– कॉमन सर्विस सेंटर से 100 से अधिक सेवाएं कराई जाती हैं मुहैया
– पहले चरण में 36 कोटेदारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
वाराणसी। योगी सरकार कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए उन्हे कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ रही है। इसके जरिये वह अपनी दुकानों से राशन बांटने के साथ जाति, आय प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन और बिजली के बिल जमा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हे योगी सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पहले चरण में योजना से 36 कोटेदारों को जोड़ा गया
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अरविंद मौर्या ने बताया कि 36 कोटेदारों को योगी सरकार की ओर से आईडी जनरेट कर दी गई है। इन सभी कोटे धारकों को सीएससी के संचालन के लिए ट्रेनिंग दी जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये 100 से अधिक सेवा मुहैया करायी जाती है, जो ग्रामीण और शहरी जनमानस से जुड़ी हैं। सीएससी प्रबंधक ने बताया कोटेदार योगी सरकार की इस योजना से जुड़कर हर माह पांच से दस हज़ार अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 1354 कोटेदार हैं। पहले चरण में महिलाओं समेत 36 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा, जिससे वे सीएससी की सेवाओं से भली भांति परिचित हो जाएं और इसका संचालन अच्छे से कर सकें। इसके बाद आगे भी अन्य इच्छुक कोटेदारों को योजना से जोड़ा जाएगा।
आप हमें facebook, इंस्टाग्राम और Twitter पर फॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं ।
इन्हें भी पढ़िए
” स्वास्थ्य और आप ” में पढ़िए
हड्डियों में जकड़न और दर्द की न करें अनदेखी, हो सकता है ‘बोन टीबी’
योग से ये हैं 6 फायदे , जो देता है स्वस्थ तन और पुलकित मन
जानिये, किस उम्र में कितना ब्लड शुगर का स्तर होना चाहिए ..
जानिये, अपने स्वभाव के बारे में, आखिर कैसे है आप
खबर में ” काम की बात “
घर रहना हो आराम से तो गूगल पर भूल कर न करे ये सर्च
यदि सरकारी डाक्टर लिख रहा है जेनेरिक दवाईयां की जगह महंगी दवाईयां, तो ऐसे करे शिकायत
जानिए क्या है ई जनगणना , कैसे पूरी होगी ये प्रक्रिया और कैसे आप होंगे