विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर दी है। खास बात ये है कि तीन साल तक शतक के सूखे से जूझने वाले कोहली की ये वनडे मैचों में बैक टू बैक सेंचुरी है। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था।
कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक केवल 80 गेंदों पर पूरा किया और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही कोहली ने भारत में वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
सचिन तेंदुलकर ने भारत में 160 वनडे पारियों के बाद 20 शतक लगाए थे तो वहीं कोहली ने मात्र 99 पारियों में ये रिकॉर्ड बराबर कर दिया। इतना ही नहीं कोहली ने घरेलू जमीन पर भी शतक के सूखे को समाप्त कर दिया है क्योंकि उनकी अंतिम घरेलू सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2019 में आई थी।
इसके साथ ही कोहली ने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड में भी अपने और सचिन के रिकॉर्ड की फिर से बराबरी कर ली है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इतने ही शतक लगाए थे। ये किसी बल्लेबाज द्वारा वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। अब कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ भी 9 वनडे शतक लगा दिए हैं।
वनडे में सर्वाधिक शतक की बात करें तो कोहली ने 257 पारियों में 45वां शतक लगाया जबकि सचिन ने 452 पारियों में 49 शतक लगाए थे। कोहली को अपनी ताजा पारी में हालांकि दो बार जीवनदान भी मिला लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा लेते हुए शानदार पारी खेल दी।
कोहली 87 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए। उनको 49वें ओवर में रजीता की गेंद पर कुसल मेंडिस ने लपका। अब कोहली को इस सीरीज में केवल 67 रनों की ओर दरकार है जिसके बाद वे वनडे में सर्वाधिक रन करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में आ जाएंगे।
इन्हें भी पढ़िए
वाराणसी को देखिये आकाश मार्ग से, हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का 17 से 20 जनवरी तक आयोजन
गंगा विलास : जानिए काशी पहुंचे लग्जरी क्रूज की कुछ ख़ास बाते
भीड़ से अलग खबरों हेतू लिंक क्लिक करें.. न्यूज़ ग्रुप से जुड़े।
https://chat.whatsapp.com/BgdDkDkTjQz24T7OoZ5zBH
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
आपको अकारण शरीर में थकान , बाल झड़ना, और मिजाज में कड़वापन है तो आप ‘ थायराइड ‘ के शिकार ….
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
आखिर क्या खाने से गर्भ नहीं ठहरता है , अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के घरेलू उपाय
जामुन एक फायदे अनेक- सेहत को देता है हैरान करने वाले फायदे
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे