राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में रेप की घटनाओं को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर मेरा बस चले तो रेपिस्ट के बाल कटवाकर पब्लिक परेड करवाऊं लेकिन न्यायपालिका का आदेश सर्वोपरि होता है और हम सभी को उसी के हिसाब से चलना पड़ता है।
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा राज्य में भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचारियों पर लगाम कस रहे हैं और विपक्ष हम पर निशाना साध रहा है। राज्य की आम जनता को राहत देने के लिए हमने हर थाने में FIR दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। मामला दर्ज होने के बाद परिवादी बेझिझक थाने में जाकर अपनी रिपोर्ट दे सकता है।