वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित मालवीय अमूल्य अनुशीलन केंद्र में 1 सप्ताह का छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया। यह प्रदर्शनी मालवीय जयंती के उपलक्ष में लगाया गया है। इस प्रदर्शनी में मालवीय जी के जीवन वृतांत हो छाया चित्र के माध्यम से दिख लाने का प्रयास किया गया है। लगभग 300 से 350 छायाचित्र लगाया गया है जिसमें बीएचयू की स्थापना मालवीय जी का जीवन उनका विभिन्न लोगों से मेल मिलाप मालवीय जी के पत्र पत्रिका सहित अन्य विभिन्न पहलुओं को एक लाने का प्रयास किया गया है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएचयू के रजिस्टर अरुण कुमार सिंह और वित्त अधिकारी अभय कुमार ठाकुर ने किया। या प्रदर्शनी सभी के लिए खुला हुआ है प्रदर्शनी सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक खुला रहेगा। प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी बच्चों के ज्ञान के लिए लगाया गया है ताकि लोग विश्वविद्यालय और मालवीय जी जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक है उनको जान सके। विश्वविद्यालय कैसे निर्मित हुआ इसके साथ ही अपने विरासत को जान सके। कई विभागों से छात्र और प्रोफेसर इस छायाचित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। जैसा कि ध्रुव जी का कहना है कि जैसे जैसे समय बीतता है वैसे वैसे सारी बातें काल के गाल में समा जाते हैं। जब तक आप पुरानी बातों को जाने का नहीं तब तक आप लोग विकास की ओर उन्मुख भी नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी आज से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर मालवीय जयंती तक चलेगा। मालवीय जयंती के उपलक्ष में विश्वविद्यालय में 1 सप्ताह तक विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो अनवरत चलते रहेंगे।
