– काशीवासियों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को हॉट एयर बैलून में आसमान की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती का आनंद उठाने का मिलेगा मौका
– 17 से 20 जनवरी तक बोट रेस दशाश्वमेध घाट से राजघाट के मध्य आयोजित होगी
– बोट रेस में 12 टीमें होंगी, जो प्रतिदिन रेस में भाग लेंगी
फाइनल राउंड अंतिम दिन 20 जनवरी को होगा
वाराणसी। वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हॉट एयर बैलून की सवारी लोगों को आसमान की ऊंचाई तक ले जाएगी, जिससे वे क्षेत्र के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकेंगे।
आसमान से काशी को देखने के लिए 17 से 20 जनवरी तक हॉट एयर बैलून शो आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान वाराणसी के लोगों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को हॉट एयर बैलून में आसमान की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। शो गंगा उस पार डुमरी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड व सेन्ट्रल बॉयज कॉलेज, कमच्छा परिसर में होगा।
प्रतिदिन सुबह हॉट एयर बैलून हवा में उड़ेंगे। इसी दौरान 17 से 20 जनवरी तक अपराह्न 12:00 से से 12:30 के बीच बोट रेस दशाश्वमेध घाट से राजघाट के मध्य आयोजित होगी। प्रतिदिन राजघाट पर फोटो एग्जिबिशन तथा अन्य इवेंट्स का आयोजन होगा। सायंकाल संगीत आयोजन राजघाट पर किए जाएंगे तथा डोमरी में बलूंस की टिथरिंग होगी। बोट रेस में 12 टीमें होंगी, जो प्रतिदिन रेस में भाग लेंगी। फाइनल राउंड अंतिम दिन 20 जनवरी को होगा। बोट रेस में दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 13 जनवरी को टेंट सिटी के उद्घाटन अवसर पर ही किया जाएगा।
जानिए कैसे उड़ता हैं
हॉट एयर बैलून गरम हवा और जिस स्थान पर उन्हें उड़ान भरना है वहां पर हवा की दिशा के मुताबिक उड़ते हैं। गुब्बारे के अंदर आग से हवा को गरम किया जाता है। इससे वह बाहर की हवा से हल्का हो जाता है। यह बैलून एक सिंथेटिक गुब्बारा होता है। इसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी रहती है, जिसमें क्रू और यात्री सवार होते हैं। गैस जलाने के लिए बर्नर होता है। इसके अतिरिक्त बैलून में सेफ्टी गियर भी उपलब्ध होते हैं।
इन्हें भी पढ़िए
भीड़ से अलग खबरों हेतू लिंक क्लिक करें.. न्यूज़ ग्रुप से जुड़े।
https://chat.whatsapp.com/BgdDkDkTjQz24T7OoZ5zBH
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
आपको अकारण शरीर में थकान , बाल झड़ना, और मिजाज में कड़वापन है तो आप ‘ थायराइड ‘ के शिकार ….
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
आखिर क्या खाने से गर्भ नहीं ठहरता है , अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के घरेलू उपाय
जामुन एक फायदे अनेक- सेहत को देता है हैरान करने वाले फायदे
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे