द्वि-दिवसीय कार्यशाला ‘Financial Education for Young Citizen’ शुरू

द्वि-दिवसीय कार्यशाला ‘Financial Education for Young Citizen’ शुरू

वसन्त कन्या महाविद्यालय, कमच्छा, वाराणसी में अर्थशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संगठन (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान द्वारा द्वि-दिवसीय कार्यशाला ‘Financial Education for Young Citizen’ विषय पर आयोजित किया गया। कार्यशाला में सेबी द्वारा भेजे गए प्रशिक्षकों द्वारा दो भागों में छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उमा भट्टाचार्या, प्रबन्धक, व0क0म0 ने वित्तीय शिक्षा, बचत संबंधित विषय पर आयोजित इस कार्यशाला द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को छात्राओं के लिए लाभकारी बताया। मुख्य वक्ताओं का स्वागत करते हुए प्रो0 रचना श्रीवास्तव, प्राचार्या, व0क0म0 ने बचत एवं निवेश के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इस कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को वित्तीय समावेश के उद्देश्य एवं महत्त्व की जानकारी प्रदान की गई।

छात्राओं को बहुत ही रोचक ढ़ंग से “Expense Budgeting” के विषय में जानकारी देते हुए व्यय के विविध वर्गीकरणों पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बचत एवं निवेश के सम्बन्ध को बताते हुए बचत करने के तरीको एवं महत्व को छात्राओं से साझा किया गया। जब मुद्रास्फीति बढ़ती है तब मुद्रा का मूल्य गिर जाता है इसके कारण उपभोक्ता को वस्तुओं को क्रय करने हेतु अधिक मात्रा में व्यय करना पड़ता है जिसके कारण उसकी बचत कम हो जाती है अर्थात् मुद्रास्फीति एवं बचत में विपरीत सम्बन्ध होता है ।

निवेश को तीन भागों में विभाजित किया जाता है – अल्पकालीन, मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन निवेश। किसी भी निवेश से मिलने वाले प्रतिफल का आकलन करने के लिए Rule of 72 का उपयोग किया जा सकता है। जिसके तहत् ये आसानी से पता किया जा सकता है कितने साल बाद हमारा निवेश दोगुना हो जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षुकां ने इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से भी छात्राओं को अवगत कराया। कार्यशाला में वित्तीय साइबर क्राइम क्या होता है और उससे बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में आठों सत्रों के दौरान 150 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यशाला के दौरान अर्थशास्त्र विभाग से प्रो॰ इंदु उपाध्याय, डा॰ विजय कुमार, डा॰ रितेश यादव एवं सबा परवीन तथा कार्यालय से वर्षा यादव एवं विशाल प्रजापति उपस्थित रहे।


आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।


इन्हें भी पढ़िए

जानिए क्या योजना हैं आगमन संस्था और ब्रह्म सेना की “काशी को मांस मदिरा से मुक्त” कराने की, अगला अभियान….




” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए

बचे फर्जी वेबसाइट से जो दावा करते हैं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की, ऐसे बनवाये जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

आपको अकारण शरीर में थकान , बाल झड़ना, और मिजाज में कड़वापन है तो आप ‘ थायराइड ‘ के शिकार ….

हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’

आखिर क्या खाने से गर्भ नहीं ठहरता है , अनचाही प्रेगनेंसी रोकने के घरेलू उपाय

जामुन एक फायदे अनेक- सेहत को देता है हैरान करने वाले फायदे

योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन

जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..

जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप


खबर में ” काम की बात “

घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च

महिला सुरक्षा : जानिये क्या है “आंतरिक शिकायत समिति”, क्यों जरूरी है इसका गठन, महिलाओं के लिए कितना होगा कारगर

यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत

जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!