
जांच हुई तो दर्जनों कर्मचारी होंगे संक्रमित
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 27 अगस्त
जांच होने पर हुई पुष्टि वरना सैकड़ों कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकलते। सरकारी कार्यालय पर कोविड 19 की जांच होने पर केवल 2 कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय नजारत विभाग में कार्यरत दो कर्मचारियों की जांच के बाद पॉजिटीव रिपोर्ट आने से आसपास सभी कार्यालय व न्यायालय को 27 अगस्त तक बंद किया गया। संक्रमण को देखते हुए पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिससे संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा और लोग फिर अपने अपने कामों की ओर अग्रसर होकर कार्यालय आएंगे। आलाधिकारियों ने अगर सभी सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों की कोविद 19 की जांच कराई तो संभवता दर्जनों कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे।
जानवरो को मारने वाले को छोड़ा नही जाए
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 27 अगस्त
जाने किस कारण तेजी से अनियंत्रित वाहन ने तेज रफ्तार से सड़कों पर दौड़ती हैं लेकिन चालक यह नहीं देखता कि सामने इंसान है या जानवर मारते हुए फरार हो जाते हैं। मामला नेशनल हाईवे पर देखा गया जहां आधा दर्जन से अधिक गोवंश को तेज रफ्तार वाहन ने मारते हुए चोलापुर तराव गांव की मार्ग से भाग निकला।लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक चालक भाग निकला। ग्रामीण इकट्ठा होकर मृतक जानवरों को हाईवे सड़क के किनारे कर स्थानीय पुलिस व संबंधित विभाग को सूचना दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच और पूछताछ कर बस केवल खानापूर्ति करते हुए वापस लौट गई। ग्रामीणों के अनुसार यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है बावजूद पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।
कुलपति की हुई आईडी हैंक
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 27 अगस्त
लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम को पुलिस रोकने में असफल साबित होती जा रही है और हैकर घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टीएन सिंह की मेल आईडी हैकरों ने हैंक कर ली। मेल आईडी हैक होने पर विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को पुलिस की साइबर सेल जांच पड़ताल करने में जुटी है। घटना की जानकारी ट्यूटर के माध्यम से हुई। देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं बावजूद साइबर सेल जांच तक ही सीमित रहा। जब इस मामले में सिगरा पुलिस से बात हुई तो इन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि अभी तक तहरीर नही पड़ी है आने पर लिखा मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
गोली की गूंज निशाना दुकानदार
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 27 अगस्त
भेलुपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर में स्थित प्रिया मेडिकल नामक दुकान पर सैनिटाइजर लेने के बहाने बदमाश ने जाते समय गोली चला कर पैदल भाग निकला। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग अपने घरों से निकलकर दुकान पहुँचे। लोगों ने स्थानीय पार्षद व भेलुपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। रानीपुर निवासी दुकान मालिक सन्तोष श्रीवास्तव का कहना है कि सुनील व बसन्त दुकान कर्मचारी है। दुकान पर दोनों लड़के टीवी देख रहे थे कि लगभग 2 बजे एक युवक सैनिटाइजर लेने आया और जाते वक्त गोली चलाई जो दुकान के सामने वाली दीवार को जा लगी। कर्मचारी का कहना है कि सैनिटाइजर लेने आया और कुछ देर दुकान के बाहर खड़े होने बाद पिस्टल निकालकर जैसे ही ताना ये देखते ही सुनील ने अपने हाथों से मार दिया। जिससे गोली दीवार में जा लगी। गोली चलते ही बदमाश पैदल बड़ी पट्टियां की ओर भाग निकला। पुलिस को मौके से 32 बोर का खोखा बरामद हुआ है। मौके पर भेलुपुर कार्यवाहक प्रभारी राजेश पाण्डेय व महमूरगंज चौकी इंचार्ज के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगे हुए है। सूत्रों की माने तो गोली प्रेमप्रपंच के मामले में चलाई गई है।
फिर शराब के खिलाफ जनता सड़क पर
सिटी क्राइम / इन्नोवेस्ट / 27 अगस्त
देसी शराब के विरोध में बजरडीहा देवपोखरी निवासियों ने ठेके को बंद करने के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। जहां पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझा-बुझाकर ठेका ना खुलने का आश्वासन दिया बावजूद भी लोग नहीं माने। जब ठेके के लोग बैनर व शराब की बोतलें लेकर वापस लौटे तब जाकर लोग शांत हुए। लोगों का आरोप है कि चंद कदमों पर मस्जिद और मंदिर है बावजूद देसी शराब का ठेका खुल रहा है साथ ही जिस परिसर में खुल रहा है वहां झोपड़पट्टी के लोग रहकर अपना जीवन पालन पोषण करते हैं।
https://innovest.co.in/2281/
https://innovest.co.in/2286/