कोहरे और शीतलहर की गिरफ्त में इस वक्त देश का दिल यानी कि दिल्ली है। नए साल शुरू होते ही दिल्ली पर सर्दी का ऐसा अटैक हुआ है, जितना कि पिछले दस सालों में यहां पर नहीं हुआ था, इस वक्त दिल्ली नैनीताल और मसूरी से भी ज्यादा ठंडी है। आपको बता दें कि आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है, जबकि इसकी तुलना में नैनीताल में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और मसूरी में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आईएमडी का अनुमान है कि 19 जनवरी के बाद से दिल्ली के मौसम में परिवर्तन होगा और तापमान में इजाफा होगा लेकिन तब तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भारी ठंड को झेलना ही पड़ेगा। यहां दिन में धूप नहीं निकलेगी और ठिठुरन बढ़ेगी,उसने इसके पीछे कारण पश्चिमी विक्षोभ का एक्टिव होना बताया है। केवल शीतलहर ही नहीं बल्कि कुछ स्थानों में बारिश भी संभव है। उसने एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, पूर्वोत्तर में हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की है तो वहीं राजस्थान और हरियाणा में पाला पड़ने के आसार हैं।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे