@banaras – खबर आठ बजे की

एसडीएम ने पौधरोपण कर किया लोगो को जागरूक
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 27 अगस्त

प्रदूषण की समस्या को दूर करने व ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज पिंडरा तहसील में एसडीएम जयप्रकाश के नेतृत्व मे  50 फलदार  पौधे रोपे गए। इस दौरान एसडीएम ने बताया पौधा हमें  अक्सीजन देता है यह  जीवन दायनी है  ।हम सभी लोग मिलकर पिंडरा तहसील को हरा भरा बनाये रखने का कार्य करेंगे।साथ ही  लोगों से अपील की  आप सभी लोग पौधारोपण जरूर करें।कम से कम एक पौधा तो सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।  इस दौरान एसडीएम जयप्रकाश, तहसीलदार रामनाथ, नायब साक्षी राय तहसील बार के अध्यक्ष श्रीनाथ गौड़ , एडवोकेट अविनाश बोस, स्टोनो प्रदीप, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवकांत दुबे समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

छात्रा ने पिता,भाई और भाभी पर चाकू से हमला करने का लगाया आरोप 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 27 अगस्त

भेलूपुर थाना क्षेत्र की खोजवा निवासिनी कक्षा दस की छात्रा शालू कुमारी ने थाने पर लिखित तहरीर देते हुए अपने पिता व भाई भाभी पर चाकू से वार कर जान से मारने  का गंभीर आरोप लगाया है। शालू के अनुसार उसके मां बाप के बीच हमेशा आपसी विवाद होता रहता है और उसके पिता उसकी मां से अक्सर मारपीट करते है और उसके भाई और भाभी भी पिता का साथ देते है ।शालू हमेशा अपने पिता का विरोध करती है। इस क्रम में आज फिर शालू के पिता किसी पुरानी बात पर शालू से विवाद कर मारने पीटने लगे इस दौरान उसके भाई व भाभी ने भी उस पर चाकू से हमला कर दिया। शालू के अनुसार उसने अपने पिता,भाई व भाभी की कई करतूत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया है।इसलिए वो उसे जान से मारना चाहते है। साथ ही बताया कि रोज रोज के पारिवारिक  विवाद से तंग आकर उसने पिछले 12जून को गंगा मे कूदकर अपनी जान देने की भी कोशिश की थी लेकिन वहा मौजूद लोगो ने शालू को बचा लिया।

पूर्व सांसद सड़क हादसे में हुए घायल 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 27 अगस्त

वाराणसी से लखनऊ जाने के दौरान आज पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता डॉ राजेश मिश्र जौनपुर जिले के बदलापुर  में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे।पूर्व सांसद अपने किसी निजी काम से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान वह जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मुकुंद गांव के पास पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ सड़क हादसा हो गया। इसमें वह घायल हो गए। कार में सवार चार लोगों में से तीन को गंभीर चोट आई है। पूर्व सांसद राजेश मिश्र(57) का पैर फ्रैक्चर हुआ है। वहीं जयप्रकाश मिश्रा(45) को सिर और सर्वेन्द्र कुमार शुक्ला(47) को चेहरे पर चोट आई है।

 

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति का मेल आईडी हुई हैक 
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 27 अगस्त

एक तरफ तो चारों ओर डिजिटल इंडिया का नारा बुलंद हो रहा है वहीं दूसरी ओर साईबर अपराध भी बढ़ते जा रहे है ।बैंक अकाउंट ,समेत बड़े नेताओ, व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आईडी आए दिन  हैकरों द्वारा हैक किए जाने के साथ उनके दुरपयोग की कोशिश की जा रही है।इसी क्रम में जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र  स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. टीएन सिंह की मेल आईडी हैकरो ने हैक कर ली जिसके बाद पूरे यूनिवर्सिटी में  हड़कंप मच गया।तुरंत इसकी सुचना कैंपस स्थित पुलिस चौकी पर दी गई जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई।

जिलाधिकारी ने आइवर्मेक्टिन दवा वितरण मामले में दिए निर्देश
@बनारस / इन्नोवेस्ट डेस्क / 27 अगस्त

जिलाधिकारी  कौशल राज शर्मा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ अन्य विभागों द्वारा घर-घर संपर्क कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही साथ उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों, कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर तथा चिकित्सीय परामर्शनुसार जिन्हें आइवर्मेक्टिन दवा खाने की सलाह दी गयी है, उनको प्रतिदिन आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा रही है। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को दवा वितरण के कार्य में लगाया गया है।इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें आइवर्मेक्टिन की दवा खानी है, उन तक इस दवा की खुराक समय से अवश्य पहुँच जाए। पॉज़िटिव मरीजों के घर इस दवा की खुराक पहुँचने में किसी भी स्थिति में विलंब नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस तक जनपद के कुल 75,588 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 6.04 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अभी तक 53,427 जरूरतमंद व्यक्तियों को 4.27 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) नलनीकान्तके निर्देशन में विगत दिवस तक आपूर्ति विभाग द्वारा 3,161 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 22,288, सिविल डिफेंस विभाग द्वारा 11,563 को 92,504 और अन्य विभागों द्वारा 7,437 को 59,496 आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है।

 

 

https://innovest.co.in/2281/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!