वाराणसी में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर यह जानकारी गुरुवार को वाराणसी के सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश का कड़ाई से पालन किया जाए। ये फैसला तापमान में अत्यधिक गिरावट और घने कोहरे के साथ ही शीतलहर का प्रकोप तेजी को देखते हुए किया गया है। ये आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड पऱ लागू होगा।
