।
सोने की कीमत–बीते हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के चलते दाम फिर से गिर गए है. वहीं, घरेलू बाजार में ऊपरी स्तर से सोना 5000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.
संजय दत्त —बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को 5 साल का यूएस वीज़ा मिलने की खबर है. संजय दत्त जल्द ही अपने चौथे स्टेज का लंग कैंसर के ईलाज के लिए न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे और उनका इलाज भी उसी अस्पताल में होगा जहां, उनकी मां नरगिस दत्त का कैंसर का इलाज हुआ था.
पंचायत चुनाव – कोरोना के मद्देनजर प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव फिलहाल छह महीने तक स्थगित करेगी। इस बाबत जल्द ही अंतिम निर्णय कर घोषणा की जाएगी। अगर हालात ठीक रहे तो छह महीने बाद प्रधानी के चुनाव होंगे।
संसद सत्र – संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी ने 14 सितंबर से एक अक्तूबर तक संसद सत्र को चलाने का प्रस्ताव किया है। 18 दिवसीय सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में कोरोना वायरस से बचने के लिए काफी सावधानियां बरती जाएंगी। संसद की कार्यवाही बिना किसी छुट्टी के रोजाना चलेगी।
बिहार चुनाव – कई चरणों में चुनाव में होने वाले बिहार में इस बार विधानसभा के लिए संभवत: अधिकतम दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। चुनाव की घोषणा सितंबर अंत या अक्टूबर में हो सकती है जबकि मतदान नवंबर में होना माना जा रहा है।
पूर्वाचल कोरोना अपडेट – मंगलवार को पूर्वाचल में 428 कोरोना पॉजिटिव पाये गये और वाराणसी में दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वाराणसी में 124 ‚ आजमगढ़ में 66 ‚ सोनभद्र में 54 ‚ बलिया में 47 ‚ जौनपुर में 34 ‚ मऊ में 33 ‚ मिर्जापुर में 30 ‚ चंदौली में 29 ‚ भदोही में 11 पॉजिटिव पाये गये हैं ।
गंगा बाढ़ – गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव में घट बढ़ जारी है। गंगा कल सुबह आठ बजे तक 65.29 मीटर तो रात आठ बजे 65.49 मीटर पानी का लेबल दर्ज कराया।
डोम राजा पंचतत्व में विलीन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावक डोम राजा जगदीश चौधरी का 55 वर्ष की आयु में मंगलवार की सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर 51 मन की चिता पर हुआ मुखाग्नि पुत्र ने दी। जांघ में घाव के कारण कई महीनों से उनका इलाज चल रहा था। इनके निधन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
BHU मजिस्ट्रेटी जांच – जिलाधिकारी ने मंगलवार को एसीएम फर्स्ट को बीएचयू अस्पताल में मृत मिले युवक के मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया है। मामले में सीओ भेलूपुर मदद करना है । जांच के बाद 15 दिनों में रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी है।
सतर्क BHU – अपनी भद पीटाने के बाद बीएचयू प्रशासन सतर्क होता नजर आ रहा है अब BHU के सुपर स्पेशियलिटी कांप्लेक्स के वार्डो की खिड़कियों में जाली और सभी वार्डों में ताले लगाए जाएंगे। यही नहीं खोलने के लिए केयर टेकर संग तीसरी आँख ( सीसीटीवी कैमरों ) से आने-जाने वाले पर भी नजर रखी जाएगी।
समाधी – कबीरचौरा मठ मूलगादी के 23वें पीठाधीश्वर संत गंगाशरण शास्त्री को संत कबीर घाट‚ मदरवा में कल समाधी दी गयी। सोमवार को 92 वर्ष की अवस्था में अपना देह त्यागने वाले गंगाशरण शास्त्री ने कबीरपंथी साहित्य के क्षेत्र में कई पुस्तके लिखा।
अनोखा विरोध – लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रही कोदोपुर वार्ड की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन का नायाब तरीका के तहत समस्याओं की ओर से आंख मूदे हुए जनप्रतिनिधियों की शुद्धि के लिए स्थानीय शिवमन्दिर में भजन कीर्तन किया,आरोप है कि कोदोपुर के सभी कीचड़ युक्त रास्तो से बुजुर्गों‚ महिलाओं‚ बच्चों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के लोगों की ही जब बात नही सुनी जा रही है तो अन्य संसदीय क्षेत्रो की स्थिति कितनी दयनीय होगी यह सहज ही समझा जा सकता है।
पांचवी मुहर्रम – पूरी दुनिया के मुसलमान मोहर्रम में इमाम हुसैन की शहादत को याद करते है‚ इस दौरान अज़ादारी होती है। कोरोना के कारण अज़ादारी अब सिर्फ घरों में ही हो रही है। शहर भर में मजलिसों का सिलसिला जारी है‚ अज़ाखाने सजे है‚ ताज़िये रखें हैं। बहुत सारी मजलिसें आनलाइन भी हो रही है। मगर सड़कों‚ गली‚ मोहल्लों में इमाम हुसैन की शहादत की कहानी पहुंचाने वाले जुलूस नहीं उठ रहे हैं। कोविड़ गाइड़लाइन के अनुपालन में पांचवीं मोहर्रम को भी उठने वाले कई जुलूस नहीं उठाए गए। इसमें काशी नरेश की मंन्नत का भी जुलूस है जो नहीं उठा। इस जुलूस को शिया घर से सुन्नी हज़रात उठाते है। इस जुलूस की भी बस परम्परा निभाने के लिए दुआखानी हुई।
https://innovest.co.in/2213/
https://innovest.co.in/2202/