दिल्ली के कंझावला जैसा कांड बेंगलुरू में भी सामने आया है। स्कूटी सवार युवक ने मगदी रोड पर एक शख्स को काफी दूर तक घसीट दिया। पीड़ित का शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो स्कूटर के पीछे फंस गया था, स्कूटी सवार उसे काफी दूर तक घसीटता चला गया। काफी दूर तक घसीटने से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक शख्स स्कूटी के पीछे फंस गया है। स्कूटी सवार उसे काफी दूर तक घसीटते हुए जा रहा है। शख्स स्कूटी रुकवाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने एक न सुनी, अपनी धुन में काफी दूर तक शख्स को घसीटता रहा। बेंगलुरू पुलिस ने स्कूटी सवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले दिल्ली में 20 वर्षीय अंजलि कुमारी को 1 जनवरी को एक मारुति बलेनो ने टक्कर मार दी थी, जब वह अपने स्कूटर पर घर लौट रही थी। कार की चपेट में आने के बाद महिला का पैर कार के नीचे फंस गया और उसे करीब दो घंटे तक 13 किलोमीटर तक घसीटा गया। जिससे लड़की की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनमें से दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे