@बनारस – बड़ी खबरें रात 8 बजे की

सपाइयों ने डीएम को सौंपा पत्रक,कोरोना जांच रिपोर्ट में लगाया गड़बड़ी का आरोप

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

कोरोना महामारी के दौरान संक्रमित मरीजों से हो रही लूटपाट व संदिग्ध लोगो के जांच में हो रही हेराफेरी,गड़बड़ी की शिकायत लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़,महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी वाराणसी को एक पत्रक सौंपा और उक्त समस्यायों के समाधान की मांग की ।सपाइयों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जनता वैसे ही काफी परेशान है उस पर से निजी अस्पताल वाले इस मौके मै लूट पाट करने में लगे हुए है।लोगो के कोविड जाँच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इसमें भी गड़बड़ी की जा रही है ।उदाहरण के तौर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ. बहादुर यादव के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि एक ही दिन में रिपोर्ट पॉजिटिव और एक दिन के अंतराल में निगेटिवआना ये प्रमाणित करता है कि प्रशासन द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है।जिलाधिकारी को पत्रक देने वालो में,लालू यादव,अनवारुल हक़,संजय यादव,राजेश यादव “नत्थू” संदीप मिश्रा अदि लोग मौजूद रहे

16 दिन चलने वाला सोराहिया मेला हुआ शुरू


@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

लक्सा थाना अंतर्गत स्थित लक्ष्मी कुंड पर लगने वाला सोरहिया मेला आज से आरंभ हो गया ।16 दिन तक लगने वाले मेले के प्रथम दिन आज महिलाओ ने मास्क पहन सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कुंड पर माता लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया व उनकी मूर्ति की खरीददारी की। आपको बताते चले कि कोराना संकट के कारण इस बार माता लक्ष्मी के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द किए गए है।माता के दर्शन ,आरती की व्यवस्था ऑन लाइन की गई है। मेले के दौरान पुलिस भी काफी मुस्तैद रही ।मंदिर के आस पास काफी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।


बाबा साहेब के मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

फूलपुर थाना क्षेत्र के गड़खडा गांव में स्थापित बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को मंगलवार रात कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।बुधवार को सुबह जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया और धरना प्रदर्शन करने लगे।जिसके बाद सुचना पाकर मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंचे पिंडरा एसडीएम जय प्रकाश ने पुनः दूसरी मूर्ति स्थापित करने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन बंद कराया।वहीं जानकारी पाकर कई बसपा के नेता भी मौके पर पहुंच अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की


व्यापारियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंप नोटिस मामला सुलझाने की उठाई मांग

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

व्यापारी नेता राकेश जैन द्वारा पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ से टेलीफोन पर जनपद के निजी अस्पतालों व डीएम की शिकायत करने का आडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी के नोटिस भेजने पर आज जनपद के सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कमिश्नर के अनुपस्थिति में सहायक कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए उनसे इस विवाद को सुलझाने की मांग की ।इस दौरान सभी व्यापारियों ने एकमत होकर यह मांग उठाई की लोकहित में उठाई गई आवाज को नोटिस देकर दबाने की प्रवृत्ति बंद की जाए तथा आपसी तालमेल और सौहार्द्र का वातावरण पैदा किया जाए। व्यापारी हर वक्त प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ा है ,लेकिन अब जिस तरह से व्यापारियों की अनदेखी हो रही है वह बर्दाश्त नहीं है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से शेषनाथ शर्मा, महानगर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के रवि प्रकाश , प्रतिनिधि व्यापार मंडल के हाजी बदरूद्दीन ,महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संजीव बिल्लू विजय नारायण जय शंकर राम नारायण दास संजय कुमार रामस्वरूप महेश चंद माहेश्वरी जी के अलावा सभी केंद्रीय व्यापार व्यापार मंडलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

पूर्व विधायक ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

बढ़ती मंहगाई ,बेरोजगारी व कोरोना मरीजों के उपचार में हो रही लापरवाही के मुद्दे पर आज पूर्व विधायक अजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। बड़ागांव थानाक्षेत्र के बसनी स्थित निजी विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए श्री राय ने कहा कि आज आलू व अन्य सब्जियों के बढ़ते कीमत के कारण गरीबों के थाली से सब्जी गायब हो रही है लेकिन सरकार का इस पर ध्यान नहीं गया। आज किसी के जेब में पैसा नहीं है फिर भी शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ाया जा रहा है।वहीं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कोविड वार्ड से कूदकर कैथौली गांव निवासी युवा की आत्महत्या करने पर बीएचयू प्रशासन को दोषी ठहराते हुए पूर्व विधायक ने मास्क के नाम पुलिस द्वारा जनता से की जा रही जुर्माना राशि वसूली को जिला प्रशासन की तानाशाही बताया। श्री राय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री संत है संत का काम होता है नशा मुक्ति करवाना लेकिन यहां की सरकार गरीबों के हित में कार्य ना करते हुए सिर्फ राजस्व में कैसे इजाफा हो इस कोशिश में लगी हुई है।कार्यक्रम में नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ आदित्य नारायण दुबे प्रदेश सचिव शमशाद जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह त्रिभुवन पांडे कल्पना तिवारी सुरेंद्र सिंह राजूराम रामसनेही पांडे सुनील सिंह मोतीचंद पांडे अजीत सिंह लालजी राजभर जेपी सिंह संतोष सिंह अमित सिंह राजेश पटेल बचाओ सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

विधुत चोरी के आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/26 अगस्त

चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर गांव में मंगलवार को कटिया मारी कर विद्युत चोरी करने वाले के विरुद्ध विद्युत विभाग की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपखंड अधिकारी विद्युत सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान भोपापुर गांव के निवासी अश्वनी सिंह को अवैध विद्युत कनेक्शन 2 किलोवाट व्यवसायिक उपभोग की बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। संबंधित अधिकारियों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध चोलापुर थाने में आज मुकदमा दर्ज किया गया।

राधा अष्टमी पर राधारानी की कथा

https://innovest.co.in/2243/

https://innovest.co.in/2227/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!