वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े आठ मामलों में सोमवार को सुनवाई टल गई है। सभी मामले में अधिवक्ता न्यायिक विराट रहने के कारण अगली सुनवाई के लिए तिथि नियत की है।।एसीजेएम पंचम ,/ एम पी एमएलए कोर्ट में वुजूखाने में गंदगी पर केस दर्ज कराने की गुहार वाली अर्जी पर 22 दिसंबर की तिथि नियत की है। वादी अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय अपने अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह के माध्यम से आवेदन दिया है। इस में सोमवार को लिखित बहस भी दाखिल किया गया है।
सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में लखनऊ के सत्यम त्रिपाठी, आशीष कुमार शुक्ला व वाराणसी स्थित पवन कुमार पाठक, भक्त रंजना अग्निहोत्री और भगवान आदिविश्वेश्वर, आदिविश्वेश्वर, साध्वी पूर्णंबा, आदिविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग और नंदीजी महाराज की ओर से दाखिल अर्जी पर भी अब सुनवाई 22 दिसंबर की होगी। इसमें आवेदन पर भी प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आदेश 7 रुल 11 (मेरिट) के तहत चुनौती दी है। जिसपर सुनवाई लंबित है। इसी अदालत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई 21 दिसंबर को तिथि नियत की गई है।