सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 26 अगस्त
प्रदेश सरकार अपने इकवाल को जनता के बीच बनाये रखने और प्रदेश में फैले माफिया जाल को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास में लगी है जिसके तहत वाराणसी में भी मुख्तार गैंग पर लगातार पुलिस अपना शिकंजा कसता नजर आ रहा है हालिया आपरेशन में विधायक मुख्तार के करीबी 12 अपराधियों को जिला बदर का फरमान जारी किया गया है ,जिला बदर होने वाले अपराधियों में मुख्तार के शार्प शूटर भी शामिल हैं ,एडीजी जोन द्वारा जारी प्रेस रिलीज से ये सूचना प्राप्त हैं। । बताते चले पूर्व में भी पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया है जिनमें गिरफ्तारी ,कुर्की सहित दूसरे कार्यवाही शामिल है।
रात के अंधेरे में मोबाइल चोर का कारनामा
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 26 अगस्त
आम तौर पर चोर अपना निशाना महगें सामान पर साधते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी चोर होते है जो किसी खास चीज में अपनी ख़ासा दिलचस्पी दिखाते है ऐसे ही चोरों का गैंग इन दिनों भेलूपुर थाना के काश्मीरीगंज , जवाहरनगर खोजवां संग आसपास के इलाके में सक्रिय है जो रात के अंधियारे में जब लोग अपने घरों में नींद के आगोश होते है गैंग के सदस्य बड़े आराम से चारदीवारी फाँद कर या फिर खिड़कियों के सहारे मोबाइल को उड़ा देते हैं। चोरों की ख़ास अदा यह भी है कि ये खासकर मुख्य सड़क से सटे गलियों के घरो को निशाना बना रहे है और सिर्फ महगें मोबाइल ही इनके पसंद में शुमार है। पुरे मामले में पुलिस अभी उवासी लेती नजर आ रही है जबकि आम नागरिक अपने हसरतों के मोबाइल चोरी होने पर सिर्फ बेकल। इन्तजार अब पुलिस के सक्रियता का है ताकि सुबह जगने पर किसी का फोन किसी और के हाथ में न जा सके।
55 लाख रूपये का तस्करी का शराब फिर बरामद
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 26 अगस्त
पुलिस डाल डाल है तो चोर पात पात .. ये कहावत एवरग्रीन है तभी तो पुलिस के पैर के नीचे से लगातार अपराध जारी है हाँ यदाकदा किसी बात के अनबन या फिर गैंग के वर्चस्व की लड़ाई में पुलिस के हाथ आयी सफलता को पुलिस अपने माथे का मौर बनाती है। आज एक बार फिर बनारस पुलिस को करीब 55 लाख रूपये का D.C.M. पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब जो हरियाणा से बिहार जा रही थी मिली। बरामदगी में Mcdowells No 1 , 375 ML के 190 पेटी कुल 4560 बोतल, Mcdowells No 1 Original जिसमें 750 ML के 40 पेटी कुल 480 बोतल और Imperial Blue hand-picked Whisky Grain 375 ML के 160 पेटी में 3840 बोतल दिखाया गया। धारा 307 I.P.C. एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत 27 वर्षीय अरमान हुसैन पुत्र ईमान अली निवासी बारामरा पाथर थाना मिकिरभेटा जिला मरिगाँव,आसाम नामक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी।
प्रतिबन्ध के बाद भी कहाँ से आ रहा पोलोथिन
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 26 अगस्त
नगर निगम प्रवर्तन दल का गठन कर निगम रोज दुकानदारों पर डंडा चलवाता है गठन के बाद से ही ये दस्ता अपने कारनामों के लिए मशहूर रहा। गठन का उदेश्य तो पवित्र था लेकिन चहुँओर फैसे आवोहवा ने इसे भी अपने गिरफ्त में ही रखा। लिहाजा शहर न अतिक्रमण से मुक्त हुआ और न ही पोलोथिन से। कारण भी साफ़ ही है फैक्ट्री और बड़े ठीहे पर न जाकर निगम के रणबांकुरे ठेला खोमचा और छोटे दुकानदारों पर निशाना साधने में ही व्यस्त रहा करते है। आज एक बार फिर अपनी जांबाजी के तहत जुर्माना की रकम से 69,800 रू. की धनराशि जमा की। पहला निशान राम नगर पुल पर पिकअप वाहन से प्लास्टिक के ग्लास रहा जिससे 50,000 रू. जुर्माना lठेले वालों को प्लास्टिक के थैले सप्लाईकर्ता से 8,500 रू.,सुन्दरपुर सब्जी मंडी के एक दूकान से प्लास्टिक थैले और थर्मोकोल के प्लेट कटोरी जिससे 11,000 रू. जुर्माना और अंत में अतिक्रमण करने वाले एक दुकानदार से 300 रू जुर्माना वसूला गया ।
गंगा में सभी प्रकार के नौका संचालन पर रोक का आदेश जारी
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट डेस्क / 26 अगस्त
काशी में भी गंगा उफान पर है ,पहले कोरोना वायरस के चलते और अब बाढ़ से खतरे को देखते हुए गंगा में नाव संचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है । साफ़ है डीएम के फरमान के बाद गंगा में अब सभी छोटी-बड़ी नाव का संचालन नहीं हो सकेगा। गंगा के जलस्तर में 1.5 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। जल आयोग कार्यालय ने बुधवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 65.79 मीटर जबकि मंगलवार को रात 8 बजे 65.49 मीटर रिकॉर्ड किया । गंगा आरती की जगह पहले से बदल चुकी है अब तो शवदाह में भी दिक्क़ते आने लगी हैं।
राधा अष्टमी पर राधारानी की कथा
https://innovest.co.in/2227/
https://innovest.co.in/2213/