खबरें फ़टाफ़ट -फ़टाफ़ट अंदाज में

NEET और JEE  पर घमासान के आसार  – कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक में NEET-JEE MAIN परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ बात की है। बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि NEET-JEE MAIN परीक्षा कराने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीट-जेइइ का मुद्दा उठाया।
बाढ़ और बारिश के आसार  –  केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की जारी चेतावनी में 26 ऐसे स्थान को  चिन्हित किया  हैं, जहां बाढ़ की स्थिति बहुत बिगड़ सकती है। इनमें बिहार और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से शामिल हैं। हालांकि बाढ़ की विभीषिका से झारखंड, असम, उड़ीसा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल भी प्रभावित होंगे।
 बुनकर नाराज ,पावरलूम होगा बंद – उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने पॉवरलूम बंद करने का निर्णय लिया है। सभा की अध्यक्ष हाजी इफ्तिकार अहमद अंसारी ने प्रदेश सरकार के ऊपर तोहमत लगाते हुए कहा कि पावरलूम की बिजली का रेट बढ़ने के कारण काम धंधा ठप्प है। पहले जहां एक लूम का फिक्स्ड अमाउंट था वहीं अब नई लागू व्यवस्था के बाद यह अमाउंट लाखों में आ रहा है। कनेक्शन कट रहे हैं लिहाजा पावरलूम अनिश्चितकाल के लिए बन्द किया जाएगा।

रिया का ड्रग्स कनेक्शन –   प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम को सुशांत मामले की तफ्तीश के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है  सुशांत के घर आने-जाने वाले कई लोगों का संबंध ड्रग्स माफियाओं से रहा है. इसके साथ ही दुबई से लेकर मुंबई में  सक्रिय रहने वाले माफियाओं का कनेक्शन सामने आने के बाद ही इस मामले की तफ्तीश के लिए ईडी ने एनसीबी को भी खत लिखा. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
क्रिकेटर सुरेश रैना – टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना  ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वो अब नए तरीके से क्रिकेट की सेवा करना चाहते हैं। सुरेश रैना का अगला मकसद जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जहां वो गरीब क्रिकेटरों की मदद करना चाहते हैं।
विधायक कोरोना संक्रमित- पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह  ने बुधवार को कहा कि राज्य में 28 अगस्त को विधानसभा सत्र  शुरू होने से दो दिन पहले 23 मंत्री और विधायक कोरोना वायरस  से संक्रमित हैं।
रतन सिंह पंचतत्व में समाहित – पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद राजनीतिक दलों में भी हलचल जारी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए पत्रकार रतन सिंह को श्रद्धांजलि दी। साथ ही एक के बाद हत्याओं के लिए सरकार को घेरा। प्रियंका ने इससे पहले 19 जून को शुभममणि त्रिपाठी, 20 जुलाई को विक्रम जोशी की हत्या का उल्लेख करते हुए लिखा कि ‘पिछले तीन महीनों में तीन पत्रकारों की हत्या और 11 पत्रकारों पर खबर लिखने के चलते एफआईआर। यूपी सरकार का पत्रकारों की सुरक्षा व स्वतंत्रता को लेकर सरकार के रवैया पर निशाना साधा है।

बनारस में कोरोना कहर – बुधवार को 202 नए मरीजों के साथ आंकड़ा  7167 हो गया है। बुधवार को सबसे ज्यादा जिला जेल से 18 महिला बंदी, शिवपुर सेंट्रल जेल में दो और शिव प्रसाद कॉलोनी सामनेघाट में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिले । 2476 सैंपल की रिपोर्ट में कल्पनाथ विहार कॉलोनी सारनाथ, नेपाली बाग शिवपुर, नई बस्ती पांडेपुर, शिवपुर सेंट्रल जेल में दो, दुर्गाकुंड,  बलुआवीर, कृष्णा अपार्टमेंट भेलूपुर, रामकुंड पोखरा, रतनपुर पड़ाव, जयप्रकाश नगर शिवपुरवा, हथुआ मार्केट,नगर निगम, कबीर मठ नई बस्ती लहरतारा, गढ़वा घाट,पिशाच मोचन ,राजा बाजार, शिवपुर, सिविल जज जूनियर डिविजन के कार्यालय, एडीजी जोन के कार्यालय से कोरोना मरीज हैं।
वैदिक सांस्कृतिक केंद्र –  वाराणसी में एक और वैदिक सांस्कृतिक केंद्र बनाने की शुरुआत बुधवार को राधा अष्टमी के मौके पर हो गई। इस्कॉन के भेलूपुर केंद्र को ही भव्य रूप देकर श्रीश्री राधा गोपाल मंदिर वैदिक इंडिया सांस्कृतिक केंद्र बनाया जा रहा है। मंदिर में वैदिक आश्रम भी बनेगा। इसमें बच्चे वैदिक शिक्षा ग्रहण करेंगे।अगले दो साल में यह बनकर तैयार हो जायेगा।

दो अध्यापको पर मुक़दमा – बेसिक शिक्षा विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (शिवपुर) के दो शिक्षकों की सेवा बुधवार को समाप्त हो गयी । उनके ऊपर  फर्जीगिरी के आरोप में शिवपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। भेलूपुर जोन के खंड शिक्षा अधिकारी जितेंंद्र कुमार की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में वार्डेन व गणित की शिक्षका यादवेश कुमारी सिंह तथा अंशकालिक शिक्षक राम चरित्र यादव के खिलाफ आइपीसी की धारा- 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्राथमिकी में वार्डेन यादवेश कुमारी सिंह पर आरोप है कि पिछड़ा वर्ग की होते हुए उन्होंने अनुसूचित जाति संवर्ग का लाभ लिया। अनुचित तरीके से अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र संलग्न कर नौकरी हासिल की। जबकि वह पिछड़ा वर्ग की थी है। इसी प्रकार हिंदी पद के शिक्षक राम चरित्र यादव अंकपत्रों में छेड़छाड़ करने का आरोप है।
1.26 करोड़ का कुत्ते का घर – एयरपोर्ट परिसर में उनके रहने के लिए कैनल (कुत्तों का घर) बनाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। उनके रहने के लिए दो कैनाल बनाने में  1.26 करोड़ रुपये खर्च आएंगे। वर्तमान समय में सीआइएसएफ की सुरक्षा यूनिट में दो स्निफर डॉग हैं। चार और आने के बाद स्निफर डॉग की कुल संख्या छह हो जाएगी।ये दो कैनाल नौ माह में तैयार होंगे।
ई-मेल आईडी को हैकरों ने निशाने पर कुलपति – कल दोपहर से वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह के ई-मेल आईडी पर हैकरों ने कब्जा जमाया । मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।

 

https://innovest.co.in/2243/

https://innovest.co.in/2259/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!